How To Start Agarbatti Business In Hindi : आज के इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही Profitable और हाई डिमांड वाले Business के बारे में बताने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे है Agarbatti Making business की। भारत एक ऐसा देश है जहां पर हर धर्म के लोग रहते है और सभी लोग धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखते है।
कोई भी त्योहार हो भारत के लोग बहुत ही धूमधाम से मनाया करते हैं। भारत में कोई त्योहार हो और ऐसे में पूजा न हो, ये तो हो ही नहीं सकता है। चाहे कोई भी धर्म हो सभी धर्मों में पूजा सामग्री की जरूरत पड़ती ही है। पूजा सामग्री में फ़ूल, माला, चावल, Agarbatti, धूपबत्ती, इत्यादि चाहिए ही होते है।
अगरबत्ती ऐसी सामग्री है जिसकी मांग साल भर बनी रहती है। वहीं त्योहारों की बात करे तो इसकी मांग और भी बढ़ जाती है। सिर्फ भारत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी मांग काफी बढ़ी हुई है। यह ऐसा बिजनेस है जिसको आप कम लागत में शुरू कर सकते है।
और ज्यादा मुनाफ़ा कमा सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसे भारत में बहुत से लोग कर रहे हैं। यह बिजनेस हमेशा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि लोग अगरबत्ती लेना कभी भी बंद नहीं करने वाले है। आज के समय में तो कीटनाशक अगरबत्तीयां भी मार्केट में आने लगा है।
जो मच्छर और कीड़े मकोड़े को भगाने का काम करता है। अभी के समय में Agarbatti Banane Ka Business शुरू करके बहुत से लोग महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। यदि आप भी इस बिजनेस को करते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर साबित होगा।
इसे भी पढ़ें : Pen Making Business : मात्र 25 हजार के निवेश से, Pen बनाकर हर महीने करें 80,000 की कमाई
अगरबत्ती व्यवसाय को शुरू करने के लिए कुछ जरूरी Tips
- इस व्यवसाय को शुरू करने से पहले लगने वाली लागत को पूर्ण रूप से लिख ले।
- संभावित बाजार के बारे में पता कर ले ताकि आप व्यवसाय में आने वाली बाधाओं का पहले ही निवारण कर ले।
- इस व्यवसाय में उपयोग होने वाली सामग्री का इंतजाम भी कर ले।
- आपको इस व्यवसाय में कितने लोग चाहिए यह शुरुआत में निर्धारित कर ले।
- व्यवसाय के लिए जगह, यानिकि आप कहां पर अपने बिजनेस को करना चाहेंगे इसका भी चुनाव कर ले।
- इस व्यवसाय को शुरू करने हेतु जो कानूनी प्रक्रिया हो उसे बिजनेस शुरू करने से पहले पूरा कर ले।
अगरबत्ती के बिजनेस का स्कोप
अगरबत्ती बिजनेस के स्कोप के बारे में बात करें तो यह ऐसा बिजनेस है जिसका मार्केट हमेशा बने रहने वाला है। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है भारत में हर धर्म के लोग रहते है
और सभी लोग त्योहारों, धार्मिक कार्यों में पूजा के लिए अगरबत्ती का उपयोग करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने घरों को सुगंधित करने के लिए अपने घरों में अगरबत्ती जलाते हैं।
ना सिर्फ भारत के लोग बल्कि श्रीलंका, वर्मा और विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के व्यक्ति भी अगरबत्ती का उपयोग करते है। इस कारण इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है। अब आप समझ ही गए होंगे कि इस बिजनेस में कितना स्कोप है।
इसे भी पढ़ें : Vermi Compost Business : केंचुआ खाद का बिजनेस करें शुरू, सालभर में ही कमा लेंगे 20 लाख रुपए
अगरबत्ती बनाने का मटेरियल (कच्चा माल) कहां मिलता है
अगरबत्ती के बिजनेस के लिए कच्छी सामग्री को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनो ही तरीके से खरीद सकते है। आप जानते ही है कि भारत में अगरबत्ती का कितना ज्यादा इस्तेमाल होता है।
किसी भी पूजा, या शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए पूजा करते ही है। इसकी मांग को देखते हुए ही मार्केट में इसका अच्छा खासा बिजनेस चल रहा है। तथा इसकी सामग्री भी आपको अपने आस पास के मार्केट से मिल जायेगा।
अगर आप अगरबत्ती बनाने की सामग्री को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो नीचे साइट के नाम दिए गए है। वहा पर जाकर भी आप ऑनलाइन सामग्री अपने घर में ही मंगवा सकते है।
- Indiamart
- Tradeindia
अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें | How To Start Agarbatti Business In Hindi
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आप 2 स्तरों में शुरू कर सकते है। पहला छोटे स्तर पर और दूसरा बड़े स्तर पर। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए छोटे या बड़े दोनों स्तरों पर Agarbatti Ka Business शुरु कर सकते हैं। यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह के रेजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
लेकिन यदि आप अगरबत्ती के बिजनस को अच्छे बड़े स्तर पर शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अपनी कंपनी का रेजिस्ट्रेशन कराना ही पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Stationery Shop Business Plan : कॉपी पुस्तक की दुकान कैसे शुरू करना है जानिए पूरा प्लान, इन तरीको से बढ़ाए अपनी बिक्री और मुनाफा
अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थान
इस व्यवसाय को आप अगर छोटे तौर पर शुरू करने की सोच रहे है तो घर में 12×12 साइज के छोटे रूम से शुरू कर सकते है, लेकिन अगर आप इसे बड़े तौर पर करने की सोच रहे है तो आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए लगभग 1000 SF तक की जगह की जरुरत पड़ेगी ।
अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय
अगरबत्ती के निर्माण में लगने वाला समय आपके द्वारा उपयोग में लाई गयी मशीन के अनुसार अलग हो सकता है जैसे कि यदि आप ऑटोमेटिक मशीन का उपयोग कर रहे है तो आप 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक का निर्माण कर सकते है।
अगर आप अपने हाथों से अगरबत्ती का निर्माण कर रहे है या करा रहे है तो ऐसे में इसमें लगने वाला समय आपके या फिर आपके कर्मचारी के कार्य करने की क्षमता पर निर्भर करेगा।
अगरबत्ती व्यवसाय को शुरू करने में लगने वाली कुल लागत
अगरबत्ती के बिजनेस को आप 13,000 रूपये की लागत के साथ अपने घर पर भी हाथों से निर्माण कर शुरू कर सकते है, लेकिन अगर आप मशीन लगाकर अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है
तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने में लगभग 4 से 5 लाख रूपये तक की लागत लग सकती है. इसके मैन्युअल मशीन की कीमत 14,000 रूपये तक है, ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 90 हजार रुपये तक है. हाई स्पीड मशीन की कीमत लगभग 1.15 लाख रूपये तक है।
इसे भी पढ़ें : Panipuri Business Plan : सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके डेली कमाए 3000 रुपए से भी ज्यादा
अगरबत्ती बनाने में उपयोग की जाने वाली कच्ची सामग्री
अगरबत्ती बनाने में प्रयोग की जाने वाली कच्ची सामग्रियां, उसकी मात्रा एवम उसके बाजार मूल्य को नीचे बताया गया है जिसे जरुरत के हिसाब से आप इसकी मात्रा को घटा या बढ़ा कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है।
अगरबत्ती कच्चा माल का रेट
- चारकोल डस्ट 1 किलो ग्राम – 13 रुपये।
- जिगात पाउडर 1 किलो ग्राम – 60 रुपये।
- सफ़ेद चिप्स पाउडर 1 किलो ग्राम – 22 रुपये।
- चन्दन पाउडर 1 किलो ग्राम – 35 रुपये।
- बांस स्टिक 1 किलो ग्राम – 116 रुपये।
- परफ्यूम 1 पीस – 400 रुपये।
- डीइपी 1 लीटर – 135 रुपये।
- पेपर बॉक्स 1 दर्जन – 75 रुपये।
- रैपिंग पेपर 1 पैकेट – 35 रूपये।
- कुप्पम डस्ट 1 किलो ग्राम – 85 रुपये।
हाथ से अगरबत्ती बनाने की विधि
बहुत से लोगो का सवाल होता है कि घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस कैसे करें। आज भी जिनके पास मशीन खरीदने के लिए पैसे नहीं है वे अपने हाथो से ही घर पर अगरबत्ती बनाते है।
सामान्य रूप से दो तरह की अगरबत्ती का उत्पादन व्यावसायिक रूप से किया जाता है पहला मसाला अगरबत्ती और दूसरा सुगन्धित अगरबत्ती। इसे बनाने के लिए सामान्यतः अगरबत्ती प्रीमिक्स पाउडर का उपयोग किया जाता है।
यह चारकोल पाउडर, जिगात पाउडर और लकड़ी पाउडर के मिश्रण का बना होता है। सबसे पहले इसका 2 किलो ग्राम मात्रा ले लें। फिर उसमे 1 से डेढ़ लिटर पानी को मिलाकर इसे कड़े रूप में गुथ लेना है। इस गुथे हुए कच्ची सामग्रियों से आप 2 किलो ग्राम तक अगरबत्ती आसानी से प्राप्त कर सकते है।
उसके बाद बांस की पतली स्टिक के ऊपर इसे चिपका दिया जाता है उसके बाद हाथ से इसको रोल किया जाता है। अब इसको सुगन्धित तेल में डुबोकर सूखाने के लिए रख दिया जाता है और उसके बाद इसकी अच्छी तरह से पैकिंग की जाती है।
इसे भी पढ़ें : Wine Shop Business Plan : सरकारी शराब की दुकान कैसे खोलें, लागत, मुनाफा, लाइसेंस A To Z जानकारी
अगरबत्ती को खुशबूदार बनाने की प्रक्रिया
अगर आप अच्छा खुशबूदार अगरबत्ती बनाना चाहते है, तो सुखाने की प्रक्रिया के बाद अगरबत्ती को एक विशेष तरह की सुगंध वाली सामग्री में डुबाकर रखा जाता है. इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध डाईथ्य्ल फ्थालाटे जिसको शॉर्ट में DEP कहा जाता है।
साथ में सुगन्धित परफ्यूम को 4 : 1 के अनुपात में यानी कि 4 लीटर DEP में 1 लीटर परफ्यूम मिलाकर इसमें अगरबत्तियों को डुबोकर सुखाने के लिए रख दिया जाता है उसके बाद इसकी पैकिंग की जाती है।
अगरबत्ती को बनाने में रखने वाली सावधानी
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगरबत्ती को कभी भी धुप में नहीं सुखाना चाहिए, इसे हमेशा छाया में ही सुखाये या सुखाने वाली मशीन का इस्तेमाल करके इसे सुखायें।
इसको सुखाने के लिए सभी अगरबत्ती को अलग अलग करके रखना चाहिए। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो गीले होने की वजह से इनके चिपकने की संभावना बनी रह सकती है।
अगरबत्ती की लंबाई को 8 से लेकर 12 इंच तक रख सकते है। अगरबत्ती को बनाते समय पूरी बांस की स्टिक पर पेस्ट ना लगाए। नीचे की तरफ 1 से 1.5 इंच खाली छोड़े।
इसे भी पढ़ें : Mushroom Farming Business : छोटे जगह से शुरू करें मशरूम की खेती, 10 गुना होगा मुनाफा
अगरबत्ती व्यवसाय के लिए लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन
इस व्यवसाय को आपको बड़े तौर पर शुरू करने से पहले कुछ आवश्यक दस्तावेजी कारवाई कर लेनी चाहिए जिनमे शामिल है।
- सबसे पहले आप ROC में अपने बिजनेस को पंजीकृत करा लें। ऐसा करने से निवेशकों को आपकी कंपनी पर भरोसा रहेगा और साथ ही कागजी करवाई के मामले में आपको इसका लाभ मिलेगा।
- अपने व्यवसाय लाईसेंस के लिए स्थानीय प्राधिकारी के पास जाकर आवेदन दे। और वहाँ से व्यवसाय पैन कार्ड प्राप्त करे। वर्तमान समय का एक बैंक अकाउंट खुलवाए।
- आप अपने व्यापार को एसएसआई यूनिट में पंजीकृत भी करा ले। साथ ही अपने व्यापार के Logo और ब्रांड नेम को पंजीकृत करा ले। ताकि आपकी कंपनी का ब्रांड नेम सुरक्षित रहे।
- अगर आप बड़े स्तर पर अपने व्यवसाय की शुरुआत करने जा रहे है। तो अपने विनिर्माण यूनिट के लिए आपको प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से NOC प्राप्त करना होगा। और फैक्ट्री का लाईसेंस भी जरूर प्राप्त कर लें।
अगरबत्ती बनाने की मशीन | Agarbatti Making Machine
आप बड़े स्तर या फिर छोटे स्तर जिस भी स्तर में अपने व्यवसाय को शुरू करने के बारे में सोच रहे है उसके अनुसार ही मशीनों का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आमतौर पर मार्केट में अगरबत्ती को बनाने वाली मशीन मुख्यताः तीन प्रकार की पाई जाती है जो इस प्रकार है।
Agarbatti Banane Ki Machine
- मैनुअल मशीन
- ऑटोमेटिक या स्वचालित मशीन
- हाई स्पीड ऑटोमेटिक मशीन।
- कच्चे माल को सूखाने वाली मशीन
- कच्चे माल को मिलाने वाली मशीन
इसे भी पढ़ें : Dairy Business Plan : दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर हर महीना कमाए 1.5 लाख रुपए
मैनुअल मशीन
मैनुअल मशीन को ऑपरेट करना बहुत ही आसान होता है यह डबल और सिंगल पैडल दोनों प्रकार की मिलती है। इसकी कीमत भी कम होती है। साथ ही यह बेहतर गुणवत्ता और ज्यादा टिकाऊ होती है।
इस प्रकार के अगरबत्ती बनाने वाले मैनुअल मशीनों की सहायता से उच्च गुणवता के साथ उत्पादन भी बेहतर किया जा सकता है।
ऑटोमैटिक या स्वचालित मशीन
अगर आप बड़े स्तर पर अगरबत्ती का व्यवसाय करना चाहते है, तो अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन को खरीदना आपके लिए सही विकल्प रहेगा। ये मशीन एक अच्छे पैटर्न, डिजाईन और आकारों में उपलब्ध होती है।
जोकि आपकी आवश्यकताओं के अनुसार बाजार में आसानी से मिल जायेगा। ऑटोमेटिक मशीन लेने का फ़ायदा ये है की इस मशीन के सहायता से आप एक मिनट में 150 से 180 अगरबत्ती का उत्पादन कर सकते है।
हाई स्पीड ऑटोमैटिक मशीन
अगर आप इस तरह के मशीन का उपयोग करते है तो आपको कम कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन है। इसके उपयोग से न्यूनतम मजदूरी खर्च पर अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
यह मशीन एक मिनट में 300 से 450 तक अगरबत्ती स्टिक का उत्पादन कर सकता है। इस मशीन में आप अगरबत्ती की लम्बाई को 8 से 12 इंच तक भी रख सकते है।
इसे भी पढ़ें : Coffee Shop Business Plan : कॉफी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें
अगरबत्ती को सुखाने के लिए मशीन
बाजार में अलग-अलग प्रकार के मॉडल के साथ अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन उपलब्ध है। इस मशीन को लगा कर आप 8 घंटे में 160 किलो ग्राम अगरबत्ती को सुखा सकते है जिससे कम समय में आप ज्यादा उत्पादन बढ़ा सकते है।
यह मशीन लगभग 25 हजार रूपये तक मार्केट में मिल जायेगा। लेकिन अगर आप अपने घर से ही अगरबत्ती का उत्पादन कर रहे है तो ऐसे में आप अगरबत्ती को पंखे के नीचे रख कर सुखा सकते है।
अगरबत्ती के पाउडर को मिलाने वाली मशीन
गीली और सुखी दोनों प्रकार के पाउडर का मिश्रण इस मशीन की सहायता से तैयार किया जा सकता है। यह मशीन कई तरह के आकार और उत्पादन क्षमता के अनुसार बाजार में उपलब्ध है। इस मशीन की कुल लागत की बात करे तो लगभग 32,000 रूपये हो सकती है।
अगरबत्ती की पैकेजिंग
किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले कस्टमर उसकी पैकिंग को जरूर देखता है. यदि अगरबत्ती की पैकिंग आपने अच्छी तरह से की है तो यह ग्राहक को पहली ही नज़र में खरीदने के लिए आकर्षित करेगी।
इसलिए इसकी पैकिजिंग पर आपको विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। अगरबत्ती पैकिंग का काम कर लेने के बाद आप इसकी मार्केटिंग अपने आस पास के किसी भी स्टोर में कर सकते है।
अगरबत्ती की पैकिंग, मशीन या हाथ दोनों ही तरीके से की जा सकती है। आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके को अपना सकते है। घरेलु रूप में पहले हाथो से अगरबत्ती की गिनती करके प्लास्टिक के पाउच में भर कर उसके बाद कंपनी का Logo या नाम लगे हुए रंगीन प्लास्टिक या कार्डबोर्ड डब्बे में भरा जाता है।
मशीन के जरिए इसकी पैकिंग ऑटोमेटिक रूप से होती है जिसमे अगरबत्तियों की गिनती एवम प्लास्टिक पाउच में भरने की प्रक्रिया दोनो ही अपने आप होती है।
अगरबत्ती की गिनती करने के लिए मैन्युअल मशीन भी आती है जिसकी मदद से आप सिर्फ अगरबत्ती की गिनती ही कर सकते है बाकि सभी प्रक्रिया हाथों के माध्यम से करनी होती है।
इसे भी पढ़ें : 5 से 6 लाख रुपए में शुरू करे Kapde Ka Business और Profit कमाए लाखो रुपए/महीना
अगरबत्ती बिजनेस में लाभ | Agarbatti Business Profit Margin
वैसे तो इस बिजनेस को आप कम लागत में शुरू करते हैं और इस पर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं जब आप इस बिजनेस के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएं
तो आप अपने बाजार को अच्छी तरह से जरूर समझ ले कि मार्केट में मिलने वाली अगरबत्तीयों के कीमत किस तरह हैं। उसके बाद आप अपनी लागत के हिसाब से अगरबत्ती पर मार्जिन तय करें और बाजार में बेचे।
शुरुआत में कम मार्जिन रखकर ही मार्केट में बेचे जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके अगरबत्ती को खरीद सके। जहां पर कीमत कम होता हैं वहां पर ग्राहक इस चीज का फायदा जरूर उठाते हैं तो ये तरीका आप शुरुआत में अपना सकते हैं।
वैसे तो मार्केट में अगरबत्ती के पैकेट 10 रू, 20 रु, 25 रु ऐसे ही 100 रुपए तक के भी अगरबत्ती मिलते हैं ऐसे में आप अपने अगरबत्ती का दाम कुछ इस तरह तय कर सकते हैं कि आपको भी प्रॉफिट हो और लोगो को मार्केट रेट से ज्यादा महंगा ना लगे।
जब आप अपने घर से ही छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करते है ऐसे में आप अगरबत्ती का उत्पादन करके डेली 1000 से 1500 रुपए आसानी से घर बैठे कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : Fish Farming Business : तालाब में मछली पालन कैसे किया जाता है, जानिए पूरी प्रक्रिया, लागत, मुनाफा।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको How To Start Agarbatti Business In Hindi के बारे में पूरे डिटेल के साथ बताया है। आशा करता हूं ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। और आपको इससे हेल्प मिली होगी।
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें कमेंट में बता सकते है। अपना फीडबैक जरूर दे जिससे की हम इस आर्टिकल में और सुधार ला सके। और आपकी पूरी मदद कर सके।
इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है या हमें सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही महत्वपूर्ण बिजनेस जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब भी कर लें।
FAQ’s : How To Start Agarbatti Business In Hindi
1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है?
यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी की कच्छी सामग्री इस्तेमाल कर रहे है। मशीन का प्रयोग कर रहे है या फिर हाथो से अगरबत्ती बना रहे है। साथ ही अगर वर्कर रखे है तो वर्करों को मजदूरी, इन सभी के आधार पर खर्च अलग अलग आएगा।
अगरबत्ती बनाने के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?
अगरबत्ती व्यवसाय के लिए आपको निम्न लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी।
1. कंपनी पंजीकरण
2. जीएसटी पंजीकरण
3. व्यापार लाइसेंस
4. लघु उद्योग (SSI) पंजीकरण
5. कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) पंजीकरण
6. प्रदूषण प्रमाण पत्र
अगरबत्ती मशीन कहां से खरीदें?
इस मशीन को आप ऑनलाइन और अपने आस पास के बड़े मार्केट से ऑफलाइन भी खरीद सकते है। ऑनलाइन खरीदने के लिए Tradeindia, Indiamart के साइट पर जाकर खरीद सकते है।
अगरबत्ती कौन सी लकड़ी की बनती है?
अगरबत्ती को बनाने के लिए बांस की लकड़ी/स्टिक को प्रयोग में लाया जाता है।
अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत क्या है?
अगरबत्ती बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की मशीन आती है। तथा उनके मूल्य भी उसकी क्षमता और क्वालिटी के हिसाब से अलग अलग है।
अगरबत्ती मशीन की कीमत | Agarbatti Making Machine Price
1. Manual Machine – 12000 से 14000 रू
2. Semi Automatic Machine – 80000 से 90000 रू
3. High Speed Machine – लगभग 1.5 लाख रू।