EMRS Recruitment 2025 : 7267 टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन शुरू, सैलरी 2,09,200 रुपए तक, जल्दी करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

EMRS Recruitment 2025 : Eklavya Model Residential Schools (EMRS) ने साल 2025 के लिए बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 7267 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं। इसमें TGT, Accountant समेत कई Teaching और Non-Teaching पद शामिल हैं।

EMRS Recruitment 2025
EMRS Recruitment 2025

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

इस भर्ती में क्वालिफिकेशन के आधार पर अलग-अलग उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चाहे आप 10वीं, 12वीं पास हों, ग्रेजुएट, B.Ed, B.Com, B.Sc, डिप्लोमा होल्डर या फिर पोस्ट ग्रेजुएट – सभी के लिए इसमें अवसर मौजूद है।

सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर सैलरी पैकेज 18,000 रुपए से लेकर 2,09,200 रुपए तक दिया जाएगा। यानी आपकी योग्यता और पद के अनुसार शानदार वेतनमान मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : RRB Section Controller Recruitment 2025 : रेलवे में जॉब करने का सुनहरा मौका, 368 पदों पर भर्ती शुरू

EMRS Teaching And Non Teaching Recruitment 2025 Overview

  • संगठन का नाम : Eklavya Model Residential Schools (EMRS)
  • भर्ती का नाम : Teaching और Non-Teaching Recruitment 2025
  • कुल पद : 7267
  • पदों के नाम : TGT, Accountant और अन्य Teaching/Non-Teaching पद
  • आवेदन की शुरुआत : 19 सितंबर 2025
  • आवेदन की आखिरी तारीख : 23 अक्टूबर 2025
  • आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
  • आवेदन करने की वेबसाइट : nests.tribal.gov.in
  • शैक्षणिक योग्यता : 10वीं, 12वीं, Graduate, B.Ed, B.Com, B.Sc, Diploma, Post Graduate
  • वेतनमान : 18,000 रुपए से 2,09,200 रुपए तक
  • चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), इंटरव्यू/स्किल टेस्ट (पद अनुसार)

इसे भी पढ़ें : IOCL JE Recruitment 2025 : 1.20 लाख रुपए सैलरी वाली सरकारी नौकरी का आवेदन शुरू, जानिए कैसे होगा चयन?

EMRS Recruitment 2025 Vacancy Details

Post NameTotal
Principal225
PGT Teacher1460
Hostel Warden (Male)346
Jr. Secretariat Assistant (Clerk)228
Accountant61
Female Staff Nurse550
TGT Teacher3962
Hostel Warden (Female)289
Lab Attendant146

इसे भी पढ़ें : SBI Specialist Officers Recruitment 2025 : मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के 122 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1,05,280 रुपए प्रति माह

EMRS Recruitment 2025 Application Fees

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी और पदों के हिसाब से शुल्क तय किया गया है। नीचे पूरी डिटेल देखिए।

सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) उम्मीदवारों के लिए

  • प्रिंसिपल पद पर आवेदन शुल्क : 2500 रुपए
  • TGT और PGT टीचर पदों के लिए शुल्क : 2000 रुपए
  • Non-Teaching पदों के लिए शुल्क : 1500 रुपए

सभी महिला उम्मीदवार, SC, ST और PH श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए

  • सभी पदों पर आवेदन शुल्क : 500 रुपए

फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें : NHPC Non Executive Recruitment 2025 : सुनहरा मौका! जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइज़र सहित 248 पदों पर आवेदन शुरू

EMRS Recruitment 2025 Important Dates

EMRS भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं, तो इन तिथियों को जरूर नोट कर लें।

आवेदनतिथि
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत19 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2025

EMRS Recruitment 2025 Age Limit

EMRS भर्ती 2025 में अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा तय की गई है। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अपनी आयु का ध्यान जरूर रखना चाहिए। साथ ही, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट (Age Relaxation) दी जाएगी।

पद का नामअधिकतम आयु सीमा
प्रिंसिपल (Principal)50 वर्ष
PGT शिक्षक40 वर्ष
TGT शिक्षक35 वर्ष
अकाउंटेंट (Accountant)30 वर्ष
लैब अटेंडेंट (Lab Attendant)30 वर्ष
हॉस्टल वार्डन (Hostel Warden)35 वर्ष
महिला स्टाफ नर्स (Female Staff Nurse)35 वर्ष
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (Jr. Secretariat Assistant)30 वर्ष

इसे भी पढ़ें : IB Security Assistant Motor Transport Recruitment 2025

Educational Qualification

पद का नामआवश्यक योग्यता
प्रिंसिपल (Principal)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (PG) डिग्री और B.Ed
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)संबंधित विषय में PG डिग्री और B.Ed
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)संबंधित विषय में Graduation डिग्री और B.Ed
महिला स्टाफ नर्स (Female Staff Nurse)B.Sc. नर्सिंग
हॉस्टल वार्डन (Hostel Warden)किसी भी विषय में Graduation डिग्री
अकाउंटेंट (Accountant)कॉमर्स (B.Com) में Graduation डिग्री
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (Jr. Secretariat Assistant)12वीं पास
लैब अटेंडेंट (Lab Attendant)10वीं पास और लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा या 12वीं (साइंस स्ट्रीम) पास

इसे भी पढ़ें : RBI Officers Grade B Recruitment 2025 : RBI ग्रेड B ऑफिसर भर्ती शुरू, भत्ता और शुरुआती सैलरी 78,450 रुपए

EMRS Recruitment 2025 Salary

  • प्रिंसिपल (Principal) – 78,800 से 2,09,200 रुपए तक
  • PGT शिक्षक – 47,600 से 1,51,100 रुपए तक
  • TGT शिक्षक – 44,900 से 1,42,400 रुपए तक
  • लाइब्रेरियन (Librarian) – 44,900 से 1,42,400 रुपए तक
  • कला शिक्षक (Art Teacher) – 35,400 से 1,12,400 रुपए तक
  • संगीत शिक्षक (Music Teacher) – 35,400 से 1,12,400 रुपए तक
  • Physical Education Teacher – 35,400 से 1,12,400 रुपए तक
  • अकाउंटेंट (Accountant) – 35,400 से 1,12,400 रुपए तक
  • स्टाफ नर्स (Staff Nurse) – 29,200 से 92,300 रुपए तक
  • हॉस्टल वार्डन (Hostel Warden) – 29,200 से 92,300 रुपए तक
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (Jr. Secretariat Assistant) – 19,900 से 63,200 रुपए तक
  • लैब अटेंडेंट (Lab Attendant) – 18,000 से 56,900 रुपए तक

इसे भी पढ़ें : DSSSB PRT Vacancy 2025 : प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर बंपर भर्ती, जाने वेकेंसी की पूरी डिटेल

Important Links

Official NotificationClick Here
Official Website Click Here
Apply OnlineClick Here

EMRS Recruitment 2025 Apply Online

EMRS भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अधिकारिक नोटिफिकेशन PDF को ध्यान से पढ़ लें। इसमें सभी नियम, योग्यता और शर्तें विस्तार से दी गई हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले, अधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाएं या नीचे दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  2. अब EMRS Teaching & Non-Teaching Online Application Form 2025 को ध्यान से भरें। सभी विवरण सही-सही भरना बहुत जरूरी है।
  3. आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज (Documents) अपलोड करें।
  4. निर्धारित आवेदन शुल्क (Application Fee) का भुगतान ऑनलाइन करें।
  5. अंत में, आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

इसे भी पढ़ें : Railway Apprentice Recruitment 2025 : 3518 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा सीधी भर्ती! आवेदन शुरू

EMRS Recruitment 2025 Selection Process

  • लिखित परीक्षा (Written Exam) – ज्ञान और विषय विशेषज्ञता के लिए।
  • कौशल / प्रायोगिक परीक्षा (Skill/Practical Test) – पद के अनुसार।
  • साक्षात्कार (Interview) – कुछ पदों पर आवश्यक।
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) – सभी प्रमाण पत्र चेक किए जाएंगे।
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Exam) – स्वास्थ्य की जांच।

इसे भी पढ़ें : IBPS RRB Vacancy 2025 : IBPS क्लर्क और पीओ के 13,217 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now