Credit Card Kya Hai? जानिए फायदे, नुकसान और इसका सबसे बड़ा सच!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के डिजिटल युग में जब हर चीज़ स्मार्ट और फास्ट हो गई है। पैसों के लेन-देन में भी काफी बदलाव आ चुका है। लोग अब कैश लेकर घूमना पसंद नहीं करते बल्कि मोबाइल पेमेंट, UPI और क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। इन्हीं विकल्पों में से एक है क्रेडिट कार्ड जिसे कई लोग इस्तेमाल करते हैं।

Credit Card Kya Hai
Credit Card Kya Hai

लेकिन बहुतों को अब भी इसके फायदे और जोखिमों की जानकारी नहीं है। अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि Credit Card Kya Hai और ये कैसे काम करता है इसके फायदे-नुकसान क्या हैं, और क्या ये आपके लिए सही विकल्प है। तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें। यहाँ हम आपको डिटेल के साथ क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी देंगे। तो आप अंत तक जरूर पढ़िए।

इसे भी पढ़ें : Best SIP Plan : 5 साल में खरीदनी है 15 लाख की गाड़ी? जानिए कितने की करनी होगी SIP और कौन-सा फंड है बेहतर!

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? Credit Card Kya Hota Hai

क्रेडिट कार्ड एक ऐसा प्लास्टिक कार्ड होता है जिसे बैंक या कोई फाइनेंशियल संस्था आपको देती है। इसकी मदद से आप किसी भी समय सामान या सर्विस खरीद सकते हैं भले ही आपके खाते में पैसे न हों। असल में ये एक तरह का लोन होता है जो आपको शॉर्ट टाइम के लिए मिलता है। आप जो भी खर्च करते हैं वह आपकी क्रेडिट लिमिट के अंदर होता है और हर महीने एक बिल के रूप में आता है।

आइए उदाहरण से इसे समझते है

मान लीजिए आपके पास 10,000 रुपए की क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड है। आप किसी महीने उसमें से 5,000 रुपए खर्च करते हैं। तो आपको उस 5,000 रुपए का पेमेंट बैंक को वापस करना होगा वह भी कुछ दिनों के भीतर, जिसे ग्रेस पीरियड कहते हैं। अगर आप समय पर पेमेंट कर देते हैं तो कोई ब्याज नहीं लगता। लेकिन अगर देर करते हैं तो भारी ब्याज लग सकता है।

इसे भी पढ़ें : SIP Investment : 1000 रुपए/महीना निवेश करने पर कितने सालों में बनेगा 1 करोड़ रुपये? देखें पूरा कैलकुलेशन

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? Credit Card Kaise Kaam Karta Hai

क्रेडिट कार्ड का कामकाज बहुत सिंपल लेकिन पावरफुल होता है।

  1. क्रेडिट लिमिट सेट होती है – बैंक आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और दूसरे फैक्टर्स को देखकर एक लिमिट तय करता है।
  2. कार्ड से खर्च करें – आप दुकानों, ऑनलाइन वेबसाइट्स या सेवाओं के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं खाते में पैसे ना होने पर भी।
  3. मंथली बिल बनता है – हर महीने आपको एक स्टेटमेंट मिलता है जिसमें बताया जाता है आपने कितना खर्च किया और कितनी पेमेंट करनी है।
  4. ग्रेस पीरियड मिलता है – लगभग 45 से 50 दिन तक का समय मिलता है बिना ब्याज के पेमेंट करने का।
  5. ब्याज और पेनाल्टी – अगर तय समय में भुगतान नहीं किया गया तो बैंक ब्याज वसूलता है और पेनाल्टी भी लगा सकता है।

इसे भी पढ़ें : Super Star Health Insurance : 400 रुपए/महीना प्रीमियम पर पाए 1 करोड़ तक का कवरेज, जाने और भी खास फीचर्स

क्रेडिट कार्ड के प्रकार | Types Of Credit Card

भारत में कई तरह के क्रेडिट कार्ड होते हैं। हर कार्ड की अपनी खासियत होती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में

1. रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Reward Credit Card)

इन कार्ड्स में हर ट्रांजैक्शन पर पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें बाद में रिडीम किया जा सकता है।

2. कैशबैक क्रेडिट कार्ड (Cashback Credit Card)

खर्च पर कुछ प्रतिशत कैशबैक मिलता है जो आपके बिल में एडजस्ट हो जाता है।

3. ट्रैवल क्रेडिट कार्ड (Travel Credit Card)

अक्सर यात्रा करने वालों के लिए फायदेमंद। इसमें एयर माइल्स, होटल डिस्काउंट्स आदि मिलते हैं।

4. फ्यूल क्रेडिट कार्ड (Fuel Credit Card)

पेट्रोल पंप पर खर्च करने पर छूट या रिवॉर्ड्स मिलते हैं।

5. लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड (Lifestyle Credit Card)

शॉपिंग, मूवी, डाइनिंग आदि में एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के लिए होता है।

इसे भी पढ़ें : Mutual Fund Expense Ratio : म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले Expense Ratio ज़रूर चेक करें, वरना पछताना पड़ सकता है!

क्रेडिट कार्ड के फायदे | Credit Card Ke Fayde

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए।

  1. इमरजेंसी में काम आता है – तुरंत पैसे की जरूरत हो तो मददगार साबित होता है।
  2. बिना ब्याज के खर्च – ग्रेस पीरियड में पेमेंट करने पर कोई इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता।
  3. रिवॉर्ड्स और कैशबैक – हर खर्च पर पॉइंट्स या कैशबैक मिलता है।
  4. क्रेडिट स्कोर बेहतर बनता है – समय पर पेमेंट करने से आपका CIBIL स्कोर अच्छा होता है।
  5. ऑनलाइन शॉपिंग में सिक्योरिटी – फर्जी ट्रांजैक्शन में बैंक मदद करता है।

इसे भी पढ़ें : SBI Term Insurance 1 Crore : SBI का 1 करोड़ वाला बीमा प्लान सिर्फ 399/महीना, जाने बीमा की पूरी खासियत

क्रेडिट कार्ड के नुकसान | Credit Card Ke Nuksan

जहां फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं।

  1. उधारी की आदत लग सकती है – ज़रूरत से ज़्यादा खर्च की आदत खराब कर सकती है।
  2. लेट पेमेंट पर भारी ब्याज – समय पर भुगतान न करने पर ब्याज और पेनाल्टी लगती है।
  3. क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है – लगातार लेट पेमेंट से क्रेडिट स्कोर गिर सकता है।
  4. फ्रॉड का खतरा – अगर कार्ड या डिटेल्स चोरी हो जाएं तो नुकसान हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड लेने की शर्तें | Credit Card Kaise Le

क्रेडिट कार्ड हर किसी को नहीं दिया जाता। इसके लिए जरूरी शर्ते पूरा करना जरूरी है।

  • आपकी आय स्थिर हो (Salary या बिज़नेस)
  • आपका CIBIL स्कोर अच्छा हो (700+)
  • आप 21 साल से ऊपर हों
  • आपके पास KYC डॉक्युमेंट्स हों जैसे- पैन, आधार, इनकम प्रूफ आदि।

इसे भी पढ़ें : Rural Postal Life Insurance : पोस्ट ऑफिस दे रहा ग्रामीणों को गारंटीड जीवन बीमा, कम प्रीमियम में ज्यादा फायदा

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे चुकाएं?

क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के कई आसान तरीके हैं आइए जानते है Credit Card Ka Bill Kaise Bhare.

  • नेट बैंकिंग से
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप से
  • ऑटो डेबिट सेट करके
  • NEFT/IMPS से ट्रांसफर करके
  • UPI से पेमेंट करके

ध्यान रखें कि हमेशा मिनिमम अमाउंट नहीं बल्कि पूरा बिल चुकाएं। तभी ब्याज से बचा जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल में सावधानियाँ

  1. OTP और कार्ड डिटेल्स किसी के साथ न शेयर करें
  2. तय समय में पेमेंट करें
  3. हर महीने स्टेटमेंट ध्यान से पढ़ें
  4. सिर्फ उतना खर्च करें जितना चुका सकें
  5. किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सतर्क रहें

इसे भी पढ़ें : Kisan Vikas Patra Online : 9 साल में पैसा दोगुना! जानिए स्कीम का कैसे ले सकते है फायदा

बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?

यह पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है

  • अगर आप शॉपिंग के शौकीन हैं – Cashback या Lifestyle Card
  • अगर आप बहुत यात्रा करते हैं – Travel Card
  • अगर सिर्फ बिल पेमेंट के लिए चाहिए – Basic Card

कुछ लोकप्रिय बैंकों के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड

  • HDFC Regalia Credit Card
  • SBI SimplyClick Credit Card
  • Axis Bank ACE Credit Card
  • ICICI Amazon Pay Card
  • IDFC FIRST Millennia Card

इसे भी पढ़ें : National Savings Certificate Online : पोस्ट ऑफिस में 1000 रुपए से शुरू करें और 5 साल में पाएं दमदार रिटर्न!

Credit Card और Debit Card में अंतर

Credit Card vs Debit Card In Hindi

फीचरडेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड
पैसा कहां से कटता हैआपके खाते सेबैंक की क्रेडिट लिमिट से
ब्याज लगता है?नहींअगर लेट पेमेंट किया तो
उधारी मिलती है?नहींहां
क्रेडिट स्कोर पर असरनहींहां
लिमिटखाते में जितना बैलेंसबैंक द्वारा तय की गई लिमिट

इसे भी पढ़ें : Senior Citizen Saving Scheme : 60 की उम्र के बाद हर तिमाही पाएं गारंटीड इनकम, अभी करें शुरुआत..

Conclusion

अब आप जान चुके हैं कि Credit Card Kya Hai कैसे काम करता है, इसके फायदे, नुकसान और सावधानियां क्या हैं। क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन फाइनेंशियल सुविधा है बशर्ते आप इसे समझदारी से इस्तेमाल करें। अगर आप समय पर भुगतान करते हैं खर्च पर नियंत्रण रखते हैं और सजग रहते हैं।

तो यह न केवल आपकी इमरजेंसी में मदद करेगा बल्कि आपके क्रेडिट स्कोर को भी बेहतर बनाएगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी क्रेडिट कार्ड का सही फायदा उठा सकें।

इसे भी पढ़ें : Post Office Monthly Income Scheme : सिर्फ एक बार निवेश करें और हर महीने कमाए 5550 रुपए

FAQ’s : Credit Card Kya Hai

क्या बिना इनकम के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

अगर आपकी कोई फिक्स इनकम नहीं है तो सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जो आपके फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर मिलता है।

क्या सिर्फ मिनिमम पेमेंट करने से चल जाएगा?

नहीं। मिनिमम पेमेंट करने से ब्याज जारी रहता है और अगला बिल बड़ा बन जाता है।

क्या एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रख सकते हैं?

हां, लेकिन उतने ही कार्ड रखें जितने को आप मैनेज कर सकें।

अगर समय पर पेमेंट न करें तो क्या होगा?

आपके ऊपर लेट फीस, भारी ब्याज लगेगा और CIBIL स्कोर भी खराब होगा।

क्या ऑनलाइन फ्रॉड होने पर पैसा वापस मिलता है?

अगर तुरंत रिपोर्ट करें और बैंक की शर्तों के अनुसार कार्रवाई करें तो आमतौर पर मिल जाता है।

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now