Hardware Shop Business Plan : हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको हार्डवेयर दुकान की जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपने दुकान को अच्छे से चला सके। यदि आपको इस बिजनेस के बारे में कुछ भी नही पता है कि Hardware Ki Dukan Kaise Khole. तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम हार्डवेयर बिजनेस ( Business Hardware ) से संबंधित सारी बाते जानेंगे।
जिसके बाद आप स्वयं का हार्डवेयर दुकान (शॉप) शुरू कर सकेंगे। आज के दौर में लगभग हर व्यक्ति अपना स्वयं का व्यवसाय करना चाहता है। भारत में हार्डवेयर उद्योग बहुत ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक है। भारत एक विकासशील देश है जहां पर बहुत से कंस्ट्रक्शन कार्य होते रहते है जैसे- घर, ऑफिस, बिल्डिंग बनते जा रहे है।
कंस्ट्रक्शन के कार्य में प्लंबिंग, फर्नीचर, इलेक्ट्रीशियन, फेब्रिकेशन, पेंटर ये सभी काम होते है। जिसके लिए हमें बहुत से सामानों की जरूरत होती है। जो कि हार्डवेयर के अंतर्गत आते है। बहुत से लोग हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करके लाखो रुपए कमा रहे है। ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस होने की वजह से लोग इस बिजनेस को शुरू करना पसंद कर रहे है।
जिससे इस बिजनेस में Compitition काफी ज्यादा बढ़ गया है। जगह-जगह पर आपको हार्डवेयर की दुकान देखने को मिल जायेगा। तो व्यापार शुरू करने लिए एक सही लोकेशन का होना एक अहम भूमिका निभाता है। Hardware Business Plan In Hindi के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
इसे भी पढ़ें : Kirana Store Business Plan : किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें?
हार्डवेयर स्टोर क्या है | हार्डवेयर में क्या-क्या सामान आता है |
हार्डवेयर स्टोर में विक्रेता, कंस्ट्रक्शन एवम रिपेयरिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण एवम सामान को बेचता है। इन सामानों में इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, कारपेंटर, फेब्रिकेशन, और पेंटर के कार्य से संबंधित टूल्स और सामान शामिल होते है
जैसे – नल, पानी की टंकी, किल, नट-बोल्ट, ताला-चाबी, पाइप, बिजली का सामान, निर्माण सामग्री, पेंट, हथौड़ा, कुल्हाड़ी, फावड़ा, रस्सी, दरवाजे की कुंडी, कंस्ट्रक्शन छड़, एग्रीकल्चर और बागबानी टूल्स, इत्यादि। इस प्रकार के सामानों को बेचने वाला शॉप Hardware Store कहलाता हैं।
हार्डवेयर स्टोर आइटम्स लिस्ट In Hindi | Hardware Shop Material List In Hindi
अब बात करते है कि हार्डवेयर के अंदर कौन-कौन से प्रोडक्ट आते है या आप किन सामानों को अपने दुकान में बेच सकते है तो यहा पर मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस के अंतर्गत बहुत से हार्डवेयर समान लिस्ट है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। जैसे- Electrician, Painter, Plumber, Carpenter, Fabrication, Agriculture And Gardening से संबंधित सारे सामानों को अपने हार्डवेयर दुकान में बेच सकते है।
इसे भी पढ़ें : How To Start A Restaurant business | अपना खुद का रेस्टोरेंट कैसे शुरू करें
हार्डवेयर समान की लिस्ट नीचे दी गई है जिन्हे आप देख सकते है।
क्र. | हार्डवेयर आइटम लिस्ट |
1. | बिजली फिटिंग के समान |
2. | तार |
3. | पाईप |
4. | हथौड़ा |
5. | नल |
6. | किल |
7. | पानी की टंकी |
8. | नट बोल्ट |
9. | दरवाजा लाकर |
10. | सीढ़ी |
11. | ताला चाबी |
12. | कारपेंटर के समान- फेविकोल, मेजरमेंट टैप, आरी |
13. | खेत एवम गार्डेनिंग के समान |
14. | फावड़ा |
15. | कुदाल |
16. | रस्सी |
17. | पाना और प्लास |
18. | सभी प्रकार के पेंट |
19. | कंस्ट्रक्शन निर्माण की सामग्री |
20. | घरेलू औजार |
21. | प्लास्टिक |
22. | जाली |
23. | छड़ |
24. | ब्रश |
25. | सफाई के घरेलू सामान |
इसे भी पढ़ें : How To Start Agarbatti Business In Hindi : मात्र 13000 रुपए लगाकर घर से शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई
हार्डवेयर बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट | Hardware Business Investment
किसी भी बिजनेस में कितनी लागत लगेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है या फिर बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है। यदि आप छोटे स्तर पर हार्डवेयर स्टोर खोलते है तो इसमें कम इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी। लेकिन यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो इसके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी।
इसके अलावा भी अन्य खर्चे होते है जैसे- बिजली का खर्चा, दुकान का किराया, वर्करों की सैलरी, इत्यादि। शुरुवात में आपका दुकान नया होने के कारण उसमे कम ग्राहक आयेंगे लेकिन आपको इसमें होने वाले सभी खर्चों का बजट पहले से ही बनाकर चलना है। इससे फायदा यह होगा कि जब आपका दुकान अच्छा चलने लग जायेगा तो कुल प्रॉफिट में से अन्य खर्चों को निकल देने पर भी आपकी अच्छी कमाई होगी।
इसे भी पढ़ें : Pen Making Business : मात्र 25 हजार के निवेश से, Pen बनाकर हर महीने करें 80,000 की कमाई
छोटे स्तर पर इन्वेस्टमेंट
- प्रोडक्ट में इन्वेस्टमेंट – 2 से 3 लाख रुपए,
- फर्नीचर बनवाने का खर्चा – लगभग 1.5 लाख रुपए
- अन्य खर्चा – 50 हजार रुपए ( दुकान किराया, बिजली खर्चा, वर्कर सैलरी )
- कुल खर्चा – लगभग 5 से 6 लाख रुपए
बड़े स्तर पर इन्वेस्टमेंट
- प्रोडक्ट में इन्वेस्टमेंट – 5 से 6 लाख रुपए
- फर्नीचर बनवाने का खर्चा – लगभग 2 लाख रुपए तक
- अन्य खर्चा – 60 से 70 हजार रुपए
- कुल खर्चा – लगभग 8 से 9 लाख रुपए
हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले | Hardware Ki Dukan Kaise Khole
How To Start A Hardware Business : हार्डवेयर का दुकान खोलने के लिए आपको बहुत सी बातो को ध्यान रखने की जरूरत होगी। बिजनेस शुरू करना बड़ी बात नहीं होती है। इसमें अहम बात तो यह होती है कि बिजनेस को शुरू करने के बाद उसे सही तरीके से चला पाना। पर उस बिजनेस को सही तरीके से चला पाना और उसका विस्तार कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें : Vermi Compost Business : केंचुआ खाद का बिजनेस करें शुरू, सालभर में ही कमा लेंगे 20 लाख रुपए
इसलिए बहुत से लोगो को बिजनेस शुरू करने के कुछ महीनो या समय बाद ही अपने बिजनेस को बंद करने की नौबत आ जाती है। यह समस्या इसलिए आती है क्योंकि व्यक्ति को अपने बिजनेस से संबंधित पूरी जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से उसे काफी नुकसान झेलना पड़ जाता है। यहां पर आपको जिन-जिन बातो को ध्यान रखना है उसे हम एक-एक करके समझ लेते है।
1. हार्डवेयर दुकान के लिए मार्केट रिसर्च और स्थान का चयन करना
किसी भी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है। तभी आप अपने बिजनेस के लिए सही जगह का चुनाव कर पाते है। आप जिस भी स्थान पर अपना दुकान खोलना चाह रहे है। उस स्थान के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए।
जैसे- आपके चुने हुवे स्थान के आस पास आपके कितने Competitor मौजूद है। वहा के एरिया में लोग किस प्रकार के सामानों को ज्यादा खरीदना पसंद करते है। इसका पता लगाए। आप उसी अनुसार अपने दुकान में सामानों को रखे। क्योंकि अलग-अलग जगह में लोगो की मांग भी अलग-अलग होती है।
इसे भी पढ़ें : How To Start Tiffin Service Business | मात्र 5 से 10 हजार रुपए के Invest से शुरू करे खुद का टिफिन सर्विस सेंटर
आपको अपने दुकान के लिए ऐसी जगह को चुनना होगा जहा पर हमेशा भीड़-भाड़ बना रहता हो या फिर मार्केट के पास दुकान खोलना आपके लिए बेहतर होगा। मार्केट एरिया में होने की वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग आपके दुकान में सामान खरीदने आएंगे।
अगर आप किसी ऐसी जगह पर दुकान खोल लेते है जहा पर ज्यादा भीड़ ना रहता हो। तथा मार्केट एरिया से दूर हो। वहा के लोगो द्वारा ज्यादातर हार्डवेयर का सामान ना लिया जाता हो तो इससे आपको केवल नुकसान ही होगा।
2. दुकान और गोडाउन का साइज कितना होना चाहिए
हार्डवेयर का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक दुकान और एक गोडाउन होना चाहिए। यदि आपके पास पहले से ही दुकान और गोडाउन है। तो इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही होगी। लेकिन यदि दुकान और गोडाउन किराए पर लेते है तो इसमें आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होगी। शॉप की बात करे तो आपके पास 200 SF से 300 SF की दुकान होनी चाहिए जहा पर आप अपने कस्टमर को हैंडल करेंगे और अपने प्रोडक्ट को दिखाएंगे।
इसे भी पढ़ें : How To Start A Pickle Business In Hindi : कैसे आप अपने घर से ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते है, जानिए पूरी जानकारी
और गोडाउन की बात करे तो इसमें भी 200 से 300 SF का एक गोडाउन होना चाहिए। जहां पर आप अपने स्टॉक के सामानों को रखेंगे। दोनो को मिलाकर 500 से 600 SF की जगह आपके पास होनी चाहिए। उसके बाद आप हार्डवेयर का बिजनेस शुरू कर सकते है। और अच्छी खासी कमाई इस बिजनेस के अंदर कर सकते है। यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो 200 से 300 SF की जगह पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है।
3. दुकान के नाम का चयन
दुकान का नाम रखते समय बहुत से लोग जल्दबाजी करते है। और अपने दुकान के लिए बिना सोचे समझे कुछ भी नाम रख लेते है। आपको ऐसा बिल्कुल भी नही करना है। आपको अपने दुकान के लिए अच्छी तरह से सोच समझकर नाम रखना होगा। ऐसा नाम रखने की कोशिश करे जिससे आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके कि आप किस चीज का बिजनेस करते है।
अपने दुकान का नाम ज्यादा लंबा ना रखे। 1 या 2 शब्दो वाला नाम रखने की कोशिश करे। जिससे लोग आपके दुकान का नाम याद रख सके। जब आपका बिजनेस अच्छा खासा चलने लग जाए तब आप अपने बिजनेस को ब्रांड बनाने के लिए दुकान के नाम को रजिस्टर कराने की जरूरत होगी। अपने दुकान के नाम को रजिस्टर कराने के लिए जरूरी है कि वह नाम किसी अन्य व्यक्ति द्वारा पहले से ही रजिस्टर ना किया गया हो। ऐसे में आप उस नाम को रजिस्टर नही करा पाएंगे। इसलिए आप दुकान का नाम सोच समझकर ही रखे।
इसे भी पढ़ें : Paper Bag Making Business In Hindi – पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?
4. वर्कर का चयन
वर्कर आप अपनी इच्छानुसार रख सकते है। अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इसे आप अकेले ही संभाल सकते है। लेकिन जैसे-जैसे बिजनेस ग्रो करेगा उस समय बहुत से ग्राहकों को हैंडल करने के लिए वर्कर रखने की आवश्यकता होगी।
यदि शुरुवात से ही बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते है तो बिजनेस के काम का लोड देखते हुए शुरुवात से ही वर्कर रख सकते है।
5. बिजनेस वर्क के लिए व्हीकल रखना
हार्डवेयर के बिजनेस में एक पिकअप गाड़ी की भी जरूरत होती है। जिसका उपयोग कस्टमर या कांट्रेक्टर/बिल्डर द्वारा बड़ी मात्रा में ऑर्डर किए गए सामानों को डिलीवर करने के लिए किया जाता है। यदि आपके पास पहले से ही गाड़ी है तो उसे अपने बिजनेस के लिए उपयोग में ला सकते है। अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो आप किराए में भी गाड़ी लेकर अपने बिजनेस का काम कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Papad Making Business : कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है ये बिजनेस, ऐसे करें शुरू
बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
आप जिस जगह पर भी अपना बिजनेस शुरू करना चाह रहे है वहा के स्थानीय नगर पालिका से दुकान शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इसके साथ ही अपने दुकान को भारतीय दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की भी आवश्यकता होगी। अगर आपको नहीं पता है कि लाइसेंस लेने की प्रक्रिया क्या है तो इसके लिए आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद भी ले सकते है। अपने दुकान का रजिस्ट्रेशन नंबर और GST नंबर दोनो ही आपके पास होने चाहिए।
GST रजिस्ट्रेशन के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट
GST नंबर बनवाने के लिए आपके पास पर्सनल डॉक्यूमेंट होने चाहिए। यदि आपके पास ये डॉक्यूमेंट नही है तो इसे जल्दी से बना ले। तो चलिए जान लेते है कि जीएसटी नंबर बनवाने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
- ID Proof – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड
- Address proof – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट पासबुक के साथ
- फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
- यदि दुकान आपका स्वयं का है तो उससे संबंधित रजिस्ट्री के पेपर लगेगा
- यदि आपने दुकान किराए पर लिया है तो दुकान मालिक के स्वामित्व दस्तावेज और किराए के दुकान का एग्रीमेंट पेपर लगेगा। यदि दुकान आपके रिश्तेदार का है तो उनकी सहमति पत्र भी लग सकता है।
- बिजनेस के लिए गोडाउन लेते है तो उससे संबंधित डॉक्यूमेंट
इसे भी पढ़ें : Tea Shop Business Plan – चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, जानिए पूरे डिटेल में
व्यापार बीमा कराना | Business Insurance
हार्डवेयर के दुकान को शुरू करने से पहले आप अपने दुकान का इंश्योरेंस भी जरूर करवा ले। किसी कारण वश अगर दुकान में आग लग जाता है या प्राकृतिक आपदा जैसे- भूकंप, बाढ़, तूफान की वजह से आपके बिजनेस को किसी प्रकार का नुकसान/हानि होता है तो बिजनेस इंश्योरेंस पॉलिसी इस नुकसान की भरपाई पॉलिसीधारक को करता है।
बिजनेस का इंश्योरेंस कराना कानूनी रूप से जरूरी नहीं है लेकिन अपने बिजनेस को वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए। मार्केट में बहुत सी ऐसी बीमा कंपनिया है जो व्यापार बीमा करती है। आप अपने दुकान का बीमा कराने से पहले 4-5 बीमा कंपनियों के बारे में पता कर ले और उनमें से कौन सी कंपनी अच्छा बीमा क्लेम दे रही है जानने के बाद उस कंपनी से अपने व्यापार का बीमा करा ले।
हार्डवेयर का सामान कहा से खरीदे
अब बात करते है कि हमे अपने दुकान के लिए हार्डवेयर का सामान कहा से खरीदना होगा। इन सामानों को आप 2 जगह से खरीद सकते है। पहला यह कि भारत के बड़े-बड़े शहरों के हार्डवेयर होलसेल मार्केट जैसे- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, से होलसेल का सामान बहुत ही सस्ते रेट में थोक में माल खरीद सकते है। और अपने दुकान में इन सामानों को बेच सकते है। दिल्ली हार्डवेयर होलसेल मार्केट की बात करे तो सदर बाजार, चांदनी चौक होलसेल मार्केट के लिए फेमस जगह है।
इसे भी पढ़ें : शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस, हर महीने होगी दमदार कमाई
होलसेल मार्केट में किसी एक थोक विक्रेता से समान खरीदने से पहले आप 4 से 5 थोक विक्रेता से जरूर मिले। इनमे से जो भी विक्रेता आपको सस्ते दामों में समान बेचता है। उससे आप समान खरीद ले। किसी एक ही थोक विक्रेता पर निर्भर ना रहें। समय-समय पर अन्य विक्रेताओं से भी सामान खरीदते रहे । इससे आपको कौन सा विक्रेता किन-किन सामानों को सस्ते में देता है। उसका पता चल जायेगा।
यदि आप होलसेल मार्केट से समान नहीं खरीदना चाहते है तो आप सीधे ही फैक्ट्री से भी संपर्क करके सामान खरीद सकते है। जो हार्डवेयर सामानों का निर्माण करते है। बहुत सी कंपनिया है जो हार्डवेयर के सामानों का प्रोडक्शन करती है।
dir.indiamart.com/ लिंक पर जाकर आप बहुत से हार्डवेयर सामानों के विक्रेताओं से संपर्क कर सकते है। और उनसे हार्डवेयर आइटम भी खरीद सकते है।
इसे भी पढ़ें : Soap Making Business In Hindi | साबुन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
हार्डवेयर दुकान में प्रॉफिट | Hardware Business Profit Margin
इस बिजनेस को करके आप 50% से 60% तक प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है। या फिर इससे ज्यादा का भी प्रॉफिट कमा सकते है। हार्डवेयर में बहुत तरह के समान आते है। जिसमे से कुछ ब्रांडेड भी होते है और कुछ बिना ब्रांड वाले भी होते है। दोनो में ही प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग होता है।
ब्रांडेड प्रोडक्ट में प्रॉफिट मार्जिन कंपनी द्वारा तय होता है। लेकिन बिना ब्रांड वाले समान में ज्यादातर प्राइस नहीं लिखा होता है। जिसकी वजह से आप इन सामानों पर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। पर ब्रांड समान तो ब्रांड ही होता है। जिसे हर कोई लेना चाहता है। इसलिए आप अपने दुकान में ब्रांड और बिना ब्रांड वाले समान दोनो ही रखे।
इसे भी पढ़ें : बिना इन्वेस्टमेंट घर बैठे करें तगड़ी कमाई! 10 सबसे आसान Work from Home Jobs
हार्डवेयर दुकान खोलने के बाद इसकी मार्केटिंग कैसे करे ।
दुकान शुरू करने के बाद इसकी मार्केटिंग करना जरुरी हो जाता है। क्योंकि जब नया बिजनेस स्टार्ट करते है तो उस समय बहुत ही कम ग्राहक दुकानों में आते है। जब लोगो को आपके बिजनेस के बारे में पता ही नही होगा कि आपने किस चीज का बिजनेस शुरू किया है और कहा पर शुरू किया है तो वे आपके दुकान में कैसे आयेंगे।
आपके दुकान में अच्छे खासे ग्राहक आ सके इसके लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी। जब आपका दुकान रनिंग पकड़ लेगा और दुकान में अच्छे खासे ग्राहक आने लगेंगे उसके बाद आपको मार्केटिंग/प्रचार करने की जरूरत नही पड़ेगी। क्योंकि उस समय ग्राहक स्वयं ही आपके दुकान में आने लगेंगे।
अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप विभिन्न तरीकों को उपयोग में ला सकते है।
इसे भी पढ़ें : Paper Cup Business 2025 : छोड़ो दूसरो की नौकरी करना, शुरू करो ये बिजनेस, हर महीने करेंगे 75000 से ज्यादा की कमाई
1. अखबार
अपने व्यापार का प्रचार करने के लिए लोकल अखबार एक अच्छा माध्यम है। जिसमे आप अपने बिजनेस का विज्ञापन देकर लोगो को व्यापार के बारे में बता सकते है। या फिर बिजनेस विज्ञापन का पैंफलेट बनवाकर अपने लोकल एरिया/शहर में बटवा सकते है
2. Google Map
Google Map की सहायता से मार्केटिंग/प्रचार करने के लिए आपको गूगल मैप में अपने हार्डवेयर बिजनेस को add करना होगा। यदि आपको add करना नही आता है तो किसी जानकार व्यक्ति की मदद भी ले सकते है। इससे फायदा यह होगा कि जब कोई व्यक्ति आपके लोकल एरिया में गूगल मैप की सहायता से हार्डवेयर की दुकान को खोजने के लिए हार्डवेयर शॉप या हार्डवेयर शॉप नियर में (Hardware Shops Near Me ) लिखकर सर्च करेगा तो जिस-जिस जगह पर भी हार्डवेयर दुकान होगी। मैप में उन सभी दुकानों का लोकेशन दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें : Jan Seva Kendra Kaise Khole : CSC सेंटर कैसे शुरू करें, जाने निवेश, लाभ, और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
3. सोशल मीडिया
सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने लोकल एरिया को टारगेट करके बिजनेस का विज्ञापन दे सकते है। इसके लिए पहले आपको सोशल मीडिया प्लेटफार्म में बिजनेस से संबंधित अकाउंट बनाना होगा। जैसे-फेसबुक, WhatsApp, instagram.
4. लोकल चैनल
लोकल t.v. चैनल भी प्रचार करने के लिए बहुत ही अच्छा माध्यम है। आपके एरिया के लोकल चैनल वालों से संपर्क करके अपने व्यापार का विज्ञापन उसमे दे सकते है। इससे आपके लोकल एरिया में बहुत से ग्राहकों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सकेगा।
5. विजिटिंग कार्ड
मार्केटिंग करने के लिए अपने बिजनेस का विजिटिंग कार्ड जरूर बनवाए। आप जिस नए व्यक्ति से मिले उनसे अच्छी पहचान बनाए उन्हे अपने बिजनेस के बारे में बताए और उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड जरूर दे। इसके साथ ही उनको अपने जान पहचान वालो को भी बताने के लिए कहे।
इसे भी पढ़ें : Panipuri Business Plan : सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके डेली कमाए 3000 रुपए से भी ज्यादा
Summary
इस आर्टिकल में हमने Hardware Shop Business Plan से संबंधित जानकारी आपके साथ शेयर किया है। आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और आपको अपने हार्डवेयर के बिजनेस को शुरू करने में काफी मदद मिली होगी। यदि आपका कोई सवाल है या फिर हमें किसी भी तरह का सुझाव देना चाहते है। तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।
इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करे जिससे और भी जरूरतमंद लोगों को यह जानकारी प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें : Wine Shop Business Plan : सरकारी शराब की दुकान कैसे खोलें, लागत, मुनाफा, लाइसेंस A To Z जानकारी
FAQ : Hardware Shop Business Plan
1. हार्डवेयर से पैसे कैसे कमाए ?
हार्डवेयर बिजनेस/शॉप से अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए हार्डवेयर होलसेल मार्केट से समान खरीदे । यहां पर आपको बहुत ही सस्ते में समान मिल जाता है। जिस पर बहुत अच्छा प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर सकते है। यदि आपको और ज्यादा प्रॉफिट चाहिए तो आप सीधे ही हार्डवेयर सामानों का प्रोडक्शन करने वाले फैक्ट्री से सामान खरीद सकते है। यहां पर होलसेल से भी कम रेट में सामान मिल जाता है। और आपका प्रॉफिट बढ़ जाता है।
2. भारत में हार्डवेयर की दुकान शुरू करने के लिए कितना निवेश चाहिए ?
बिजनेस के लिए निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपना बिजनेस किस स्तर पर शुरू करना चाहते है। यदि छोटे स्तर पर हार्डवेयर की दुकान शुरू करते है तो इसमें लगभग 5 से 6 लाख रुपए का खर्चा लग सकता है। और बड़े स्तर पर हार्डवेयर की दुकान शुरू करने के लिए लगभग 8 से 9 लाख रुपए का खर्चा लग सकता है।
3. हार्डवेयर की दुकान कैसे शुरू करे ?
हार्डवेयर की दुकान खोलने की प्रक्रिया
1. बिजनेस प्लान बनाना
2. मार्केट रिसर्च
3. जगह का चयन
4. होलसेल मार्केट से सामान लेना
5. आवश्यक लाइसेंस बनवाना और रजिस्ट्रेशन करवाना
6. दुकान के नाम का चयन
4. नई दुकान कैसे चलाएं ?
1. अपने competitor पर नजर रखे और उनसे बेहतर काम करने की कोशिश करे
2. अपने बिजनेस का मार्केटिंग/प्रचार करे।
3. नए बिजनेस के शुरुवाती समय में ग्राहकों को अपने आस पास के competitor से थोड़े कम रेट सामान बेचे। जिससे आपके ग्राहक बन सके।
4. दुकान के सामानों का सजावट और दुकान का लुक अट्रैक्टिव रखे।
5. समय समय पर ग्राहकों को ऑफर देते रहे।