केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare, जानिए SEO Tips

क्या आप अपने Video को यूट्यूब पर Rank नही करा पा रहे है। साथ ही आपकी विडियोज पर व्यूज भी कम आ रहे है। अगर आप चाहते है कि आपकी वीडियो पर अच्छे Views आए और आपका वीडियो भी यूट्यूब पर rank करे। तो यहां पर हमने Youtube SEO Kya Hai और Youtube SEO Kaise Kare इस बारे में विस्तार से बताया है।

Youtube SEO Kaise Kare
Youtube Video SEO
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि जब आप मेहनत करके एक क्वालिटी कंटेंट वीडियो बनाते है। और उसे यूट्यूब पर पब्लिश कर देते है। लेकिन बाद में पता चलता है कि आपके वीडियो पर Views नहीं आ रहे है। या फिर 4-5 ही व्यूज आ रहे हैं। ये सब देखकर आप Demotivate हो जाते हैं और वीडियो बनाना छोड़ देते हैं।

यह समस्या वीडियो के SEO ना होने की वजह से आती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि SEO क्या होता है। अपने वीडियो की SEO कैसे करे और वीडियो को Rank कैसे कराए।

Youtube Seo kaise kare जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने वीडियो का SEO आसानी से कर पाएंगे और अपनी वीडियो को Rank भी करा सकेंगे।

Youtube SEO क्या है | YouTube SEO Kya Hai

SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization यानि कि सर्च इंजन के हिसाब से अपने कंटेंट ( Image, Youtube Channel, Playlist, Meta Data और Video ) को ऑप्टिमाइज करना। ताकि सर्च इंजन आसानी से आपके कंटेंट को खोज सकें और सर्च रिजल्ट में Rank करा सके। इस प्रक्रिया को ही Search Engine Optimization (SEO) कहा जाता है।

Youtube SEO Kaise Kare
Youtube SEO

अब बात करें Video SEO कि तो Video SEO का मतलब है अपने वीडियो को सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज करना जिससे आपकी वीडियो यूट्यूब सर्च रिजल्ट में टॉप रैंक पर दिखाई दे और वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक या व्यूज आ सके।

SEO वह तकनीक है जिससे वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक आता है। यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में वीडियो किस पोजीशन पर रैंकिंग करेगा यह आपके वीडियो की Quality, Video SEO , और यूट्यूब के Algorithm पर निर्भर करता है ।

आप को बता दे कि सभी सर्च इंजन का अपना – अपना एल्गोरिथम होता है। और किसी भी सर्च इंजन का एल्गोरिथम हमेशा एक समान नहीं रहता है बल्कि इसमें समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। और बदलते एल्गोरिथम के अनुसार ही वीडियो को ऑप्टिमाइज किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : अपने यूट्यूब चैनल को Free में प्रमोट कैसे करें?

Youtube Video SEO के प्रकार

यूट्यूब पर वीडियो को 3 प्रकार से SEO कर सकते है।

  1. White Hat SEO
  2. Black Hat SEO
  3. Grey Hat SEO

1. White Hat SEO

Youtube पर वीडियो SEO करने का यह सही तरीका होता है। इस तरीके से किए जाने वाले SEO यूट्यूब के सभी नियमों का पालन करते है। इसलिए SEO करने का यह तरीका SEO Friendly माना जाता है। इसमें किसी भी तरह के Clickbait का सहारा नहीं लिया जाता है।

वीडियो में जो भी कंटेंट होता है उसी से रिलेटेड टाइटल, थंबनेल, और टैग का प्रयोग किया जाता है। साथ ही वीडियो पर आने वाले Views भी ओरिजनल होते है। यह तरीका थोड़ा धीमा जरूर होता है पर आपको लंबे समय तक इसका फायदा मिलता रहता है।

2. Black Hat SEO

Video SEO करने का यह गलत तरीका है क्योंकि इसके लिए जिन तरीको का इस्तेमाल किया जाता है वह यूट्यूब के Guidelines के खिलाफ होते है और SEO Friendly भी नहीं होते है। इस तरीके से वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views लाने के लिए Clickbait का सहारा लिया जाता है। वीडियो के कंटेंट का टाइटल, थंबनेल, और टैग से कोई संबंध नहीं होता है।

यानिकि वीडियो में जो कंटेंट होता है उसी से संबंधित टाइटल, थंबनेल और टैग का इस्तेमाल नही किया जाता है। ज्यादा व्यूज मिले इसलिए थंबनेल में कुछ और ही दर्शाया जाता है। हालाकि यह तरीका Views लाने में काफी फास्ट काम करता है पर यूट्यूब की नजर में गलत है। पकड़े जाने पर वीडियो ब्लॉक हो जाता है और चैनल हमेशा के लिए यूट्यूब से हट जाता है।

3. Grey Hat SEO

Video SEO करने का यह तरीका White Hat और Black Hat SEO का मिश्रित रूप होता है। SEO करने के लिए सही और गलत दोनो ही तरीको का इस्तेमाल किया जाता है। Grey Hat SEO में टाइटल, टैग, और थंबनेल का कॉम्बिनेशन बनाकर ज्यादा Views प्राप्त किए जा सकते है।

लेकिन इस पर काम करने के लिए सावधानी बरतनी पड़ती है पकड़े जाने का डर हमेशा लगा रहता है क्योंकि इस तरीके में सही और गलत दोनो ही शामिल होते है इसलिए गलत और सही दोनो को Balance बनाकर चलना पड़ता है।

इस SEO को करने से पहले इसकी पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि पकड़े जाने पर वीडियो को ब्लॉक कर दिया जाता है तथा चैनल को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें : यूट्यूब में स्पॉन्सरशिप पाने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए?

Youtube Video के लिए SEO करना क्यों जरूरी है ?

SEO क्या है जानने के बाद ये जानना भी जरूरी है कि आखिर वीडियो के लिए SEO करना इतना जरूरी क्यों होता है। चलिए जान लेते है।

  • Video की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए SEO करना जरूरी है।
  • लोग आपकी वीडियो को आसानी से यूट्यूब पर Search कर पाए ।
  • इससे आपके चैनल की अथॉरिटी सर्च इंजन में बढ़ जाती है।
  • ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक लाने के लिए ।
  • Video को ऑप्टिमाइज करने के लिए ।
  • वीडियो को टॉप rank दिलाने के लिए seo जरूरी है।
  • Seo करने से यूट्यूब खुद आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास वीडियो देखने के लिए सजेस्ट करेगा।

Youtube SEO Kaise Kare ? यूट्यूब SEO कैसे करे ?

यूट्यूब पर वीडियो को Rank कराने के लिए वीडियो के Title, Discription, Hashtag, Thumbnail, और Keyword का अहम रोल होता हैं। अगर आपने इन सभी Fact को अपने वीडियो में सही तरीके से और Proper Optimize किया है तो आपका वीडियो यूट्यूब पर रैंक जरूर करेगा।

आइए इन सभी फैक्ट को विस्तार से समझते हैं जो आपके Youtube SEO के लिए जरूरी है।

Keyword क्या होता है ?

कीवर्ड वह शब्द होता है जिसे हम सर्च इंजन में जैसे Google और Youtube में सर्च करते हैं जैसे कि आपको Youtube SEO के बारे में जानकारी चाहिए तो आप सर्च इंजन में Youtube Seo For Beginners या Youtube SEO In Hindi लिखकर सर्च करेंगे तो इन्हीं शब्दों को ही keyword कहते हैं।

जिस कीवर्ड पर हम कंटेंट बनाते है वह Focus Keyword के नाम से भी जाना जाता है। फोकस कीवर्ड किसी भी टॉपिक का मेन कीवर्ड या शब्द होता है। जब हमे किसी टॉपिक की जानकारी चाहिए होती है तो हम टॉपिक से Related कोई शब्द लिखकर Google या Youtube में सर्च करते है। और जानकारी से भरी लिस्ट हमारे सामने आ जाती है।

जैसे कि आप पनीर की सब्जी बनाना चाहते है। मान लिया जाय कि आपको पनीर की सब्जी बनानी नही आती है। तो आप ऐसा क्या लिख कर गूगल या यूट्यूब में सर्च करेंगे कि सब्जी बनाने की रेसिपी पता चल जाए।

उदाहरण के तौर पर Paneer Recipe In Hindi या Paneer Ki Sabji ये सभी कीवर्ड का यूज करके आप अपने पनीर की सब्जी से रिलेटेड जानकारी या वीडियो प्राप्त कर लेते है। अब आप समझ ही गए होंगे कि Focus Keyword क्या होता है ।

इसे भी पढ़ें : YouTube Channel Ideas : बेस्ट और ट्रेंडिंग यूट्यूब चैनल आइडियाज

Focus keyword का उपयोग किन-किन जगहों पर करे ?

focus keyword को टाइटल के सुरूवात में, डिस्क्रिप्शन में 6-7 जगहों पर, टैग में , थंबनेल में, साथ ही वीडियो में भी फोकस कीवर्ड को यूज करना चाहिए। अपने वीडियो में फोकस कीवर्ड के अलावा सहायक कीवर्ड का यूज करना भी आवश्यक होता है। मेन कीवर्ड को छोड़कर बाकी सभी कीवर्ड सहायक कीवर्ड कहलाते है। क्योंकि फोकस कीवर्ड केवल एक ही होता है। जो वीडियो का मेन कीवर्ड होता है।

Types Of Keyword

कीवर्ड साधारण तौर पर दो प्रकार के होते हैं पहला Short Tail Keyword और दूसरा Long Tail Keyword । तो चलिए जान लेते है इन दोनो कीवर्ड के बारे में, आखिर इनमे क्या अंतर होता है और इनके क्या महत्व होते है।

1.) Short Tail Keyword : शॉर्ट टेल कीवर्ड ऐसे कीवर्ड होते है जिसमे 1, 2 या 3 शब्द शामिल होते है। कीवर्ड के छोटे होने की वजह से इन कीवर्ड पर Compitition भी ज्यादा होता है।

जैसे कि कोई व्यक्ति Youtube SEO लिखकर गूगल या यूट्यूब में सर्च करता है तो ये Short Tail Keyword कहलाएगा। क्योंकि इस कीवर्ड में 2 शब्दो का ही यूज किया गया है।

2.) Long Tail Keyword : इसमें कीवर्ड के रूप में 4 या 4 से ज्यादा शब्दों का यूज किया जाता है। ये कीवर्ड Long होने की वजह से इस पर Compitition भी कम होता है।

जैसे कि Youtube SEO in Hindi या अपने Video Ko Top Rank Me Kaise Laye। इसमें 4 या 4 से अधिक शब्दो का यूज किया गया है। तो इसे Long Tail Keyword में काउंट किया जाएगा। Long Tail Keyword को Short Tail Keyword की अपेक्षा कम सर्च किया जाता है। पर इसमें फायदे वाली बात ये है कि इसमें Compitition कम होता है।

कम Compitition होने की वजह से इन कीवर्ड का इस्तेमाल करके वीडियो को टॉप रैंक में लाया जा सकता है। इसके अलावा आपने एक और कीवर्ड के बारे में सुना होगा जिसे LSI (Latent Semantic Index ) कीवर्ड कहा जाता है। आइए इसके बारे में भी जान लेते है।

3.) LSI Keyword (Latent Semantic Index ) : ये Focus Keyword तो नही होते है लेकिन Focus Keyword से रिलेटेड कीवर्ड होते है। कहा जाए तो सहायक कीवर्ड के रूप में कार्य करते है।

मान लिया जाए कि आप SEO टॉपिक पर वीडियो बनाते है। तो उसमे Title, Thumbnail, Discription, Tag, Keyword जैसे पॉइंट को जरूर बताएंगे। और इन्ही पॉइंट को कीवर्ड के रूप में डिस्क्रिप्शन में भी यूज करेंगे।

ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपकी वीडियो को आसानी से सर्च कर पाएगा। और यूट्यूब को भी ये समझने में आसानी होगी कि वीडियो किस टॉपिक पर बनाया गया है। इससे यूट्यूब आपकी वीडियो को और लोगो को देखने के लिए सजेस्ट भी करेगा।

Title

वीडियो के Title को हमेशा वीडियो से रिलेटेड होना चाहिए। और attractive title लिखा हुआ होना चाहिए। वीडियो के टाइटल को लिखने के लिए आप किसी भी भाषा का यूज कर सकते हैं जो आपको आता हो।

जब आप Title लिखे तो अपने वीडियो के मेन कीवर्ड ( Focus Keyword ) को इसमें शामिल जरूर करें। Keyword को Title के सुरुवात में ही Add करना बेस्ट प्रैक्टिस माना जाता है इसलिए इस बात का भी विशेष ध्यान दें।

साथ ही अपने Title को अट्रैक्टिव भी बनाए क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति आपकी वीडियो पर क्लिक करेगा तो क्लिक करने से पहले उसे वीडियो का थंबनेल और टाइटल ही नजर आता है लोग आपके वीडियो पर क्लिक तभी करेंगे जब थंबनेल के साथ-साथ टाइटल भी अट्रैक्टिव हो ।

इसके लिए आप स्पेशल कैरेक्टर जैसे “, [ ], ( ), ||, का इस्तेमाल भी कर सकते हैं या फिर इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका टाइटल अट्रैक्टिव लगे। टाइटल को लिखने के लिए आप 100 करैक्टर तक यूज कर सकते हैं।

Thumbnail

हमेशा अपनी वीडियो के लिए सही और अट्रैक्टिव थंबनेल का चुनाव करना चाहिए क्योंकि Thumbnail अगर अट्रैक्टिव नहीं होगा तो आपने कितना भी अच्छा क्वालिटी का वीडियो क्यों ना बनाया हो उस पर Views नहीं आएंगे या तो बहुत कम आएंगे।

Attractive थंबनेल लगाने से वीडियो पर इसका अच्छा इंप्रेशन पड़ता है वीडियो के वायरल होने के Chance भी बढ़ जाते हैं।

आपका थंबनेल, वीडियो से रिलेटेड ही होना चाहिए। अच्छा खासा View प्राप्त करने के लिये जो थंबनेल वीडियो से रिलेटेड ना हो उसे वीडियो पर लगाने की गलती ना करे ऐसा करने पर आपकी वीडियो पर गलत इंप्रेशन पड़ेगा ऐसे में यूट्यूब आपके वीडियो को सजेस्ट के लिए किसी और के पास नहीं भेजेगा और आपकी वीडियो पर Views भी नहीं आएंगे।

Thumbnail को बनाने के लिए 16:9 रेशियो का इमेज यूज किया जाता है थंबनेल को बनाने के लिए Canva, Pixellab, Picsart जैसे ऐप का इस्तेमाल करके बहुत ही बढ़िया थंबनेल मोबाइल से ही तैयार कर सकते हैं । आप चाहे तो लैपटॉप या PC पर भी फोटोशॉप में अपना थंबनेल बना सकते हैं इसमें वह सारे फीचर मिल जाते हैं जो Thumbnail बनाने के लिए आवश्यक होते हैं।

Thumbnail के बारे में ज्यादा विस्तार से जानने के लिए आप हमारी Previous Article देख सकते है जिसमे जान सकेंगे कि थंबनेल क्या है। मोबाइल से थंबनेल बनाने के लिए किन-किन apps का इस्तेमाल किया जा सकता है और भी बहुत कुछ जानकारी मिल जाएगी।

Description

वीडियो के SEO करने के लिए डिस्क्रिप्शन का भी महत्वपूर्ण योगदान है जिससे आपकी वीडियो यूट्यूब पर Rank करने लगती हैं। कुछ लोग डिस्क्रिप्शन के महत्व को न जानते हुए उसे खाली ही छोड़ देते है। सिर्फ वीडियो को अपलोड करना ही काफी नहीं होता है जब तक वीडियो का SEO ना किया गया हो वह रैंक नही करेगा।

हमे डिस्क्रिप्शन के पहले 4-5 लाइन में फोकस कीवर्ड का यूज़ करते हुए वीडियो के बारे में लिखना होता है कि वीडियो किस बारे में है और इस वीडियो में आपने किन-किन पॉइंट को कवर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद आपके व्यूअर को क्या फायदा होगा या उन्हें किस तरह की जानकारी मिलेगी । इन सभी बातों को अपने डिस्क्रिप्शन में जरूर शामिल करे।

मेन फोकस कीवर्ड को डिस्क्रिप्शन में कम से कम 6-7 बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा सहायक कीवर्ड (LSI Keyword ) का भी इस्तेमाल Discription में होना आवश्यक होता है।

और इसमें आप अपनी पुराने वीडियो की लिंक भी शेयर कर सकते हैं जिससे आपके Viewer इस लिंक से आपके पुराने वीडियो को भी देख सकें। ऐसा करने से आपके पुराने वीडियो पर भी अच्छे खासे view आने लगेंगे।

अगर आपका Social Media अकाउंट है जैसे facebook, Twitter, Instagram, telegram तो इन सभी का लिंक भी डिस्क्रिप्शन में जरूर डालें।

वीडियो के लंबे होने पर यानि कि यदि वीडियो 2-3 घंटे की हो या फिर इससे ज्यादा की हो तो ऐसे में Timestamps का यूज वीडियो डिस्क्रिप्शन पर जरूर करें । जिससे आपके Viewer को आपकी वीडियो देखने में कोई परेशानी ना हो। और वे वीडियो में टॉपिक के जिस पॉइंट को भी देखना चाहते है टाइमस्टैंप्स की मदद से आसानी से देख पाएंगे।

#Tag

वीडियो से Related टैग का इस्तेमाल भी डिस्क्रिप्शन में जरूर करें । कीवर्ड की तरह टैग भी आपकी वीडियो को Rank कराने के लिए जरूरी होता है। मान लीजिए कि आप Video SEO के बारे में वीडियो बनाते हैं तो आप टैग इस तरह से यूज कर सकते हैं जैसे-

  • #seo
  • #video_seo
  • #youtube_seo
  • #youtube_video_seo

मैंने यहां पर सिर्फ एक Example बताया है आप जिस टॉपिक पर भी वीडियो बनाएं उसी से रिलेटेड टैग का इस्तेमाल अपने डिस्क्रिप्शन में करें।

Youtube Video को टॉप Rank में कैसे लाएं ?

Basic SEO के बारे में अब तक आपने जान लिया है। जो Video SEO करने के लिए बहुत जरूरी है। अब SEO से रिलेटेड कुछ Tips जानेंगे जिसे Follow करके आप अपने वीडियो को टॉप Rank में ला सकते हो। तो आइए जानते है उन टिप्स के बारे में।

1. Keyword research

वीडियो को Rank कराने के लिए कीवर्ड Research करना बेहद जरूरी होता है। आप अपने वीडियो के लिए अच्छे और सही Keyword का इस्तेमाल करे। इसके लिए Youtube Search का सहारा ले। जब आप अपने किसी भी टॉपिक से रिलेटेड शब्द/कीवर्ड यूट्यूब में सर्च करते है तो यूट्यूब खुद से ही बहुत सारे Suggested Keyword का लिस्ट आपको दिखाता है।

ये वही पॉपुलर कीवर्ड होते है। जिन्हे लोग यूट्यूब पर ज्यादा सर्च किया करते है। तो ऐसे कीवर्ड को आप अपने वीडियो के लिए इस्तेमाल कर सकते है। जो आपकी वीडियो की रैंकिंग बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगा। जिस कीवर्ड पर कम कॉम्पिटिशन होता है उस कीवर्ड को वीडियो बनाने के लिए चुने। इससे वीडियो के टॉप में रैंक करने का चांस बढ़ता है।

कीवर्ड को Find करने के लिए Free Keyword Tools का भी इस्तेमाल कर सकते है। “Tagyou” एक फ्री कीवर्ड जनरेटर मोबाइल App हैं। इसके फायदे ये है i इसमें आपको सलेक्टेड suggested keyword सर्च करने पर मिल जाता है। आपके competitor’s किन कीवर्ड का यूज कर रहे है। ये भी चेक कर सकते है।

Keyword Research करना जरूरी क्यों होता है ?

  • Keyword Research करने से सही और Trending Keyword का पता चल पाता है।
  • वीडियो यूट्यूब के साथ-साथ गूगल पर भी Rank करने लगती है।
  • सही कीवर्ड का चुनाव करने पर वीडियो पर Views भी ज्यादा आएंगे।
  • सर्च इंजन को आपकी वीडियो को समझने में आसानी होगी कि आपका वीडियो किस टॉपिक पर बनाया गया है।
  • वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास यूट्यूब सजेस्ट करेगा।

2. Quality Content Video

हमेशा एक क्वालिटी कंटेंट वीडियो ही बनाए। यानिकि आप अपनी वीडियो में जो कुछ भी बताना या दिखाना चाह रहे है। वो आपके व्यूअर को समझ में भी आना चाहिए। तभी आपके Viewer वीडियो को पूरा अंत तक देखेंगे। वीडियो समझ में नहीं आने पर Viewer आपकी वीडियो को बीच में ही छोड़कर चले जायेंगे। जिससे ऑडियंस रिटेंशन कम होने लगेगा।

वही वीडियो को पूरा देखे जाने पर वॉच टाइम Increasa होगा। और जब Watch Time बढ़ता है तो यूट्यूब , वीडियो को सजेस्ट करने लगता है। जिससे और ज्यादा लोग वीडियो को देखेंगे। इस तरह धीरे धीरे आपकी वीडियो रैंक करने लगेगी।

वीडियो की क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे। वीडियो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए Intro, Outro, Transition Effects का प्रयोग अपने वीडियो में करे। क्योंकि उच्च क्वालिटी की वीडियो होने से व्यूअर का भी आप पर भरोसा बना रहता है।

3. Youtube Channel का प्रचार करना

अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार जरूर करे। अब आप सोच रहे होंगे की प्रचार कैसे करे। तो मैं आपको बता दूं कि प्रचार करने का मतलब शेयर करने से है। अगर आप यूट्यूब में लाइव है। उन्हें कुछ समझा या वीडियो में दिखा रहे है तो अपने व्यूअर को वीडियो के अंत में Like, Subscribe और अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा Share करने के लिए कहे।

वीडियो पर जितने ज्यादा Like, Share, और Subscriber बढ़ेगा। आपका चैनल उतना ही प्रमोट होगा । और वीडियो के रैंकिंग करने के चांस बढ़ जायेंगे। हो सकता है आपका वीडियो गूगल डिस्कवर में भी दिखाई देने लग जाए।

आपने देखा होगा कि आए दिन कोई ना कोई वीडियो रातों रात वायरल हो जाती है। और ये कमाल हो पाता है Social Sharing की वजह से। सोशल मीडिया की पावर को तो आप भली भाती समझते ही है। तो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को शेयर जरूर करे।

4. अपने Competitor पर नजर रखें

अभी के टाइम में हर चीजों में कॉम्पिटिशन है फिर चाहे वो ऑनलाइन काम हो या फिर ऑफलाइन काम, कॉम्पिटिशन तो मिलेगा ही। इसलिए खुद को आगे बढ़ाने के लिए अपने Competitor पर नजर रखना बहुत जरूरी होता है। इससे ये पता चलता है कि Competitor अभी किस टॉपिक पर काम कर रहा है।

अपने वीडियो में किन – किन कीवर्ड को इस्तेमाल कर रहा है, उनका वीडियो कैसा परफॉर्म कर रहा है, साथ ही ऑडियंस के इंटरेस्ट को समझने में मदद मिलती है। उसके बाद आप भी उसी टॉपिक पर और उन्ही कीवर्ड के साथ अपना वीडियो बना सकते है।

5. अपने Youtube Studio को एनालिसिस करें

Youtube Studio की मदद से अपने वीडियो के परफॉर्मेंस को आसानी से चेक किया जा सकता है। यह वीडियो के डाटा को एनालाइज कर परफॉर्मेंस से संबंधित आपको पूरी जानकारी देता है। इसलिए इस डाटा का इस्तेमाल करके आप वीडियो को और बेहतर, साथ ही वीडियो की रैंकिंग में सुधार ला सकते है।

Youtube SEO Kaise Kare
Youtube Studio Analytics

यहां आप बहुत कुछ देख सकते है जैसे – वीडियो पर ऑडियंस का इंगेजमेंट, CTR, व्यूज, वीडियो को कितनी देर तक देखा जा रहा है, ट्रैफिक सोर्स, आपके ऑडियंस यूट्यूब पर कब लाइव रहते है ऐसे ही बहुत सी जानकारी यहां मिल जाती है। यहां देखे कि कौन कौन सी ऐसी वीडियो है जिस पर ज्यादा व्यूज आ रहे है उसके बाद उसी से मिलते जुलते वीडियो बनाएं। इससे वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जायेंगे।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Video SEO Kya Hai और Youtube SEO Kaise Kare साथ ही अपने वीडियो को टॉप Rank में कैसे लाएं। इन सभी पॉइंट को यहां पर विस्तार से बताया गया है। ताकि आपको डिटेल में जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर ये Article आपको पसंद आया हो या फिर आपके लिए Helpful रहा हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

इस पोस्ट से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते है।

FAQ – Youtube SEO Kaise Kare

1. यूट्यूब SEO क्या है ?

Ans : SEO का मतलब Search Engine Optimization होता है। यूट्यूब में वीडियो को इस प्रकार Optimize किया जाता है कि वीडियो , यूट्यूब में सबसे टॉप या अच्छे पोजीशन पर रैंक करें। और उस पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आ सके। इसलिए वीडियो का SEO करना जरूरी होता है।

2. वीडियो कंटेंट SEO के लिए क्यों जरूरी है ?

Ans : वीडियो का SEO करना जरूरी इसलिए होता है क्योंकि-
1. वीडियो को सर्च इंजन में टॉप में लाने के लिए
2. ज्यादा व्यूज प्राप्त करने के लिए
3. वीडियो को सर्च इंजन के हिसाब से Optimize करने के लिए
4. लोग आपकी वीडियो को आसानी से सर्च कर सके
5. SEO करने से वीडियो की अथॉरिटी सर्च इंजन में बढ़ जाती है

3. यूट्यूब पर रैंक कैसे मिलता है ?

Ans : Youtube पर वीडियो रैंक तभी करता है जब आपका वीडियो लोगो को पसंद आता है और लोग आपकी वीडियो को पूरा या ज्यादा समय तक देखते है। लोगो द्वारा वीडियो पर ज्यादा समय तक बने रहने पर वीडियो का watch time बढ़ता है।

ऐसे में यूट्यूब को पता चल जाता है कि वीडियो की क्वालिटी अच्छी है लोग इस वीडियो को देखना काफी पसंद कर रहे है तो यूट्यूब आपकी वीडियो की रैंकिंग बढ़ाने लगता है। साथ ही और लोगो को वीडियो सजेस्ट के लिए भेजता है।

4. SEO कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : यूट्यूब पर SEO 3 प्रकार से किया जा सकता है।
1. White Hat SEO
2. Black Hat SEO
3. Grey Hat SEO

5. SEO का पूरा नाम क्या है ?

Ans : SEO का पूरा नाम Search Engine Optimization हैं। यदि आपके पास ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल है। दोनो के लिए ही SEO करना बहुत जरूरी है। तभी आपका आर्टिकल और यूट्यूब वीडियो रैंक करेगा। इसके साथ ही ट्रैफिक भी बढ़ेगा।

1Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now