Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?

Best Time For Uploading Video On Youtube : वीडियो के वायरल होने और वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए एक Fix Time पर वीडियो अपलोड करना बहुत मायने रखता है। सभी यूट्यूब चैनल के कैटेगरी के अनुसार Video Upload Karne Ka Sahi Time अलग-अलग हो सकता है।

Best Time For Uploading Video On Youtube
Best Time To Upload Youtube Videos
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर कुछ लोगो के वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते है जिससे उनका वीडियो वायरल भी हो जाता है वही कुछ लोगो के वीडियो पर बहुत ही कम व्यूज आते है इसका कारण है सही टाइम पर वीडियो का अपलोड ना करना।

अगर आप गलत टाइम पर वीडियो अपलोड करते है तो फिर आपने कितनी ही अच्छी वीडियो बनाई हो उस पर अच्छे खासे व्यूज नही आयेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि किस टाइम पर वीडियो अपलोड करना चाहिए जिससे आपको अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिल सके।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब से पैसे कैसे कमाए – 6 बेहतरीन तरीके

क्या वीडियो अपलोड करने के लिए Time मायने रखता है?

वीडियो को अपलोड करने के लिए टाइम बहुत मायने रखता है ये बात बिलकुल सही है क्योंकि जब आप हमेशा अपने Fix Time पर नए वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश करते है तो सब्सक्राइबर को पता रहता है कि इस टाइम पर आपका नया वीडियो आने वाला है।

ऐसे में सब्सक्राइबर उस टाइम पर यूट्यूब पर एक्टिव हो जाते है और वीडियो को देख लेते है। यदि वीडियो पब्लिश होने के 1 घंटे के अंदर उस वीडियो पर अच्छे खासे व्यूज, लाइक और कमेंट आ जाते है तो इससे यूट्यूब को एक पॉजिटिव सिग्नल मिलता है कि उस वीडियो का कंटेंट अच्छा है।

तभी व्यूअर्स उस वीडियो को देखना काफी पसंद कर रहे है। ऐसे में यूट्यूब भी उस वीडियो को और ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास सजेस्ट करने लगता है। जिससे वीडियो के वायरल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। जिस टाइम पर आपके ज्यादातर सब्सक्राइबर/व्यूअर यूट्यूब पर एक्टिव रहते है उस टाइम को वीडियो अपलोड (Youtube Video Upload Time) करने के लिए चुन सकते है।

वही अगर आप वीडियो को किसी भी टाइम पर अपलोड करते है तो आपके व्यूअर्स को पता ही नहीं चल पाता है कि आपकी नई वीडियो पब्लिश हुई है। जिससे वीडियो पर कम व्यूज आते है। इंप्रेशन भी ज्यादा लोगो तक नहीं पहुंचता है। लेकिन जिनका चैनल ग्रो हो चुका है वे लोग किसी भी समय पर वीडियो अपलोड करें उन्हें कोई ज्यादा फर्क नही पड़ेगा।

क्योंकि उनके सब्सक्राइबर बने हुए है। पर जिन्होंने नया यूट्यूब चैनल बनाया है और अपने चैनल को जल्दी ग्रो करना चाहते है तो वीडियो अपलोड करने का एक सही टाइम (Right Time To Upload Video On Youtube) जरूर सेट कर लें और हमेशा उसी टाइम पर वीडियो पब्लिश करें।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब Play Button कब और कैसे मिलता है, जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

Best Time For Uploading Video On Youtube

Video Upload Time Youtube : यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का कोई एक समय नही होता है। क्योंकि यह बहुत से बातों पर निर्भर करता है जैसे- टारगेट ऑडियंस, चैनल का कैटेगरी, वीडियो का कंटेंट, ऑडियंस लोकेशन, यूटयूब एल्गोरिथम। वीडियो पब्लिश करने के लिए कुछ क्रिएटर दिन का समय चुनते है।

कुछ क्रिएटर दोपहर या शाम का समय भी चुनते है। पर आपको अपने ऑडियंस और चैनल कैटेगरी को ध्यान में रखते हुए वीडियो पब्लिश करने का सही टाइम चुनना होगा। आगे हम बताएंगे कि कैसे आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए सही टाइम का चयन कर सकते है।

1. टारगेट ऑडियंस

आप अपने वीडियो को उस समय पब्लिश करें जब आपके ज्यादातर सब्सक्राइबर/व्यूअर वीडियो को देखने के लिए यूट्यूब पर एक्टिव रहते हो। व्यूअर्स आपके वीडियो को कब ज्यादा देखना पसंद करते है इसे जानने के लिए आप Youtube Studio के एनालिटिक्स में जाकर Audiance सेक्शन में देख सकते है।

Video Upload Karne Ka Sahi Time
Video Upload Karne Ka Sahi Samay

वहा पर एक ग्राफ बना हुआ दिखाई देगा। जिस टाइम पर आपके व्यूअर्स ज्यादा एक्टिव रहते है वह डार्क बैगनी कलर में दिखाई देगा। और जिस टाइम पर कम एक्टिव रहते है वह लाइट बैगनी कलर में दिखाई देगा। इससे आपको पता चल जायेगा कि आपके व्यूअर्स किस टाइम पर ज्यादा यूट्यूब पर एक्टिव रहते है। फिर आप उस समय को Video Upload Karne Ka Samay चुन सकते है।

स्कूल, कॉलेज और जॉब में जाने वाले व्यूअर्स अपने खाली समय में ही वीडियो देखेंगे। यानिकि सुबह 9 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद। क्योंकि 5 बजे के बाद अधिकतर कर्मचारी और स्टूडेंट की छुट्टी हो जाती है। उसके बाद घर आकर मनोरंजन के लिए यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म चलाते है।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब में डेली वीडियो अपलोड करने से क्या होता है?

2. कैटेगरी और वीडियो कंटेंट

कैटेगरी के अनुसार हर क्रिएटर का वीडियो कंटेंट अलग होता है। और उनके वीडियो अपलोड करने का टाइम भी अलग होता है। ज्यादातर बड़े यूट्यूबर शाम को 6 बजे से 8 बजे के बीच वीडियो अपलोड करते है जो कॉमेडी, व्लॉग्स, फैक्ट्स, और गेमिंग से रिलेटेड वीडियो बनाते है।

वही अगर न्यूज, करेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग टॉपिक या एजुकेशन से रिलेटेड वीडियो हो तो उसे सुबह के समय अपलोड करना ज्यादा सही रहेगा। क्योंकि लोग सुबह के समय न्यूज या ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में ज्यादा देखना पसंद करते है।

कैटेगरी के अनुसार वीडियो अपलोड करने का बेस्ट टाइम (Best Time To Upload Youtube Video) नीचे बताया गया है यह टाइम नए यूट्यूबर के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

7 से 9 am12 से 2 pm6 से 8 pm
NewsCookingComedy
Current AffairsSingingFacts
Trending TopicDancingEntertain
ment
(Any Time)
EducationArtGaming
FactFashionVlogs

Note : रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से ज्यादातर लोग घर पर Free रहते है। तो इस दिन किसी भी समय पर वीडियो अपलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : वीडियो के लिए Attractive थंबनेल बनाने वाला बेस्ट मोबाइल ऐप

3. ऑडियंस लोकेशन

अगर आपके ज्यादातर व्यूअर्स दूसरे देशों से है तब आपको उस देश के व्यूअर्स के एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए वीडियो पब्लिश का टाइम सेट करना होगा। मान लीजिए आपके व्यूअर्स U.S. के है। और आप जानते ही है इंडिया में दिन होगा तो वहां रात होगा, वहां दिन तो यहां रात होगा।

ऐसे में आपको वहां के ऑडियंस के टाइम जोन के अनुसार वीडियो पब्लिश करना होगा। यानी की जब वहां के ऑडियंस यूट्यूब पर ज्यादा एक्टिव रहते हो और फ्री रहते हो उस टाइम पर वीडियो पब्लिश करें।

4. यूटयूब एल्गोरिथम

यूटयूब का एल्गोरिथम समय समय पर बदलता रहता है। इसलिए आपको भी समय समय पर अपने वीडियो अपलोड करने के समय को समायोजित करते रहना होगा। अपने ऑडियंस को पहचाने वो किस टाइम यूट्यूब पर ज्यादा समय बिताते है और Competitor के वीडियो पब्लिश करने का समय देखे।

जिस टाइम पर Competitor वीडियो अपलोड करते है उससे आधे घंटे पहले या बाद वीडियो अपलोड करने का टाइम चुन सकते है। क्योंकि हो सकता है जो ऑडियंस आपकी वीडियो देखता है वो आपके Competitor की भी वीडियो देखता हो। ऐसे में ऑडियंस कॉम्पिटीटर का वीडियो देख रहे होंगे तो आपके वीडियो को कैसे देखेंगे।

इसे भी पढ़ें : Trending Youtube Channel Ideas : विडियो बनाओ और पैसे कमाओ

अपने यूट्यूब चैनल के लिए सही पब्लिश टाइम कैसे पता करें?

वीडियो पब्लिश करने के लिए सही टाइम का पता होना बहुत जरूरी है। आप भी अपने यूट्यूब चैनल के लिए नीचे दिए गए तरीको को फॉलो करके सही पब्लिश टाइम का पता लगा सकते है।

पहला तरीका

इसके लिए आपको अपने यूट्यूब स्टूडियो में एनालिटिक्स को खोल लेना है उसके बाद ऑडियंस सेक्शन में जाना होगा। स्क्रॉल करते हुए नीचे आयेंगे तो वहां पर Channels Your Audiance Watches दिखाई देगा। जिसमे बहुत से चैनल का लिस्ट दिया हुआ रहेगा। ये चैनल आपके कैटेगरी से ही रिलेटेड होंगे।

हर लोगो के यूट्यूब स्टूडियो में उनके कैटेगरी से रिलेटेड वाले चैनल शो होंगे। तो यहां पर आपको करना ये है कि इन सभी चैनल को चेक करो और देखो कि किस-किस टाइम पर वो चैनल पर वीडियो पब्लिश करते है उसके बाद आप भी उसी टाइम के आधे घंटे पहले या आधे घंटे बाद अपना वीडियो पब्लिश कर सकते है।

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका ये है कि आपको हर दिन अलग-अलग समय पर वीडियो पब्लिश करके देखना होगा। यानिकि कंटेंट का एक्सपेरिमेंट करके देखना होगा। एक दिन 7 बजे तो दूसरे दिन 8 और तीसरे दिन 9 बजे इसी तरह आपको अलग-अलग समय पर वीडियो पब्लिश करके देखना है कि कौन से टाइम पर आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आ रहे है। जिस टाइम पर अच्छा व्यूज मिलने लगे उस टाइम को वीडियो पब्लिश करने के लिए चुन सकते है।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में सब्सक्राइबर बढ़ाने के 16 बेहतरीन तरीके

तीसरा तरीका

आप अपने ऑडियंस से फीडबैक ले सकते है और उनसे पूछ सकते है कि किस टाइम पर वो आपकी वीडियो को देखना चाहते है। कमेंट या फिर कम्युनिटी फीचर में पोल के माध्यम से उनसे ये सवाल पूछ सकते है और उसके बाद उस टाइम को वीडियो पब्लिश करने के लिए सेलेक्ट कर सकते है।

Conclusion

आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी Best Time For Uploading Video On Youtube जरूर पसंद आया होगा। और आपको अपने चैनल में वीडियो कब अपलोड करना चाहिए मालूम चल गया होगा। यहां पर हमने जो भी जानकारी बताया है। उसे सही तरीके से समझकर अपने कैटेगरी के अनुसार वीडियो अपलोड करने का एक सही समय का चयन जरूर कर लें।

और हमेशा उसी टाइम पर वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें। अगर आपका इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है या आपके मन में कोई Doubt है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। यह जानकारी पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर भी करिएगा।

इसे भी पढ़ें : यूटयूब पर ज्वाइन बटन कैसे लगाएं – जानिए पूरे डिटेल में

1Shares

1 thought on “Best Time For Uploading Video On Youtube In Hindi | यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट टाइम क्या है?”

  1. Mujhe yah bataen ki main YouTube per kab video upload Karun jisse Mere channel per acche khase views aur subscriber Aaye jisse Mera channel 1 million Tak pahunch Jaaye

    Reply

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now