Stationery Shop Business Plan : कॉपी पुस्तक की दुकान कैसे शुरू करना है जानिए पूरा प्लान, इन तरीको से बढ़ाए अपनी बिक्री और मुनाफा

Stationery Shop Business Plan : स्टेशनरी शॉप शिक्षा से जुड़ा हुआ बिजनेस है। जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है। वर्तमान में लोग अपने बच्चो की शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हो गए है। बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए माता-पिता हर संभव प्रयास करते है।

Stationary Shop Business Plan
स्टेशनरी शॉप
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए उनकी शिक्षा से जुड़ी हर वस्तुओ को स्टेशनरी की दुकान से खरीदने में हमेशा तत्पर रहते है। स्टेशनरी का बिजनेस बहुत ही लाभदायक और सदाबहार बिजनेस है। स्टेशनरी वस्तुओ की आवश्यकता हर घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, विश्वविद्यालय, में होती है।

स्टेशनरी की दुकान सिर्फ पेन, कॉपी, पेंसिल तक ही सीमित नहीं है। इस बिजनेस को आप बहुत बड़े स्तर पर भी खोलकर अपना खुद का ब्रांड बना सकते है। और स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, ऑफिस में स्टेशनरी वस्तुओ की सप्लाई कर तगड़ी कमाई कर सकते है।

इसे भी पढ़ें : Panipuri Business Plan : सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके डेली कमाए 3000 रुपए से भी ज्यादा

Table of Contents

स्टेशनरी शॉप क्या है | Stationery Shop In Hindi

यह ऐसी दुकान होती है जहां पर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, यूनिवर्सिटी, में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओ की बिक्री की जाती है। इन वस्तुओ में पेन, कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर, नोटबुक, डायरी, A4 साइज पेपर, कलर पेपर, इसके अलावा भी बहुत सी वस्तुएं शामिल होती है।

स्टेशनरी शॉप में कई ब्रांड एवम विभिन्न कंपनियों के स्टेशनरी वस्तुओ को बेचा जाता है। लोग अपनी आवश्यकतानुसार हर तरह की क्वालिटी वस्तुओ को खरीदते है।

स्टेशनरी कितने प्रकार की होती है | Types Of Stationery Business

उपयोग के आधार पर स्टेशनरी समान को 3 प्रकारों में बांटा जा सकता है जैसे-

  1. जनरल स्टेशनरी आइटम
  2. प्रिंटिंग स्टेशनरी आइटम
  3. कंप्यूटर संबंधित स्टेशनरी आइटम

इसे भी पढ़ें : Dairy Business Plan : दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर हर महीना कमाए 1.5 लाख रुपए

स्टेशनरी सामान में क्या क्या आता है | Stationery Shop Items List

स्टेशनरी की दुकान सामग्री सूची में बहुत से सामान आते है जिसे आप अपने दुकान में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा कमा सकते है। आइए जानते है कि स्टेशनरी के दुकान में कौन-कौन से आइटम को बेचा जाता है।

कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर, गोंद, A4 साइज पेपर, रंगीन पेपर, कलर पेंसिल, फाइल, स्कूल बैग, कंपास बॉक्स, दैनिक पेपर, साप्ताहिक पेपर, कार्बन पेपर, लिफाफा इत्यादि।

इसके अलावा आप अपने दुकान में फोटोकॉपी की सुविधा भी रख सकते है। फोटोकॉपी मशीन अधिकतर स्टेशनरी शॉप में देखने को मिल जाती है। तो आप भी फोटोकॉपी, इंटरनेट से प्रिंट आउट करवाने की सुविधा अपने दुकान में रख सकते है। यह आपके इनकम को बढ़ाने में मददगार होगा।

स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें | Stationery Shop Business In Hindi

Stationary Ki Dukan Kaise Khole : अगर आप स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको इस बिजनेस से जुड़ी हर बातो को अच्छे से समझना होगा। जिससे आप स्टेशनरी शॉप में अच्छी कमाई कर सकें। और उसे बेहतर तरीके से चला सकें तो चलिए जानते है की स्टेशनरी शॉप (Stationery Shop) का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या करने की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें : Mushroom Farming Business : छोटे जगह से शुरू करें मशरूम की खेती, 10 गुना होगा मुनाफा

1. स्टेशनरी शॉप बिजनेस प्लान बनाना | Stationery Shop Business Plan In Hindi

दुकान को शुरू करने से पहले आपको पूरी प्लानिंग करनी होगी। आप किन-किन चीजों पर कितना इन्वेस्ट करना चाहते है। उसकी लिस्ट बनाकर रख ले। किन-किन सामानों को खरीदने की आवश्यकता है। साथ ही दुकान खोलने के लिए आपके पास कितना बजट है उसी अनुसार एक अच्छा प्लान बनाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

2. लोकेशन का चयन

स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए पहले आप एक अच्छे लोकेशन की तलाश करें। इसके लिए आप स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, या किसी कंपनी के ऑफिस के आस पास का एरिया चयन कर सकते है। इसके अलावा अपने शहर के मैन मार्केट के पास भी दुकान खोल सकते है।

3. दुकान किराए पर लेना

जिस जगह का चयन आपने किया है वहां पर बिजनेस करने के लिए एक किराए की दुकान लेना होगा। अगर उस जगह पर आपकी खुद की दुकान है तो ये और भी अच्छा है। इसमें इस बात का विशेष ध्यान दे की जब आप दुकान किराए पर लेने तो दुकान के मालिक से रेंट एग्रीमेंट जरूर बनवालें।

यह आपको दुकान से संबंधित जरूरी लाइसेंस बनवाने और रजिस्ट्रेशन करवाने के समय काम आएगा। दुकान का साइज 200 SF कम से कम होनी ही चाहिए। ताकि हर एक सामग्री को सही तरह से मैनेज किया जा सके। इससे अधिक आप कितनी भी साइज ले सकते है।

इसे भी पढ़ें : Wine Shop Business Plan : सरकारी शराब की दुकान कैसे खोलें, लागत, मुनाफा, लाइसेंस A To Z जानकारी

4. स्टेशनरी शॉप के लिए लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन

किसी भी उद्यमी को अपने बिजनेस के लिए लाइसेंस एवम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना बहुत जरूरी होता है। ताकि उन्हें बाद में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। तो आइए जानते है इस बिजनेस के लिए कौन-कौन से लाइसेंस बनवाने है।

आपको अपने शहर के नगर निगम में जाकर ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स लगेंगे जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, दुकान से संबंधित अन्य डॉक्यूमेंट।

यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करते है तो आपको GST Registration करने की जरूरत नही होगी। जिन उद्यमियों की सालाना टर्नओवर 20 लाख से ऊपर है उन्हे जीएसटी पंजीकरण कराना ही होता है।

कुछ शहरों में स्टेशनरी दुकान खोलने के लिए नगर निगम से अनुमति लेने की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए नगर निगम के कार्यालय में जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जाकर अनुमति के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आप बिजनेस के लिए वाणिज्यिक स्थानों का उपयोग कर रहे है तो इसके लिए आपको स्थानांतरण या वाणिज्यिक कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी।

शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के अंतर्गत आपको रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होगी। एवम इसके अंतर्गत दिए गए नियमो का पालन भी करना होगा।

इसे भी पढ़ें : Coffee Shop Business Plan : कॉफी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें

5. स्टेशनरी दुकान की डिजाइन

Stationery Shop Furniture Design : दुकान किराए पर लेने के बाद अब बारी आती है दुकान के इंटीरियर और आउटर डिजाइन की। आपको स्टेशनरी सामानों को रखने के लिए रैक (Stationery Shop Rack) बनवाने की आवश्यकता होगी।

इसके अलावा Stationery Shop Counter Design पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि काउंटर ही है जो ग्राहकों को बाहर से दिखाई देता है। इसलिए काउंटर का अट्रैक्टिव होना बहुत जरूरी होता है ताकि ग्राहक दुकान की ओर आकर्षित हो।

दुकान के बाहर लगा हुआ बैनर (Stationery Shop Banner) आपके दुकान को दर्शाता है इसलिए बैनर में अपने दुकान की पुरी जानकारी जरूर देना चाहिए। इस बैनर में अपने दुकान का ब्रांड या Stationery Shop Logo Design को जरूर बनवाए। जो आपके बिजनेस को प्रमोट करने में काफी मदद करेगा।

6. दुकान के लिए स्टेशनरी लिस्ट फाइनल करना

आपको अपने दुकान के लिए स्टेशनरी आइटम्स की लिस्ट तैयार करनी होगी जिन सामानों को आप अपने दुकान में बेचना चाहते है। वैसे तो स्टेशनरी में बहुत से आइटम आते है। पर सभी सामानों को खरीदना सही नही होगा।

इसके लिए आपको ज्यादा बजट की भी आवश्यकता होगी। और जरूरी नहीं है की सारे सामान बिकेंगे। हर एरिया में कुछ ऐसी वस्तुएं होती है जिसकी मांग हमेशा रहती है। इसलिए ऐसे चीजों की लिस्ट बनाए जो साधारतः सभी उपयोग करते हो।

दुकान शुरुआत करने के कुछ महीनो के बाद आपको खुद ही पता लग जायेगा की उस एरिया विशेष में कौन सा स्टेशनरी समान ज्यादा बिकता है। आप उसी अनुसार समान खरीद कर बेच सकते है।

इसे भी पढ़ें : Fish Farming Business : तालाब में मछली पालन कैसे किया जाता है, जानिए पूरी प्रक्रिया, लागत, मुनाफा।

7. दुकान के लिए स्टेशनरी सप्लायर ढूंढे

अब आपको ऐसे सप्लायर को ढूंढना होगा जो ऑर्डर करने पर जितनी जल्दी हो सके आपके दुकान में सामान पहुंचा सके। और सस्ते में भी सामान उपलब्ध करा सकें। अगर आप किसी सप्लायर को नहीं जानते है तो अपने एरिया के अन्य स्टेशनरी दुकान से सप्लायर का नंबर लेकर उससे बात कर सकते है। आपको इस बात का विशेष ध्यान देना है की जो भी सप्लायर ढूंढे उसकी सर्विस अच्छी होनी चाहिए।

स्टेशनरी शॉप को सफल और बिक्री बढ़ाने के टिप्स

स्टेशनरी के शॉप को यदि आप अच्छी तरह से चलाते है। लोगो की जरूरतों के अनुसार अपने दुकान में सामान रखते है। तो आप बहुत ही जल्द स्टेशनरी शॉप के बिजनेस में सफल हो सकते है। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है। जिसे फॉलो करके आप अपने स्टेशनरी शॉप को सफल बना सकते है।

  • किस भी बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है सही जगह का चयन करना। इसलिए आप स्टेशनरी शॉप के लिए सही जगह का चयन करे। जहां आपको ज्यादा ग्राहक मिल सकें।
  • स्कूल, कॉलेज, ऑफिस जैसी जगहों पर जाकर उन्हें अपने दुकान के बारे में बताए। की आप उन्हे उचित दाम पर स्टेशनरी सामग्री देंगे। और समय पर सर्विस देने की भी बात करें। ऐसे में वे आपके परमानेंट कस्टमर भी बन सकते है।
  • दुकान के शुरुआती समय में जरूरी स्टेशनरी आइटम को ही अपने दुकान में रखें। और ग्राहकों की मांग या आवश्यकता के अनुसार दुकान को बढ़ाए।
  • अपने दुकान में उन आइटम की कमी ना होने दे जो ज्यादा बिकते हो। और ऐसे आइटम को ना खरीदे जो सालो साल बिकते ही न हो।
  • ऐसे सप्लायर से संपर्क करें जो अच्छी सर्विस देता हो। तथा आवश्यकता पड़ने पर 1 से 2 घंटे में सामग्री को पहुंचाने की जिम्मेदारी लेता हो। जिससे ग्राहकों का आपके दुकान के प्रति भरोसा बना रहता है।
  • स्टेशनरी शॉप शुरू करने के शुरुआती समय में मार्केट रेट से थोड़े कम मूल्य में सामानों को बेचने की कोशिश करें, क्योंकि अभी आपको ग्राहक बनाने की जरूरत है, कम मूल्य के कारण ग्राहक आपके पास आना पसंद करेंगे। जब आपके ग्राहक बन जाए उसके बाद मार्केट रेट में सामानों को बेच सकते है।
  • स्टेशनरी आइटम खरीदने के लिए 4 से 5 होलसेलर से संपर्क बनाए रखें। और सस्ते में सामान जो होलसेलर दे उसी से माल खरीदे। कापी पुस्तक डायरेक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से खरीदने की कोशिश करें और बाकी सामानों को होलसेलर से खरीदे।
  • वर्तमान समय के ट्रेडिंग प्रोडक्ट और लेटेस्ट कलेक्शन पर ध्यान देते रहे, उसी अनुसार दुकान में प्रोडक्ट रखे और ग्राहकों को भी इस बात से अवगत कराए। ताकि वे प्रोडक्ट खरीदने के लिए मोटिवेट हो सके।
  • अपने शॉप के नाम से थैला प्रिंट करके ग्राहकों को उसी में सामान डालकर दें। ऐसा करने पर फ्री में आपके शॉप का प्रमोशन होगा। ज्यादा लोग आपके शॉप के बारे में जानेंगे, जिससे बिक्री बढ़ने का चांस बढ़ जायेगा।
  • बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए नए आइडियाज तराशे। दूसरो से अलग करने की कोशिश करें, इससे आपको अपने कंपटीटर से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : 5 से 6 लाख रुपए में शुरू करे Kapde Ka Business और Profit कमाए लाखो रुपए/महीना

स्टेशनरी शॉप खोलने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा | Stationery Business Investment

स्टेशनरी की दुकान शुरू करने के लिए आप के पास कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपए होने ही चाहिए। शुरुआती समय में आप 50,000 रुपए की लागत से अपना शॉप खोल सकते है। बाकी पैसे को दुकान के इंटीरियर और अन्य कामों के लिए रख सकते है। जब आपका बिजनेस अच्छा खासा चलने लग जाए तब इसमें इन्वेस्ट करके इसे बढ़ा सकते है। यदि आपका बजट अच्छा है तो आप ज्यादा इन्वेस्ट करके सीधे ही बड़े स्तर पर भी इसे शुरू कर सकते है।

स्टेशनरी बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन कितना है | Stationery Business Profit Margin

स्टेशनरी शॉप बिजनेस में होने वाला प्रॉफिट प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। हर प्रोडक्ट में अलग अलग प्रॉफिट मिलता है। अगर आप ब्रांडेड आइटम को बेचते है तो आपको बिना ब्रांडेड वाले आइटम की अपेक्षा कम प्रॉफिट मिलेगा।

किसी ब्रांडेड वस्तुओ को बेचकर इससे आप 30% से 40% का मुनाफा कमा सकते है वही अनब्रांडेड वस्तुओ को बेचने पर 200% से 400% तक प्रॉफिट कमाया जा सकता है। यानी की औसतन देखा जाए तो 1 लाख का इन्वेस्ट करके बिजनेस करते है तो इसमें आप महीने के (Stationery Shop Monthly Income) 35 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।

इसे भी पढ़ें : Papad Making Business : कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है ये बिजनेस, ऐसे करें शुरू

अपने स्टेशनरी शॉप बिजनेस का प्रचार कैसे करें

प्रचार करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही माध्यम का सहारा ले सकते है।

ऑनलाइन में आपको अपने शॉप के नाम से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अकाउंट बनाना है। और दुकान से संबंधित विज्ञापन को शेयर करना है। इसके अलावा गूगल मैप में भी अपने बिजनेस को ऐड कर सकते है। इससे किसी नए व्यक्ति को आपके दुकान को गूगल मैप में खोजने में आसानी होगी। जिससे वह आपके दुकान पर पहुंच सकेगा।

ऑफलाइन में होर्डिंग लगाकर, न्यूजपेपर में विज्ञापन देकर, घरों में पेंपलेट बांटकर, अपने बिजनेस का प्रचार कर सकते है। बिजनेस चाहे किसी भी चीज का हो उसका प्रचार करना बहुत जरूरी होता है। तभी लोग आपके बिजनेस के बारे में जान पाते है। जब उन्हे आपके बिजनेस के बारे में जानकारी होगी तभी तो वे आपके दुकान आयेंगे।

इसे भी पढ़ें : Real Estate Business कैसे स्टार्ट करें – बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर की पूरी जानकारी

FAQ’s : Stationery Shop Business Plan

1. स्टेशनरी शुरू करने के लिए क्या चाहिए?

सामान्य स्टेशनरी सामानों के अलावा आपके पास कंप्यूटर, प्रिंटर और एक स्कैनर हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि बहुत से लोग प्रिंट आउट, फोटोकॉपी के लिए दुकान आते रहते है।

2. दुकान में ग्राहक बढ़ाने के लिए क्या करें?

1. अपने ग्राहकों को समय समय पर डिस्काउंट ऑफर देते रहे।
2. मार्केट रेट या अपने Competitor से ज्यादा कीमत में सामानों को ना बेचें।
3. अपने दुकान को अच्छा साफ-सुथरा रखें।
4. ग्राहकों से मुस्कुराकर बात करें।
5. अपने दुकान के इंटीरियर और आउटर डिजाइन को अट्रैक्टिव बनाए।

3. स्टेशनरी शॉप में थोक व्यापारी कैसे बने?

थोक व्यापारी बनने के लिए आपको सामान का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा। वहा से आप सस्ते दामों में स्टेशनरी आइटम को खरीद सकते है। और फिर सामानों को छोटे व्यापारी को बेच सकते है।

4. स्टेशनरी व्यवसाय के लिए एक अच्छा लाभ मार्जिन क्या है?

स्टेशनरी के बिजनेस में 35% से 40% तक प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है।

0Shares

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now