आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब हैंडल (Youtube Handle) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले है। जैसे- यूट्यूब हैंडल क्या है, इसे इस्तेमाल करने के क्या फायदे है, अपने यूट्यूब चैनल का हैंडल कैसे बनाएं, और Youtube Handle Change Kaise Kare इन सभी बातों की जानकारी हम आपको यहां पर विस्तार से बताने वाले है।
दुनिया के नंबर 1 वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म Youtube अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नई-नई अपडेट लाता रहता है। यूट्यूब हैंडल भी इसमें से एक है। जो आपके चैनल को एक अलग पहचान देता है।
जिससे यूजर आपके चैनल को यूट्यूब पर आसानी से खोज पाते है। इस फीचर से आपको फायदा मिलने के साथ साथ आपके फॉलोअर्स को भी बड़ा फायदा मिलेगा। यह फीचर उन्हे आपके चैनल के नाम से बने दूसरे यूट्यूब चैनल पर गुमराह होने से बचाएगा।
इस फीचर से जुड़ी सभी बातों को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। तो आइए सबसे पहले जानते है यूट्यूब हैंडल क्या होता है।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब SEO कैसे करें जानिए SEO से जुड़े सभी फैक्ट
यूट्यूब हैंडल क्या है | Youtube Handle Meaning In Hindi
Youtube Handle Kya Hai : यूट्यूब हैंडल चैनल का एक यूनिक आइडेंटीफायर होता है जिस तरह हम इंस्टाग्राम में इंस्टाग्राम आईडी डालकर किसी के भी ऑफिशियल पेज ढूंढ सकते है और उससे जुड़ सकते है। उसी प्रकार यूट्यूब हैंडल की मदद से हम किसी भी क्रिएटर और दर्शक को यूट्यूब चैनल पर ढूंढ सकते है और उससे जुड़ सकते है। हर यूट्यूब चैनल का अपना यूनिक हैंडल होता है। जो @ से शुरू होता है।
YouTube Handle Example के तौर पर इस तरह “@technodahak” होता है।
इसी तरह आपका भी यूट्यूब हैंडल होगा जिसे आप अपने चैनल में जाकर देख सकते है। यह हैंडल स्वयं ही आपके चैनल का नया URL बन जाता है। इस यूआरएल की मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को किसी भी प्लेटफार्म में प्रमोट करके लोगो को अपने चैनल में ला सकते है जब वे यूट्यूब पर नहीं होंगे।
जैसे : youtube.com/@technodahak
अगर आपको कस्टम URL बनाने का फीचर मिला है ऐसे में आपने जिस नाम से कस्टम URL बनाया है उसी नाम से चैनल हैंडल डिफॉल्ट रूप से यूट्यूब द्वारा मिल जाता है या रिजर्व्ड हो जाता है जिसे आप चाहो तो Youtube Studio या youtube.com/handle में जाकर बदल भी सकते हो।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब Play Button कब मिलता है और इसके लिए अप्लाई कैसे करें
यूट्यूब हैंडल बनाने के फायदे
जब आप अपने चैनल में यूनिक हैंडल बना लेंगे तो इससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे जैसे –
- चैनल का हैंडल आपके ब्रांड की पहचान बनाने में मदद करता है।
- हैंडल की मदद से कोई भी क्रिएटर आपको अपने वीडियो के टाइटल में टैग कर सकता है। जिससे क्रिएटर की वह वीडियो आप तक भी पहुंचती है।
- बिना आपके चैनल का नाम सर्च किए केवल आपके यूट्यूब हैंडल को जब कोई यूट्यूब पर सर्च करेगा तो उसे आपका चैनल आसानी से मिल जायेगा।
- हर चैनल का अपना यूनिक और एक ही हैंडल होता है इसलिए ये आपके चैनल की सुरक्षा को बढ़ाता है।
- फॉलोअर्स को आपके चैनल के नाम से बने अन्य Fake Channel में जाने से बचाता है। और चैनल की विश्वसनीयता को बढ़ाता है।
यूट्यूब हैंडल किस-किस जगह पर दिखाई देता है।
यूट्यूब हैंडल निम्न जगहों पर देखा जा सकता है।
- शॉर्ट्स वीडियो पर यूट्यूब हैंडल देखने को मिल जाता है।
- यूट्यूब वीडियो और शॉर्ट्स वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में भी यूट्यूब हैंडल को देखा जा सकता है।
- यूट्यूब पर चैनल नेम के नीचे भी हैंडल देखने को मिल जाता है।
- इसके अलावा दूसरे क्रिएटर को अपने वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में उसके हैंडल को टैग कर सकते है। जिससे हमारी वीडियो उस क्रिएटर तक पहुंच जाती है।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब से पैसे कमाने के 15 जबरदस्त तरीके
यूट्यूब हैंडल बनाने के दिशा-निर्देश
यूट्यूब हैंडल (Youtube Handle Name Ideas) के लिए यूट्यूब ने कुछ दिशा-निर्देश बताया है जिसके अनुसार ही आपका Youtube Handle होना चाहिए।
- हैंडल बनाने के लिए 3 से लेकर 30 वर्णों तक का ही इस्तेमाल कर सकते है।
- इन वर्णों में अंक और अंग्रेजी अल्फाबेट दोनो शामिल हो सकते है। जैसे( 1-9, A-Z, a-z)
- इसके अलावा हैंडल बनाते समय अंडरस्कोर (_) हाइफन (-) और फुल स्टॉप (.) का भी प्रयोग कर सकते है।
- बनाया हुआ हैंडल फोन नंबर या URL की तरह नहीं होना चाहिए।
- आपको अपने चैनल के लिए यूनिक हैंडल नेम का चयन करना होगा जो किसी अन्य यूट्यूबर ने इस्तेमाल नहीं किया हो।
- और आपका हैंडल यूट्यूब के दिशा-निर्देशों का पालन करता है इस बात की भी पुष्टि कर ले।
हैंडल बनाने का सही तरीका
हैंडल बनाने के लिए उस नाम का चयन करिए जिस नाम से लोग यूट्यूब पर आपको जानते है। इससे आपके यूट्यूब चैनल की अलग पहचान बनेगी। लोग मात्र इस हैंडल को सर्च करके भी आपके चैनल तक पहुंच सकते है पूरा URL सर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
मान लीजिए कि मैंने Techno Dahak के नाम से चैनल बनाया हुआ है जिसका हैंडल @technodahak है ऐसे में लोग मुझे इस हैंडल को लिखकर ही यूट्यूब पर आसानी से खोज सकते है। इसका फायदा ये होगा कि मेरा ऑफिशियल चैनल ही लोगो को नजर आएगा। मेरे यूट्यूब चैनल के नाम से बने दूसरे यूट्यूब चैनल नहीं दिखाई देंगे। जिससे फॉलोअर्स गुमराह नही होंगे। और मेरे सही ऑफिशियल चैनल पर आ जायेंगे।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल Monetize कब होता है जानिए Monetization का पूरा प्रोसेस
यूट्यूब हैंडल बनाते समय बरते ये सावधानी
हैंडल बनाते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा।
- ऐसे शब्दो का इस्तेमाल Youtube Handle Name में नहीं करना है जो आपत्तिजनक हो, हिंसक हो, सेक्सुअल हो और स्पैम करता हो।
- अपने हैंडल को बेचने या ट्रांसफर करने की अनुमति यूट्यूब नही देता है।
- अगर आप यूट्यूब के कम्युनिटी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते है ऐसे में यूट्यूब आपके हैंडल को वापस ले सकता है। और एक नया हैंडल जेनरेट करके आपको दे सकता है।
- यूट्यूब के पास अधिकार है की वो किसी भी हैंडल को कभी भी बदल सकता है और उसे हटा भी सकता है।
यूट्यूब चैनल का हैंडल कैसे बनाएं | Youtube Handle Kaise Banaye
हैंडल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल को ओपन कर लेना है और उसमे youtube.com/handle लिखकर सर्च करना है
अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा जैसा की आप इस इमेज में देख सकते है।
जिसमे आपको अपने चैनल का हैंडल रिजर्व्ड दिखाई देगा। अगर आपको दर्शाया गया हैंडल नेम पसंद है तो अच्छी बात है अन्यथा आप Change Handle बटन पर क्लिक करके अपने पसंदीदा हैंडल नाम को टाइप कर सकते है।
यदि वह नाम उपलब्ध होगा तो ग्रीन टिक दिखाई देगा। जिसके बाद Save बटन पर क्लिक करके Save कर लेना है। बहुत ही जल्द नया हैंडल नेम अपडेट हो जायेगा और पुराना हैंडल हट जायेगा।
इसे भी पढ़ें : यूट्यूब चैनल किस Niche में बनाए – जानिए 25+ यूट्यूब चैनल आइडियाज
Youtube Handle Change Kaise Kare | How To Change YouTube Handle
यूट्यूब हैंडल चेंज कैसे करें : अगर आप अपने यूट्यूब हैंडल को बदलना चाहते है तो फिर ऐसा आप 14 दिनों में 2 बार कर सकते है यानिकि 14 दिनों में 2 बार अपने हैंडल में बदलाव कर सकते है। जब आप नया हैंडल बना लेंगे तब आपका पुराना हैंडल 14 दिनों के लिए Hold हो जायेगा।
नए हैंडल के अपडेट होने तक आपके पास पुराने हैंडल को इस्तेमाल करने का विकल्प मौजूद रहेगा। नए हैंडल बन जाने के बाद आपके पुराने हैंडल को दूसरे क्रिएटर अपने चैनल हैंडल के रूप में चुन पाएंगे।
अगर आप भी Youtube Handle Change करना चाहते है तो यहां पर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना यूट्यूब हैंडल चेंज कर सकते है।
- सबसे पहले मोबाइल में यूट्यूब ऐप को ओपन करिए।
- अब नीचे राइट साइड में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
- आपका यूट्यूब चैनल दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर लेना है।
- यहां पर आपके यूट्यूब चैनल का होमपेज खुल जायेगा। यही पर Manage Video के साइड में पेंसिल का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
- हैंडल के विकल्प में पेंसिल के आइकन पर क्लिक करके अपने पसंदीदा हैंडल नाम टाइप कर लेना है।
- यदि ये हैंडल उपलब्ध नहीं होगा तो आपको इससे मिलता जुलता हैंडल लेने के लिए यूट्यूब सजेस्ट करेगा। या फिर आपने जिस हैंडल को टाइप किया है उसी में अंडरस्कार, हाइफन या फुल स्टॉप लगाकर देख सकते है हो सकता है ऐसा करने पर हैंडल उपलब्ध हो जाए।
- हैंडल सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक कर लेना है।
Note : जिस हैंडल को आप लेना चाहते है लेकिन वो उपलब्ध नहीं है तो इसके 2 कारण हो सकते है पहला ये कि उस नाम को पहले ही किसी दूसरे यूट्यूब चैनल ने चुन लिया है और दूसरा जब आपने हैंडल का नाम रखने के दिशा-निर्देशों का पालन ना किया हो।
इसे भी पढ़ें : यूटयूब चैनल में वीडियो कब अपलोड करना चाहिए जानिए सबसे बेस्ट समय
Conclusion
इस लेख में हमने यूट्यूब हैंडल (Youtube Handle) से जुड़े सभी पॉइंट्स को कवर किया है। जैसे- यूट्यूब हैंडल क्या है, यूट्यूब चैनल का हैंडल कैसे बनाएं, हैंडल बनाने के दिशा निर्देश और अपने यूट्यूब चैनल का हैंडल कैसे चेंज करें। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।
इस लेख से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है जिसे पूछना चाहते है या फिर हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते है तो कमेंट करके बता सकते है। इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर भी जरूर करिएगा ताकि और भी लोगो की मदद हो सके।
FAQ’s : Youtube Handle से जुड़े सवाल
1. यूट्यूब हैंडल फीचर पाने की एलिजिबिलिटी (Youtube Handle Eligibility) क्या है?
इस फीचर के लिए कोई क्राइटेरिया नही है अगर आपके चैनल पर 0 सब्सक्राइबर है तब भी आप इसका लाभ ले पाएंगे। लेकिन चैनल पर कम से कम 1 से 2 वीडियो जरूर होना चाहिए।
2. मेरे यूट्यूब हैंडल में नंबर क्यों होते हैं?
यूट्यूब के दिशा निर्देशों के अनुसार हैंडल नेम में आप अक्षर और अंक दोनो का ही इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप अपने हैंडल में नंबर नही चाहते है तो अपने हैंडल को बदल भी सकते है।
3. यूट्यूब हैंडल उपलब्ध होने में कितना समय लगता है?
यदि किसी यूट्यूब क्रिएटर ने अपना हैंडल चेंज किया है तो उसके पुराने हैंडल के उपलब्ध होने में 14 दिन का समय लग जायेगा। 14 दिन बाद आप अपने चैनल के लिए उस हैंडल को चुन सकते है। वही अगर किसी क्रिएटर ने अपने यूट्यूब चैनल को ही डिलीट कर दिया है ऐसे में उस हैंडल को उपलब्ध होने में 30 दिन का समय लग सकता है।
4. यूट्यूब हैंडल के क्या फायदे हैं?
यूट्यूब हैंडल के कई फायदे है जैसे-
1. यूट्यूब हैंडल के जरिए कोई भी यूजर आपके ऑफिशियल चैनल तक आसानी से पहुंच सकता है।
2. किसी चैनल के हैंडल को अपने वीडियो के टाइटल या डिस्क्रिप्शन में देकर अपनी वीडियो उस क्रिएटर तक पहुंचा सकते है।
3. जब एक ही नाम वाले कई चैनल यूट्यूब पर मौजूद हो तो ऐसे में हैंडल सर्च की मदद से सही यूट्यूब चैनल तक पहुंचा जा सकता है।
4. हैंडल की मदद से फॉलोअर्स फर्जी यानी एक ही नाम के अनेक चैनल पर गुमराह नही होंगे। बल्कि ओरिजनल चैनल तक पहुंच सकेंगे।
5. सही और गलत यूट्यूब चैनल को पहचानने में मदद मिलेगी।
6. चैनल पर यूजर एक्सपीरियंस बढ़ेगा
5. यूट्यूब में हैंडल का मतलब क्या होता है?
हैंडल का मतलब यूनिक आइडेंटीफायर से है जो चैनल को एक यूनिक पहचान देता है। ज्यादातर मामलों में चैनल के कस्टम यूआरएल का @ वाला नाम ही हैंडल होता है। अगर कस्टम यूआरएल नही है तो चैनल यूआरएल का @ वाला नाम हैंडल के रूप में मिलता है। जिसे आप बदल भी सकते हो।
6. क्या आप अपना खुद का यूट्यूब हैंडल बना सकते हैं?
जी हां, आप अपना खुद का यूट्यूब हैंडल बना सकते है जब वह हैंडल नेम यूट्यूब पर उपलब्ध होगा। अगर आपने जो नाम सोचा है उसे पहले ही किसी यूट्यूब चैनल ने इस्तेमाल कर लिया है तब आपको दूसरा हैंडल नेम का चयन करना पड़ेगा।
7. यूट्यूब पर नाम और हैंडल में क्या अंतर है?
आपने देखा होगा कि यूट्यूब पर एक ही नाम के कई चैनल बने होते है जिसकी वजह से ऑफिशियल चैनल को पहचानना मुस्किल हो जाता है। लेकिन वही यूट्यूब हैंडल की बात करें तो सभी यूट्यूब चैनल का अपना यूनिक आइडेंटीफायर होता है। जिसे हैंडल कहा जाता है। यह @ से शुरू होता है जो किसी चैनल के ऑफिशियल होने की पहचान बताता है। जिसकी मदद से लोग आपके चैनल पर आसानी से पहुंच सकते है।
8. हैंडल को कैसे छिपा सकते है?
हैंडल छिपाने के लिए क्रिएटर अपने चैनल को छिपाकर या फिर हमेशा के लिए चैनल डिलीट करके हैंडल छिपा सकते है। इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है।