अगर आप किसी कम निवेश वाले बिजनेस की तलाश कर रहे है जिसमे खर्चा कम हो और मुनाफा ज्यादा तो लघु उद्योग के रूप में घर से ही पापड़ बनाने का बिजनेस (Papad Making Business In Hindi) शुरू कर सकते है। यदि आपका अच्छा खासा बजट है तो इसे बड़े स्तर पर शुरू करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
आज के समय में बहुत से लोग है जो अपने घर से ही पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करके महीने में अच्छी खासी कमाई कर रहे है। यह बिजनेस गृहिणी महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने का बढ़िया अवसर है।
क्योंकि वे इसे अपने घर से ही शुरू कर सकती है। हमारे देश में पापड़ की बहुत ही ज्यादा डिमांड है। पापड़ एक ऐसी स्वादिष्ट चीज है जिसका उपयोग लगभग हर घर में होता ही है। इतना ही नहीं शादियों में, त्योहारों में, पार्टियों में, और भी अन्य कार्यक्रमों में इसका इस्तेमाल होता है।
इसलिए इस बिजनेस की बहुत ज्यादा डिमांड और स्कोप है। दोस्तों अगर आप भी पापड़ के बिजनेस (Papad Business In Hindi) में सफल होना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। यहां पर हम आपको पापड़ बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।
पापड़ का बिजनेस क्या होता है | What Is Papad Making Business
पापड़ के बिजनेस मे आप खुद का पापड़ बनाकर अपने ब्रांड के नाम से मार्केट में बेच सकते है। और इससे अच्छी कमाई कर सकते है। यही पापड़ का बिजनेस कहलाता है। इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से ही या फिर मार्केट एरिया में एक शॉप लेकर कर सकते है। यह कम लागत और ज्यादा प्रॉफिटेबल वाला बिजनेस है। गांव हो या शहर हर जगह इसकी डिमांड है।
पापड़ कितने प्रकार के होते है।
वैसे तो मार्केट में विभिन्न प्रकार के पापड़ बिकते है। आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी प्रकार के पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते है। पापड़ कितने प्रकार के बनाए जाते है चलिए इसके बारे में जान लेते है। इससे आपको किस प्रकार के पापड़ का बिजनेस शुरू करना है जानने में मदद मिलेगी।
- चावल का पापड़
- गेहूं का पापड़
- मूंग दाल का पापड़
- उड़द दाल का पापड़
- चना दाल का पापड़
- साबूदाना का पापड़
- आलू का पापड़
- मेथी पापड़
- पालक पापड़
इसे भी पढ़ें : पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?
पापड़ बिजनेस 2 तरह से कर सकते है शुरू
पापड़ के बिजनेस को 2 प्रकार से शुरू किया जा सकता है। इसे आप अपने बजट के हिसाब से तय कर सकते है कि आपके लिए कौन सा तरीका उपयुक्त रहेगा।
- अपने घरों में एक या अनेकों प्रकार के पापड़ बनाकर उसे होलसेल या रिटेलर के पास बेचना।
- पापड़ का मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री (Papad Factory) लगाकर बिजनेस करना।
पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें | How To Start Papad Business
बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको पापड़ बिजनेस की पूरी जानकारी होनी चाहिए। बिना प्लान किए अगर बिजनेस शुरू करते है तो आपको बिजनेस में नुकसान भी हो सकता है। इसलिए पहले Papad Making Business Plan बनाएं और उसी अनुसार बिजनेस की शुरुआत करें। चलिए जानते है इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते है।
बिजनेस के लिए योजना बनाए और मार्केट रिसर्च करें
बिजनेस छोटा हो या बड़ा हर तरह के बिजनेस में सफल होने के लिए मार्केट रिसर्च करना बहुत जरूरी होता है। मार्केट रिसर्च करके आपको बहुत सी जानकारियां एकत्रित करनी होगी। जैसे-
- जिस जगह पर बिजनेस शुरू करना चाहते है उसके आस पास के एरिया में पता लगाना होगा कि लोग किस प्रकार के पापड़ की डिमांड ज्यादा करते है।
- इसके साथ ही पापड़ बिजनेस (Papad Business) को लेकर मार्केट में कितना Competition है। इसकी भी जानकारी रखनी होगी।
- पापड़ का बिजनेस करने वाले आपके Competitor हर तरह के पापड़ को कितने में बेचते है। इसकी पूरी जानकारी निकालनी होगी।
- व्यापार को शुरू करने के लिए मार्केट को अच्छी तरह से समझे। ताकि आप एक अच्छी रणनीति के साथ इस बिजनेस पर अपना कदम रख सके।
- बिजनेस शुरू करने से पहले पापड़ बनाने वाली मशीन के बारे में पता लगाए। जो सस्ता और अच्छा हो तथा कम समय में ज्यादा प्रोडक्शन देता हो।
- अपने बिजनेस में कितना निवेश करना चाहते है यह आपको बिजनेस शुरू करने से पहले ही तय करना होगा ताकि आपका बजट ना बिगड़े। और तय पूंजी में बिजनेस शुरू हो जाए।
इसे भी पढ़ें : कैसे आप अपने घर से ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते है, जानिए पूरी जानकारी
बिजनेस के लिए जगह का चयन करना
बिजनेस के लिए एक सही जगह का चयन करना बहुत मायने रखता है। यदि आप छोटे स्तर पर अपना बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो इसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर से ही एक कमरे में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।
बात करें पापड़ को सुखाने की तो आपके घर की छत पापड़ सुखाने के काम आ जायेगी। यदि आपके पास बजट अच्छा है तो जाहिर सी बात है कि बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहेंगे। बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना है।
जहां पर पापड़ की ज्यादा डिमांड हो। क्योंकि अगर गलती से भी ऐसी जगह का चुनाव कर लेते है जहां पर पापड़ की डिमांड नही है ऐसी स्थिति में आपका बिजनेस चलने से पहले ही थम जायेगा। इसलिए बिजनेस शुरू करने से पहले जगह के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल जरूर कर ले। उसके बाद ही अपने बिजनेस का स्टार्टअप करें।
पापड़ बिजनेस के लिए रॉ मटेरियल
पापड़ बनाने के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें। कच्ची सामग्री में क्वालिटी होगी तो आपका पापड़ भी बहुत स्वादिष्ट बनेगा। और कस्टमर का आपके प्रति विश्वास बना रहेगा। जो आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में बहुत मदद करेगा। पापड़ बनाने के लिए जिन जिन कच्ची सामग्री की आवश्यकता होती हैं उसकी सूची नीचे दी गई है।
- बेसन
- अलग अलग तरह की दालें
- काली मिर्च
- नमक, मिर्च, मसाले
- खाने का सोडा (सोडियम बाय कार्बोनेट)
- पानी
- तेल
- हींग
ये सभी सामग्री आपको लोकल मार्केट में मिल जायेंगे। इसके अलावा भी पापड़ बनाने के लिए आवश्यकतानुसार अन्य सामग्री का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे- साबूदाना का पापड़ बनाने के लिए साबूदाना, चावल का पापड़ बनाने के लिए चावल। इसी तरह किसी अन्य चीज का पापड़ बनाते है तो आवश्यकतानुसार लगने वाले सामग्री चयन कर सकते है।
पापड़ मेकिंग मशीन | Papad Manufacturing Machine
पापड़ बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के Papad Making Machine प्रयोग में लाए जाते है। अगर आप घर से ही बिजनेस करना चाहते है तो ऐसे में आप अपने हाथो से ही पापड़ बना सकते है। हाथो से बने पापड़ की डिमांड मार्केट में ज्यादा होती है।
पापड़ बनाने के लिए आप घर के सदस्यों की भी मदद ले सकते है। या पापड़ बनाने के लिए कर्मचारी रख सकते है। हाथो से पापड़ बनाने में समय काफी ज्यादा लग जाता है। इसी कारण समय बचाने और ज्यादा प्रोडक्शन के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता हैं।
पापड़ बनाने के लिए निम्न मशीनों की आवश्यकता होगी। All Types Of Papad Making Machine
- Pulblizer Machine (मसाले और बैटर को बनाने के लिए)
- Floor mill Machine (दालों को पीसने के लिए)
- Grinder Machine (मसालों को पीसने के लिए)
- Papad Making Machine (पापड़ बनाने के लिए)
- Dryer Machine (पापड़ सुखाने के लिए)
- Packing Machine (पैकिंग करने के लिए)
इसे भी पढ़ें : मात्र 5 से 10 हजार रुपए के Invest से शुरू करे खुद का टिफिन सर्विस सेंटर
मशीनों को कहां से खरीदें
पापड़ बनाने के मशीनों को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो ही तरीके से खरीद सकते है। ऑफलाइन खरीदने के लिए थोक विक्रेता से संपर्क कर सकते है या किसी बड़े मार्केट से खरीद सकते है।
ऑनलाइन खरीदने के लिए Indiamart की वेबसाइट पर जाकर डीलर से संपर्क करके ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। पापड़ बनाने वाली मशीन की कीमत (Papad Making Machine Price) की बात करें तो ऑनलाइन आपको सस्ते और सही दामों में मिल जायेगी।
पापड़ बिजनेस के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस
छोटे स्तर पर अपने घर से यह काम शुरू करने पर किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन एवम लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता नहीं होती है। वही अगर बड़े स्तर पर बिजनेस करने की सोच रहे है।
जैसे- किराए पर दुकान लेकर, या पापड़ उद्योग प्रोजेक्ट (Papad Udyog Project In Hindi) शुरू करना चाहते है। ऐसे में इस बिजनेस संबंधित लाइसेंस बनवाने की जरूरत होगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा। इस बिजनेस के लिए निम्न रजिस्ट्रेशन एवम लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता होगी।
जीएसटी रजिस्ट्रेशन : इसके लिए आपको GST Registration करवाना होगा। तथा GST Tax भरना होगा। उसके बाद आपको सरकार से जीएसटी नंबर प्राप्त हो जायेगा।
Fssai लाइसेंस : किसी भी प्रकार के खाने पीने वाले चीज का व्यापार शुरू करने पर Fssai का लाइसेंस लेना बहुत जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर सरकार आपके बिजनेस को बंद कर सकती है। इसलिए व्यापार शुरू करने से पहले ही Fssai का लाइसेंस जरूर बना लें।
शॉप का रजिस्ट्रेशन : शॉप का रजिस्ट्रेशन कानूनी तौर पर किसी भी प्रकार के बिजनेस के जगह का प्रूफ होता है। जो यह बताता है कि जमीन आपकी है या फिर किराए पर ली गई है। जगह किराए पर लेने से आपको रेंट एग्रीमेंट भी बनवाना होगा।
उद्योग रजिस्ट्रेशन : किसी भी तरह के व्यापार के लिए उद्योग रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होता है। इसके बिना आप अपना बिजनेस शुरू नही कर सकते है। इसलिए बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो बिजनेस रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं।
Note : आप चाहे तो इस बिजनेस में कौन कौन से लाइसेंस लगेंगे इसकी पूरी जानकारी जिला उद्योग विभाग से भी प्राप्त कर सकते है।
पापड़ बिजनेस में लागत | Investment In Papad Business
बात करें लागत की तो यह आपके बिजनेस पर डिपेंड करेगा कि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है या बड़े स्तर पर। यदि छोटे स्तर पर घर से ही पापड़ बनाने का काम शुरू करते है तो शुरुआती समय में मशीनों के बिना भी अपने हाथो से पापड़ बना सकते है।
जब आपका बिजनेस अच्छा खासा चलने लग जाए तब अपने बिजनेस में मशीन का उपयोग कर बिजनेस को विस्तार कर सकते है। इसमें आपका खर्च केवल कच्चे माल पर ही होगा। और पापड़ बनाने के लिए एक-दो चकला बेलन की जरूरत होगी। जो कि हर घर में पहले से ही मिल जाता है।
इस तरह से आप केवल 25 से 30 हजार रुपए में बिना मशीन के घर से ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करते है ऐसे में आपको ग्राइंडिंग मशीन, पापड़ मेकिंग मशीन, ड्रायर मशीन, पैकिंग मशीन को खरीदने की जरूरत होगी। इसमें सबसे ज्यादा खर्च मशीनों को खरीदने में ही आता है।
इसके अलावा पापड़ बनाने की कच्ची सामग्री लेनी होगी। मार्केटिंग और बिजनेस सेटअप में भी इन्वेस्टमेंट लगेगा। कुल मिलाकर बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लगभग 1.5 से 2 लाख रुपए की आवश्यकता होगी।
इसे भी पढ़ें : कम लागत में शुरू करें Mombatti Banane Ka Business हर महीने होगी तगड़ी कमाई
पापड़ व्यापार के लिए स्टाफ
आप कितना स्टाफ रखना चाहते है। यह पूरी तरह आपके काम पर निर्भर करेगा। घर से ही बिजनेस शुरू करते है। तो इसके लिए स्टाफ रखने की जरूरत नही होगी। पापड़ बनाने के लिए घर के सदस्यो की मदद ले सकते है। अगर बिजनेस में काम ज्यादा हो तो 2 से 3 कर्मचारियों को काम पर रख सकते है।
महिलाए इस काम के लिए ज्यादा सही रहेगी। क्योंकि महिलाए इस काम में निपुण होती है। वे इस काम को अच्छी तरह से कर सकती है। और पापड़ की फैक्ट्री खोलने के हिसाब से देखा जाए तो कम से कम 20 से 25 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। क्योंकि बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करके उसे सही तरह से मैनेज करना आसान नहीं होगा।
ये कर्मचारी पापड़ बनाने, सुखाने, पैकिंग करने का सारा काम करेंगे। इसमें से 3 से 4 कर्मचारी ऐसे भी होने चाहिए जो मार्केट में पापड़ की सप्लाई/मार्केटिंग कर सकें। इसके अलावा भी किसी अन्य काम के लिए कर्मचारी रखना चाहते है तो यह आप पर निर्भर करता है।
पापड़ कैसे बनाते है | Papad Making Process
पापड़ बनाने का विधि (Papad Banane Ki Vidhi) बहुत ही आसान होता है। चलिए हम स्टेप बाय स्टेप पापड़ बनाने का तरीका जान लेते है।
- सबसे पहले सभी मटेरियल (मसाला, सोडा, नमक, पीसी हुई दाल, बेसन,) को अच्छी तरह से मिक्स करके गुथा हुआ आटा या बैटर तैयार कर लेना है।
- फिर इस बैटर में से कुछ आटे को लेकर रोटी बनाते है उसी तरह से लोई तैयार कर लेना है। फिर लोई को मशीन में रखकर पापड़ बनाए। पापड़ बनाने के लिए मशीन की जगह चकला बेलन का प्रयोग करके हाथो से भी बना सकते है।
- अब बने हुए पापड़ को ड्रायर मशीन की सहायता से सुखा लें। ड्रायर मशीन ना हो तो घर के छत पर धूप में सूखने दे।
- इसी तरह से सारे पापड़ को बनाकर तैयार कर लेना है।
पापड़ की पैकेजिंग | Papad Packaging
पापड़ की पैकिंग करने के लिए आप अपने ब्रांड के नाम से पॉलिथीन प्रिंट करवाए। फिर उसमे पापड़ को पैक करके मार्केट में बेच सकते है। इससे आपका ब्रांड प्रमोट होगा और लोगो को आपका बनाया पापड़ पसंद आने पर पापड़ का डिमांड भी बढ़ेगा।
पापड़ पैकिंग का काम अलग अलग तरह से किया जा सकता है। जैसे- पापड़ की छोटी पैकिंग और बड़ी पैकिंग बनाकर भी मार्केट में ला सकते है। यह ग्राहकों पर निर्भर करेगा की वे कौन सी पैकिंग की पापड़ लेना पसंद करते है। आप चाहे तो मार्केट रिसर्च कर सकते है
और पता लगा सकते है कि लोग किस तरह की पैकिंग वाली पापड़ ज्यादा खरीदते है। उसी अनुसार पापड़ की पैकिंग करके लोगो को प्रोवाइड कर सकते है। पापड़ की पैकेजिंग आकर्षक होनी चाहिए इस बात का भी जरूर ध्यान दे। जितना ज्यादा आकर्षक पैकिंग होगा उतने ही ज्यादा ग्राहकों द्वारा पापड़ खरीदने की संभावना बढ़ जाएगी।
लोगो का आपके प्रोडक्ट के प्रति भरोसा बना रहे इसके लिए पापड़ के पैकेजिंग पर लेबलिंग जरूर करें यानिकि पापड़ का नाम, उत्पादन तिथि, और एक्सपायरी डेट पैकेट में जरूर शामिल करें।
पापड़ की मार्केटिंग कैसे करें
जब आपका पापड़ पूरे पैकिंग के साथ बनकर तैयार हो जाता है। उसके बाद सबसे जरूरी काम होता है इसकी मार्केटिंग करना। ताकि लोग आपके बिजनेस के बारे में जान सके। अगर लोगो को पता ही नही होगा कि आप किस चीज का बिजनेस करते है। तो वे खरीदेंगे कैसे। इसलिए मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होता है।
मार्केटिंग करने के लिए होलसेल या रिटेलर वालो से संपर्क करें और उन्हें अपने बिजनेस के बारे में बताए। उनके जरूरत के हिसाब से उन्हें अपना प्रोडक्ट बेच सकते है।
इसके अलावा किराना दुकान में भी जाकर अपने प्रोडक्ट को बेचे। सामान्य तौर पर लोग किराना दुकान पर ही पापड़ खरीदने आते है। ऐसे में अगर लोगो को आपका बनाया पापड़ पसंद आता है तो किराना दुकान वाले और भी ज्यादा माल खरीदने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
इसके अलावा आप होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा इत्यादि जगहों पर पापड़ को बेच सकते है। क्योंकि इन जगहों पर लोग अक्सर खाना खाने आया करते है। ज्यादातर ग्राहक खाने के साथ पापड़ या सलाद खाना पसंद करते है। इसलिए होटल, रेस्टोरेंट, और ढाबा वाले अपने पास पापड़ जरूर रखते है।
आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका भी अपना सकते है। जिसमे अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होगा। इसके लिए सोशल मीडिया पर अकाउंट बना ले जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप । उसके बाद अपने बिजनेस से संबंधित विज्ञापन बनाकर पोस्ट करिए। यह ऑनलाइन मार्केटिंग करने का बहुत ही अच्छा तरीका होता है।
पापड़ कहां बेचे
पापड़ बेचने के लिए आस पास कस्टमर ढूंढे। अपने आस पास के किराना दुकानों में माल सप्लाई करें। आप चाहे तो पापड़ बिजनेस के साथ साथ होलसेल की दुकान भी खोल सकते है। जिससे रिटेलर दुकान वाले आपसे सीधे ही थोक में माल ले सकेंगे।। इससे आप और भी ज्यादा लाभ कमा सकेंगे।
इसके अलावा ऑनलाइन वेबसाइटों जैसे- अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर भी अपने पापड़ को बेच सकते है। यदि आपने पापड़ को अपने ब्रांड का नाम दिया है। तो अपना एक साइट बनाकर इसे ऑनलाइन भी बेच सकते है। ऐसा करने से आपके ब्रांड का नाम प्रमोट होगा। आपके बिजनेस की पहचान बनेगी और लोग आपके ब्रांड के नाम से पापड़ खरीदेंगे।
पापड़ बिजनेस में कितना मुनाफा होता है | Papad Making Business Profit Margin
पापड़ के बिजनेस में प्रॉफिट (Papad Business Profit) की बात करे तो यह बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होता है। जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है। गांव हो या शहर हर किसी को खाने के साथ पापड़ खाना अच्छा लगता है।
इस बिजनेस से अच्छा प्रॉफिट कमाने के बारे में सोच सकते हो जब आप ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का और स्वादिष्ट पापड़ बेचते हो। इस बिजनेस के शुरुआती समय में 1 kg पापड़ पर कम से कम 20 रुपए का प्रॉफिट मिल जाता है। यदि आप एक दिन में 20 kg पापड़ बेच लेते हो तो 20 रुपए प्रॉफिट के हिसाब से दिन के 400 रुपए कमा सकते है।
यानिकि महीने में 12,000 का प्रॉफिट मिल सकता है। यह प्रॉफिट बिजनेस के शुरुआती समय के लिए अच्छा साबित हो सकता है। यदि शुरुआत से ही बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करते है तो महीने के लाखो रुपए आसानी से कमा पाएंगे। जब लोगो की मांग बढ़ती जायेगी तो आपका बिजनेस भी बढ़ता जायेगा।
इस प्रकार और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। कमाए हुए मुनाफे को दुबारा बिजनेस में लगाकर बड़े स्तर पर अपने बिजनेस को पहुंचा सकते है। गृहिणी महिलाओं के लिए यह व्यापार बहुत ही अच्छा साबित होगा। क्योंकि इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही होती है।
पापड़ के व्यापार में रिस्क
कहा जाय तो इस बिजनेस में रिस्क ना के बराबर होती है। क्योंकि पापड़ जल्दी खराब नही होती है। अगर आपने पापड़ का अच्छा पैकिंग कर रखा है और नमी स्थानों से दूर रखा है। तो फिर चिंता की कोई बात नही है। फिर भी अगर आपको लगता है कि स्टोर किए हुए पापड़ में नमी आ गई है।
और धूप दिखाने पर ठीक हो सकता है। तो आप ऐसा कर सकते है। वैसे तो पापड़ को लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है। बस जरूरत होती है आपके अच्छे रख रखाव की और साथ ही पैकिंग भी सही तरीके से होनी चाहिए ताकि पापड़ खराब ना हो।
पापड़ के बिजनेस से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
पापड़ के व्यापार से जुड़ी कुछ महत्पूर्ण बातों का ख्याल रखे जैसे-
- अपने पापड़ की क्वालिटी और स्वाद पर विशेष ध्यान जरूर दे। क्योंकि लोग पापड़ की क्वालिटी और स्वाद की वजह से ही इसे खरीदते है।
- बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें और पता करें कि लोग किस प्रकार के पापड़ को ज्यादा लेना पसंद करते है। और कौन से पापड़ की मांग मार्केट में ज्यादा है। उसी अनुसार पापड़ बिजनेस में आइडिया (Papad Business Idea) लगाकर अपना व्यापार शुरू करें।
- व्यापार शुरू करने से पहले व्यापार से संबंधित जरूरी लाइसेंस को अवश्य बना ले। ताकि बाद में किसी भी तरह की कानूनी समस्याओं का झमेला ना रहे।
- घर से बिजनेस शुरू करने पर पापड़ को सुखाने के लिए घर की छत को इस्तेमाल में ले सकते है। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको ज्यादा तेज धूप में पापड़ को नही सुखाना है। इससे उसका स्वाद भी बदल सकता है। इसलिए पापड़ को हल्की धूप में सुखाए।
- अपने पापड़ को एक अच्छा सा ब्रांड नाम जरूर दे। क्योंकि लोग ब्रांडेड चीजे खरीदना ज्यादा पसंद करते है। जिसकी वजह से पापड़ की बिक्री भी अच्छी होती है।
- आप जहां कही पर भी पापड़ बनाए साफ सफाई का खास ख्याल रखें। आस पास नमी ना हो इस बात का भी ध्यान रखे। अन्यथा पापड़ जल्दी खराब हो सकता है।
- पापड़ के स्वाद को हमेशा एक सा बरकरार रखे। हर कंपनी के पापड़ का अपना एक अलग स्वाद होता है। जो उसे मार्केट में यूनिक बनाता है।
Conclusion
दोस्तो, इस आर्टिकल में हमने आपको पापड़ बिजनेस (Papad Making Business In Hindi) के बारे में जानकारी बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और इससे आपको पापड़ का बिजनेस शुरू करने में काफी मदद मिली होगी।
यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है या कुछ ऐसा जो समझ ना आया हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। अगर यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले। बिजनेस आइडिया से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइब भी कर लें। ताकि जब हमारा नया आर्टिकल पब्लिश होगा तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
FAQ – पापड़ बिजनेस (Papad Making Business) से संबंधित सवाल
1. पापड़ में क्या क्या मिलाया जाता है?
Ans : पापड़ बनाने के लिए आवश्यक सामग्री इस प्रकार है।
1. बेसन
2. अलग अलग तरह की दालें
3. नमक, मिर्च, मसाले
4. काली मिर्च
5. तेल
6. खाने का सोडा
7. हींग
8. पानी
इसके अलावा भी आवश्यकतानुसार अन्य सामग्री को पापड़ बनाने में इस्तेमाल कर सकते है।
2. क्या पापड़ बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?
Ans : जी हां, इस बिजनेस को छोटे या बड़े किसी भी स्तर पर शुरू करके आप अच्छी खासी कमाई इस बिजनेस के अंदर कर सकते है। भारत में पापड़ को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। होटल, रेस्टोरेंट, और ढाबे में इसकी काफी अच्छी मांग होती है। इसके अलावा शादी, पार्टियों में भी पापड़ आकर्षक और स्वाद का केंद्र होता है।
3. पापड़ कैसे सुखाते है?
Ans : पापड़ को सुखाने के लिए ड्रायर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। या फिर घर के छत पर धूप में सुखा सकते है। पर धूप ज्यादा तेज नही होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।
4. पापड़ बनाने की मशीन कितने में आएगी?
Ans : पापड़ बनाने वाली मशीन कितने रुपए में आती है जानना चाहते है तो हम आपको बता दें पापड़ बनाने की मशीन 10,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक की आती है। जिसे इंडियामार्ट की साइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते है। अपने बजट के हिसाब से तय कर सकते है कि बिजनेस के लिए कौन कौन सा मशीन लेना आपके लिए सही रहेगा।
5. पापड़ उद्योग कैसे उद्योग के अंतर्गत आते है?
Ans : पापड़ का उद्योग लघु उद्योग के अंतर्गत आता है। यानीकि इस बिजनेस को छोटे रूप में घर से ही शुरू कर सकते है। गृहिणी महिलाएं पापड़ बिजनेस में कमाई के अवसर (Papad Making Business Opportunity) के रूप में इस काम को शुरू कर सकती है।
6. पापड़ की शेल्फ लाइफ कैसे बढ़ाएं?
Ans : 1. पापड़ को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए पापड़ की पैकेजिंग अच्छी तरह से करे।
2. पापड़ को नमी जगह से दूर रखे।
3. पापड़ बनाते समय साफ सफाई का खास ख्याल रखें।
4. कई पापड़ निर्माताओं के द्वारा परिरक्षक के रूप में कैल्शियम प्रोपियोनेट का इस्तेमाल किया जाता है।
7. पापड़ को कब तक स्टोर कर सकते है?
Ans : परिरक्षक का इस्तेमाल किए बिना भी पापड़ को 6 महीने से ज्यादा सुरक्षित रखा जा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके पापड़ का रख रखाव कैसा है। और उसकी पैकेजिंग सही तरीके से किया गया है या नही।