पेन एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है। गांव हो या फिर शहर, बच्चो से लेकर बड़ों तक हर कोई पेन का इस्तेमाल करता है। घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सभी जगहों पर पेन का उपयोग बहुतायत से किया जाता है इसलिए इसकी मांग बारों महीने रहती है। यदि आप भी Pen Making Business शुरू करने की सोच रहे है
तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और फायदेमंद साबित होगा। Ball Pen making business को आप अपने घर से बहुत ही कम लागत में लघु उद्योग के रूप में शुरू कर सकते है। जब आप तय कर लेते है कि आपको Pen Manufacturing Business शुरू करना है। तब आपके लिए जरूरी हो जाता है इस बिजनेस से जुड़ी सही और पूरी जानकारी का ज्ञान होना।
ताकि आप अपने बिजनेस को अच्छा ग्रो कर सके। इस आर्टिकल में हम जानने वाले है कि पेन बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, लागत, मशीनरी, लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, प्रॉफिट मार्जिन। इसके अलावा भी इससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बातो को जानेंगे। तो आइए इस बिजनेस के बारे में पूरे डिटेल से जानते है।
इसे भी पढ़ें : Vermi Compost Business : केंचुआ खाद का बिजनेस करें शुरू, सालभर में ही कमा लेंगे 20 लाख रुपए
बॉल पेन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री | Ball Pen Making Raw Material
पेन बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 जरूरी कच्चे सामग्री की आवश्यकता होगी। जिसकी सूची नीचे दी गई है।
- बैरल/Barrel – यह पेन का वह भाग होता है जिसमे Ink भरी जाती है। इंक भरने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। बैरल अलग-अलग कलर में उपलब्ध होता है। आप हर कलर के बैरल का यूज पेन बनाने में कर सकते है। मार्केट में बैरल की 250 पीस 140 रुपए में मिल जाती है।
- एडाप्टर/Adapter – एडाप्टर पेन के टिप और बैरल के बीच का हिस्सा होता है। जो की प्लास्टिक का बना हुआ होता है। यह भी बैरल के समान विभिन्न कलर में मिल जाता है। इसका 144 पीस 4.5 रुपए में मिल सकता है।
- टिप/Tip – यह पेन का टॉप का हिस्सा होता है जिससे लिखने का कार्य किया जाता है। टिप की सहायता से ही इंक, बैरल से नियमित रूप से बाहर आता है। इसकी कीमत की बात करे तो 30 से 35 रुपए में टिप की 144 पीस मिल जाती है।
- ढक्कन/Cap – ढक्कन का उपयोग पेन की टिप को ढकने के लिए किया जाता है। जिससे पेन की टिप खराब ना हो सके। यह आपको मार्केट में 25 रुपए में 100 पीस का एक पैकेट मिल जाता है।
- स्याही/Ink – इंक, पेन का सबसे महत्वपूर्ण सामग्री होता है। जो टिप की मदद से बाहर निकलता है। मार्केट के इसकी कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होती है।
इसे भी पढ़ें : Stationery Shop Business Plan : कॉपी पुस्तक की दुकान कैसे शुरू करना है जानिए पूरा प्लान, इन तरीको से बढ़ाए अपनी बिक्री और मुनाफा
पेन बनाने के आवश्यक Raw Material कहा से खरीदे?
पेन बनाने के आवश्यक रॉ मटेरियल (Pen Business Raw Material) को किसी बड़े होलसेल मार्केट से खरीद सकते है। अगर आप दिल्ली में रहते है तो दिल्ली के सदर बाजार में आपको रॉ मटेरियल अच्छे रेट में मिल जायेगा।
इसके साथ ही इन सामग्री को ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है। बस आपको ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। और सामान आपके घर तक पहुंच जाएगा। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप नीचे दिए साइट पर जाकर रॉ मटेरियल खरीद सकते है।
https://dir.indiamart.com/
पेन बनाने के लिए आवश्यक मशीन | Pen Making Machine
पेन बनाने के लिए तीन प्रकार के मशीन आते है।
- मैनुअल मशीन
- सेमी ऑटोमैटिक मशीन
- फूल ऑटोमैटिक मशीन
इसे भी पढ़ें : Wine Shop Business Plan : सरकारी शराब की दुकान कैसे खोलें, लागत, मुनाफा, लाइसेंस A To Z जानकारी
1. मैनुअल पेन बनाने की मशीन
मैनुअल मशीन की सहायता से पेन बनाने के लिए 5 तरह की मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है। इन सभी मशीनों में सारा काम हाथो से किया जाता है। मैनुअल मशीन का यूज करके आप बहुत ही कम लागत में Pen Banane Ka Business शुरू कर सकते है। यह मशीन “लिखो फेको पेन” बनाता है जिसमे रिफिल की आवश्यकता नहीं होती है।
मैनुअल तरीके से पेन बनाने के मशीन की कीमत 10,000 से 15,000 रुपए तक हो सकती है। इस मशीन की सहायता से आप 1 घंटे में 100 से 120 पेन बनाकर तैयार कर सकते है। आइए मैनुअल मशीन में वो कौन से 5 तरह के मशीनों का यूज किया जाता है उसे जान लेते है। लघु उद्योग के रूप में पेन कैसे बनाएं घर पर। चलिए जानते है।
एडाप्टर मशीन : एडाप्टर मशीन को पंचिंग मशीन भी कहा जाता है क्योंकि इस मशीन की सहायता से एडाप्टर को बैरल में पंच करके फिट किया जाता है।
इंक फिलिंग मशीन : एडाप्टर को बैरल में फिट करने के बाद अब बारी आती है बैरल में इंक भरने की। जिसके लिए इंक फिलिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। और बैरल में इंक भरा जाता है। इस मशीन के कंटेनर में 1 लीटर इंक को भरा जा सकता है।
टिप फिटिंग मशीन : इस मशीन की सहायता से टिप को एडाप्टर में फिट किया जाता है। जो लिखने का कार्य करता है या लिखने में सहायक होता है।
नाम प्रिंटिंग मशीन : पेन के बैरल पर ब्रांड नेम को लिखने के लिए नाम प्रिंटिंग मशीन का यूज किया जाता है।
सेंट्रीफ्युगिंग मशीन : पेन बनाने की यह अंतिम प्रक्रिया होती है जिसमे तैयार पेन को सेंट्रीफ्युगिंग मशीन में डाला जाता है। जिस समय बैरल में स्याही भरा जाता है उस समय स्याही के साथ हवा की कुछ मात्रा भी साथ में चली जाती है।
जिसे निकालने के लिए सेंट्रीफ्युगिंग मशीन का प्रयोग किया जाता है। इस मशीन में एक मोटर लगा होता है जिसकी सहायता से पेन को सेंट्रीफ्युगिंग करने के लिए पेन को मशीन में रखकर 10 से 12 सेकंड के लिए गोल घुमाया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Panipuri Business Plan : सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करके डेली कमाए 3000 रुपए से भी ज्यादा
2. सेमी ऑटोमैटिक पेन बनाने की मशीन
पेन बनाने की सेमी ऑटोमैटिक मशीन में कुछ कार्यों को हाथों से किया जाता है और कुछ कार्यों को मशीन की सहायता से किया जाता है। सेमी ऑटोमैटिक पेन बनाने की मशीन कीमत (Pen Making Machine Price) 30,000 रुपए से शुरू हो जाता है। मशीन की प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार पर इसकी कीमत 2 से 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
3. फूल ऑटोमैटिक पेन बनाने की मशीन
फूल ऑटोमैटिक मशीन में पेन बनाने की पूरी प्रक्रिया मशीन के द्वारा की जाती है। इसमें हाथो से कोई काम नही करना होता है। सारा काम मशीन के द्वारा हो जाता है। फूल ऑटोमैटिक मशीन की कीमत प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार पर 2.5 से 5 लाख रुपए तक की होती है। एक फूल ऑटोमैटिक मशीन 4.20 लाख रुपए की आती है जिसकी 12,000 पेन/Hour प्रोडक्शन कैपेसिटी है।
इसी तरह 3.75 लाख रुपए की भी फूल ऑटोमैटिक मशीन आती है जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 10,000 पेन/Hour हैं। अगर आप भी फूल ऑटोमैटिक मशीन लेकर बाल पेन बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो आप अपने बजट और प्रोडक्शन कैपेसिटी के आधार मशीन का चयन कर सकते है।
पेन बनाने की मशीन कहां से खरीदे
यदि आप घर से ही पेन बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो मैनुअल मशीन को खरीदकर छोटे स्तर पर पेन बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस मशीन को आप Amazon और Indiamart की साइट पर जाकर ऑनलाइन खरीद सकते है। ऑनलाइन के अलावा यह मशीन ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकता है। कुछ बड़े स्तर के हार्डवेयर दुकान इन मशीनों की बिक्री करते है। आप वहा से भी इन मशीनों को खरीद सकते है।
यदि आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते है। तो इसके लिए आपको सेमी ऑटोमैटिक मशीन या फूली ऑटोमैटिक मशीन लेने की आवश्यकता होगी। फूली ऑटोमैटिक मशीन, बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही अच्छा होगा। क्योंकि इसकी सहायता से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा पेन का प्रोडक्शन कर पाएंगे। पेन बनाने वाली सभी प्रकार की मशीनों को Indiamart साइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : Mushroom Farming Business : छोटे जगह से शुरू करें मशरूम की खेती, 10 गुना होगा मुनाफा
पेन बनाने के व्यापार में कितना लागत लगेगा | Ball Pen Making Business Investment
यदि छोटे स्तर पर मैनुअल मशीन की सहायता से घर पर ही बिजनेस करना चाहते है। तो शुरुआती समय में मशीन, रॉ मटेरियल, और अन्य खर्चे को मिलाकर 25 से 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे। उसके बाद हर महीने केवल रॉ मटेरियल को खरीदने का ही खर्च रहेगा। इस तरह से बहुत ही कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है।
मध्यम स्तर पर बिजनेस को शुरू करने के लिए सेमी ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें अच्छे कैपेसिटी की मशीन, 4-5 वर्कर, दुकान किराया, कच्ची सामग्री, बिजली, अन्य खर्चों को मिलाकर लगभग 4 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी।
बड़े स्तर पर बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको लगभग 7 से 8 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। जिसमे अच्छे प्रोडक्शन कैपेसिटी वाली मशीन, वर्कर, दुकान किराया, रॉ मटेरियल, बिजली, मार्केटिंग, अन्य खर्चे शामिल है। यदि जमीन खरीदकर उस पर बिजनेस शुरू करते है तो आपको और ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी होगी।
कैसे शुरू करे पेन बनाने का व्यवसाय | How To Start Ball Pen Manufacturing Business In Hindi
बिजनेस की शुरुआत करने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि आप बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते है। पेन मैन्युफैक्चरिंग की बात करे तो इसमें सबसे प्रमुख पेन बनाने की मशीन होती है। जिसके बिना इस व्यापार को शुरू नही किया जा सकता है।
इसमें कच्ची सामग्री, बिजनेस के लिए जगह, मार्केट रिसर्च, टारगेट ग्राहक, प्रोडक्ट की मार्केटिंग, पैकिंग, आवश्यक लाइसेंस, इन सभी की आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इन सभी बातों को हम एक-एक करके समझेंगे तो आइए जान लेते है Pen Ka Business Kaise Kare.
इसे भी पढ़ें : Dairy Business Plan : दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर हर महीना कमाए 1.5 लाख रुपए
1. बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च करना
जिस जगह पर भी आप बिजनेस शुरू करना चाहते है उसके आस पास के एरिया में रिसर्च जरूर करे। पता करे कि उस एरिया में किस तरह के पेन को लेना ग्राहक ज्यादा पसंद करते है। उस एरिया में पेन की कितनी ज्यादा डिमांड है। इसके साथ ही उस एरिया में अपने Competitor के बिकने वाले पेन की जानकारी भी एकत्रित करे।
जैसे- पेन की क्वालिटी क्या है, पेन का प्रकार क्या है, पेन को कितने में बेचा जा रहा है। इन सभी की जानकारी एकत्रित करनी होगी। इसकी जानकारी होने पर ही आप अपने Competitor को टक्कर दे सकते है। और उस्से भी अच्छी क्वालिटी में पेन बनाकर मार्केट में उतार सकते है।
2. बिजनेस प्लान तैयार करना
किसी भी व्यापार को सही तरीके से चलाने के लिए उसका बिजनेस प्लान तैयार करना आवश्यक होता है। जब आप बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च कर लेते है। तब इस बिजनेस से जुड़ी बहुत सी जानकारी आपके पास होती है।
जिसका उपयोग बिजनेस प्लान तैयार करने में कर सकते है। इस व्यवसाय से जुड़े हर तरह की जानकारी को नोट करके जरूर रखे जैसे- बजट, व्यवसाय का स्तर, व्यवसाय में क्या क्या करने वाले है सब कुछ नोट करके रख लें। ताकि व्यवसाय शुरू करते समय कोई गड़बड़ी ना हो।
इसे भी पढ़ें : Coffee Shop Business Plan : कॉफी शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें
3. बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करना
बिजनेस कोई भी हो उसका सही जगह पर होना बहुत ही मायने रखता है। यदि मैनुअल मशीन का यूज करके बिजनेस शुरू करते है तो इसके लिए बहुत ही कम जगह की आवश्यकता होती है। इसे आप अपने घर के किसी एक कमरे में भी आसानी से शुरू सकते है। इसके लिए अलग से दुकान किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
यदि अपने बिजनेस में सेमी ऑटोमैटिक मशीन का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए 400 से 500 Sf जगह की आवश्यकता होगी। आप चाहे तो इसके लिए दुकान किराए पर ले सकते है या फिर जमीन खरीदकर उस पर बिजनेस शुरू कर सकते है।
अगर आप फूल ऑटोमैटिक मशीन के साथ बिजनेस शुरू करते है तो इसके लिए 800 से 1000 Sf जगह की आवश्यकता होगी। जिसमे आपके मशीन की स्थापना, रॉ मटेरियल रखने के लिए जगह, तैयार माल की स्टोरेज जगह, सब कुछ शामिल है। जगह, मशीन यूनिट की संख्या पर भी निर्भर करेगा। अगर आप बिजनेस में ज्यादा मशीन लगाते है तो ऐसे में ज्यादा जगह की भी आवश्यकता होगी।
पेन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए जगह कैसी होनी चाहिए आइए जानते है।
- जगह ऐसी होनी चाहिए जहां पर आसानी से प्रोडक्ट को ट्रांसपोर्ट किया जा सके।
- आपका बिजनेस मार्केट एरिया में हो तो बहुत ही अच्छा होगा।
- ऐसी जगह का चुनाव करे जहां पर आस पास में कच्चा माल मिलता हो।
4. अपने टारगेट ग्राहकों को पहचाने
पेन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए टारगेट ग्राहक कौन-कौन हो सकते है यह जानना भी अति आवश्यक है। यदि पता ही नही होगा कि टारगेट ग्राहक कौन कौन है। तो अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कैसे कर पाएंगे।
इस बिजनेस के लिए टारगेट ग्राहक है।
- स्थानीय किराना दुकान
- स्टेशनरी दुकान
- स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी
- ऑफिस/दफ्तर
- मॉल
- होलसेल विक्रेता
इसे भी पढ़ें : Fish Farming Business : तालाब में मछली पालन कैसे किया जाता है, जानिए पूरी प्रक्रिया, लागत, मुनाफा।
पेन कैसे तैयार किया जाता है | Ball Pen Making Process
पेन बनाने की इस विधि में हम मैनुअल मशीन का उपयोग करके बिना रिफिल वाला पेन यानी कि “लिखो फेको पेन” कैसे तैयार करते है। इसके बारे में जानेंगे। इस पेन को आप विभिन्न कलर में बना सकते है। इसमें आप 1 मिनट में 2 पेन बनाकर तैयार कर सकते है। तो चलिए पेन बनाने के प्रोसेस को जान लेते है।
इस पेन को बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले तो आपको एक बैरल को लेकर एडाप्टर फिटिंग मशीन/पंचिंग मशीन में लगाना है। इस मशीन में एडाप्टर पहले से लगे हुए होते है। बस आपको कलर का ध्यान रखना है। जिस कलर की बैरल लेंगे उसी कलर का एडाप्टर लेना है। उसके बाद बैरल और एडाप्टर को सही जगह पर सेट करके पंचिंग मशीन से प्रेस कर देना है। जिससे एडाप्टर, बैरल में फिट हो जायेगा।
एडाप्टर फिट कर लेने के बाद अब बारी आती है बैरल में स्याही भरने की। स्याही भरने के लिए इंक फिलिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि स्याही, बैरल के साइज के हिसाब से भरे। कम या फिर अधिक ज्यादा स्याही ना भरे। इससे पेन की क्वालिटी खराब हो सकती है। और स्याही, बैरल से बाहर भी निकल सकता है।
स्याही भर लेने के बाद अब बैरल में टिप लगानी होती है। जिसके लिए टिप फिटिंग मशीन का यूज किया जाता है। बैरल के ऊपरी छेद पर हाथ लगाकर रखे और टिप फिटिंग मशीन में रख दे। अब टिप और बैरल को सही जगह पर सेट करके मशीन की सहायता से टिप को लगा दिया जाता है।
टिप के लग जाने के बाद बैरल, पेन का रूप ले लेता है। अब इस पेन को सेंट्रीफ्युगिंग मशीन में डालकर इसके अंदर मौजूद अतिरिक्त हवा को बाहर निकाला जाता है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो पेन में एयर होने की वजह से पेन सही तरह से नही चलेगा। सेंट्रीफ्युगिंग के प्रोसेस में 10 से 12 सेकंड के लिए पेन को मशीन में रखकर गोल घुमाया जाता है। जिससे सारी अतिरिक्त हवा बाहर निकल जाती है।
इसके बाद पेन में नाम प्रिंट करने का कार्य किया जाता है जिसके लिए नेम प्रिंटिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। प्रिंटिंग मशीन के माध्यम से पेन में कंपनी का नाम या अपने ब्रांड के नाम को प्रिंट किया जाता है। इस प्रोसेस के बाद पेन मार्केट में बिकने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है। अब आप समझ ही गए होंगे कि पेन कैसे बनता है।
इसे भी पढ़ें : 5 से 6 लाख रुपए में शुरू करे Kapde Ka Business और Profit कमाए लाखो रुपए/महीना
पेन की पैकेजिंग | Pen Packing Process
पेन के पैकिंग का काम (Pen Packing Work From Home) घर से ही आसानी से किया जा सकता है। पेन पैकिंग करने के लिए होलसेल मार्केट में कई तरह की पैकेट मिल जाती है। आप वहा से इन पैकेट को थोक में खरीदकर पैकिंग का काम कर सकते है। सबसे पहले तो पैकेट को खरीदकर स्क्रीन प्रिंटिंग की मदद से अपने ब्रांड का नाम और लोगो पैकेट में छपवा लेना है।
पैकिंग करते समय ऐसे पैकेट तैयार करने होंगे जो दिखने में आकर्षक हो। तभी लोग आपकी ब्रांड की तरफ आकर्षित होंगे। इसके लिए आप पेन के 5 पीस या 10 पीस वाले पैकेट तैयार कर सकते है। लोगो को आकर्षित करने के लिए इन पैकेट पर 1 पेन Free देने का ऑफर रख सकते है। अपनी कंपनी को ब्रांड बनाने के लिए पेन की क्वालिटी और उसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
पेन बनाने के व्यापार की मार्केटिंग | Pen Making Business Marketing
पेन की मार्केटिंग करने के लिए आप होलसेलर और रिटेलर वालो से संपर्क कर सकते है उन्हे अपने ब्रांड की क्वालिटी के बारे में बता सकते है। और सैंपल के तौर पर उन्हे पेन जरूर दे। ताकि पसंद आने पर वे आपसे ज्यादा संख्या में पेन खरीद सके। इसके अलावा स्टेशनरी दुकान, किराना दुकान, बड़े बड़े ऑफिस, स्कूल, कॉलेज में अपने पेन की अच्छी मार्केटिंग कर सकते है।
शहर के हर मार्केट वाले एरिया के आस पास एक बड़ी सी होर्डिंग लगा कर भी अपने ब्रांड को प्रमोट करना बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोगो का ध्यान आपके ब्रांड की ओर जाता है। अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को Competitor की क्वालिटी से बेहतर रखे। आपकी क्वालिटी ही आपके ब्रांड को मार्केट में जगह दिलाएगी।
इसे भी पढ़ें : Real Estate Business कैसे स्टार्ट करें – बिल्डर और प्रॉपर्टी डीलर की पूरी जानकारी
पेन बनाने के व्यापार से कितनी कमाई होगी | Ball Pen Making Business Profit
वैसे देखा जाय तो एक पेन बनाने की कुल लागत 80 पैसे से 95 पैसे होती है। यानी की लगभग 1 रुपए में आपका पेन बनकर तैयार हो जाता है। पेन की होलसेल कीमत लगभग 1 रुपए 75 पैसे होती है। यानी कि किसी होलसेल वाले को पेन बेचने पर आपको प्रति पेन 75 पैसे से 80 पैसे का प्रॉफिट मिल जाता है।
वही रिटेलर वाले को 2 रुपए 20 पैसे में बेचते है। तो इसमें आपको लगभग 1.5 रुपए का प्रॉफिट मिल जाता है। रिटेलर वाले इस पेन को अपने दुकान में 3 रुपए में बेचते है। यदि आप दिन में 8 से 10 घंटे काम करके 800 से 1000 पेन बनाएंगे और पेन की औसतन प्रॉफिट 1 रुपए मान लेते है
तो भी आप महीने में 25 से 30 हजार का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते है। ज्यादा प्रोडक्शन करने के लिए मशीनों की संख्या बढ़ा सकते है। और इन मशीनों को चलाने के लिए 2-3 वर्करों को रख सकते है। वर्करों की सैलरी को निकाल कर भी आप महीने में मिनिमम 70,000 से 80,000 रुपए कमा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Tea Shop Business Plan – चाय का बिजनेस कैसे शुरू करें, जानिए पूरे डिटेल में
आवश्यक लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
छोटे स्तर पर बिजनेस को शुरू करने के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करते है। तो ऐसे में आपको लाइसेंस बनवाने की आवश्यकता होगी। बिजनेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी है कि आप बिजनेस शुरू करने से पहले लाइसेंस बनवाने एवम रजिस्ट्रेशन के कार्य को पूरा कर ले। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किन-किन रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस को बनवाने की आवश्यकता होगी। चलिए जानते है।
- आपको बिजनेस के लिए Trade Licence बनवाने की आवश्यकता होगी जो कि स्थानीय नगर निगम द्वारा प्रदान किया जाता है।
- भारत सरकार के उद्योग आधार से व्यापार को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- प्रोडक्ट को दूसरे राज्यों में या फिर ऑनलाइन बेचने के लिए सरकार से GST नंबर लेने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी।
- कंपनी को स्वामित्व, पार्टनरशिप, या Pvt. Ltd के रूप में रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी।
Conclusion
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पेन बनाने का व्यापार कैसे करें (Pen Making Business In Hindi) जरूर पसंद आया होगा। और आपको स्वयं के पेन के बिजनेस को शुरू करने में काफी मदद मिली होगी। इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल हो या फिर हमें सुझाव देना चाहते है। तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें बता सकते है।
इस आर्टिकल को और लोगो तक भी शेयर जरूर कीजिएगा। ताकि उन्हें भी पेन के बिजनेस को शुरू करने में मदद मिल सके। बिजनेस से जुड़ी नई पोस्ट की अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लें।
इसे भी पढ़ें : कम लागत में शुरू करें Mombatti Banane Ka Business हर महीने होगी तगड़ी कमाई
FAQ – Pen Making Business से जुड़े सवाल
1. पेन का बिजनेस करने के लिए लोन कैसे लें?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बिजनेस प्लान तैयार करना होगा और इस बिजनेस प्लान का प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर आप जिस बैंक से भी लोन लेना चाहते है वहा अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाकर लोन के लिए अप्लाई करे। प्रोजेक्ट रिपोर्ट देखने के बाद बैंक तय करेगा लोन देना है या नही। इसके अलावा प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से भी लोन प्राप्त किया जा सकता है।
2. क्या पेन बनाना लाभदायक है?
चूंकि इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नही होती है। कच्चे सामग्री, मैनुअल मशीन की कम लागत होने के कारण इस बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट मिलने की उम्मीद कर सकते है। मिनिमम 30,000 रुपए इस बिजनेस से आसानी से कमा सकते है।
3. पेन बनाने के बिजनेस में कितने मैनपावर की आवश्यकता होगी?
इस बिजनेस के लिए आप 5 से 7 लोगो को काम पर रख सकते है । जिसमे 2 से 3 स्किल्ड होंगे, 3 से 4 अनस्किल्ड होंगे। और एक सुपरवाइजर होगा।
4. पेन कितने प्रकार के होते हैं?
पेन मुख्यतः 2 प्रकार के होते है।
1. Fountain Pen
2. Ball Pen
Ball Pen : बॉल पेन वह होता है जिसमे रिफिल का यूज होता है। आज के समय में यही ज्यादा चलता है।
Fountain Pen : फाउंटेन पेन वह होता है जिसमे स्याही भर कर निब से लिखा जाता है। स्याही खतम होने पर फिर से उसमे स्याही भर सकते है।