दोस्तो, इस पोस्ट में हम आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारें में जानकारी देने वाले है। बेरोजगारी की समस्या इतनी ज्यादा है कि अभी के समय में बहुत से लोग अपना खुद का बिजनेस (Khud Ka Business) शुरू करना चाहते है। पर उन्हे सही आइडिया नही मिल पाता है कि कौन सा बिजनेस शुरू करना उनके लिए सही रहेगा।
अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश में है जो सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस हो या सबसे ज्यादा का कमाई वाला बिजनेस हो। तो यहां पर हम कई ऐसे Best Business Ideas के बारे में जानेंगे जो बारहों महीने आपको कमाई करके देता रहेगा।
12 महीने चलने वाला बिजनेस की बात करें तो सर्दी, गर्मी या फिर बरसात हो हर मौसम में इसकी डिमांड बनी रहती है। मौसम की वजह से इस बिजनेस में कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जिससे बिजनेस में सालो साल अच्छी कमाई होती रहती है।
अगर आप भी ऐसे ही बिजनेस आइडिया (Business Ideas In Hindi) की तलाश कर रहे है तो आप सही जगह पर आए है। इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए आपको बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
सदाबहार बिजनेस क्या होता है
सदाबहार बिजनेस वह होता है जिसमे आप बिजनेस को शुरू करके साल के 12 महीने अच्छे पैसे कमा सकते है। 365 दिन चलने वाला बिजनेस बहुत से प्रकार के होते है। जिसमे कुछ बिजनेस को कम लागत में शुरू किया जा सकता है और कुछ बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होगी।
बिजनेस आप चाहे कोई सा भी शुरू करें बिजनेस को शुरू करने से पहले एक बेहतर प्लान बनाने की आवश्यकता होगी। बिजनेस के लिए अच्छा मार्केट रिसर्च करना होगा। जिस जगह पर बिजनेस शुरू करना चाह रहे है वह जगह बिजनेस करने के लिए सही है या नही इसका भी पता लगाना होगा।
इसे भी पढ़ें : Papad Making Business : कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है ये बिजनेस, ऐसे करें शुरू
12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है | 12 Months Business Ideas In Hindi
12 महीने चलने वाले बिजनेस के अंतर्गत बहुत से बिजनेस आते है। जिसकी सूची नीचे दी गई है।
- किराना दुकान का बिजनेस
- टिफिन सर्विस बिजनेस
- कपड़े का बिजनेस
- नाश्ते की दुकान
- जिम सेंटर बिजनेस
- चाय का बिजनेस
- मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस
- हेयर सैलून बिजनेस
- सब्जी बेचने का बिजनेस
- स्टेशनरी का बिजनेस
- ब्लॉगिंग
- यूट्यूब
- फोटोग्राफी
- डेयरी का बिजनेस
सबसे बेस्ट 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज – 12 Mahine Chalne Wala Business
यहां पर उन सभी बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया गया है। जिसे शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नही होती है। सदाबहार बिजनेस के अंतर्गत कुछ ऐसे बिजनेस भी है जिसमे थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत होती है।
अगर आपका बजट अच्छा है। तो नीचे बताए गए किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते है। यदि बजट की समस्या है तो लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते है। आइए उन सभी सदाबहार बिजनेस के बारे में जान लेते है।
1. किराने की दुकान (किराना बिजनेस आइडिया)
किराने की दुकान हमेशा चलने वाला बिजनेस होता है। क्योंकि इस दुकान में उन सामानों को बेचा जाता है जिसकी जरूरत दैनिक रूप से हर घर में होती है। बहुत से लोग गांव के भी होते है जिन्हे गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस की तलाश रहती है।
अगर आप भी गांव में रहते है और किसी सफल बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे है तो किराने की दुकान खोलना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस (Sabse Jyada Chalne Wala Business) है।
यह बिजनेस न केवल गांव देहात में चलने वाला बिजनेस है बल्कि शहरों में भी बहुत ज्यादा चलता है। इसलिए आज जगह जगह पर बहुत से किराना दुकान देखने को मिल जाता है। यह ऐसा बिजनेस है जिसे पुरुष या महिला कोई भी शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को 100000 रुपए के लागत से शुरू किया जा सकता है। किराना दुकान खोलने के लिए आवश्यक सामान की खरीददारी आप अपने आस पास के होलसेल मार्केट से कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां पर काफी ज्यादा घर हो जैसे कॉलोनी या मार्केट एरिया में खोल सकते है। महिलाए अक्सर घर से किए जाने वाले बिजनेस की तलाश में रहती है।
ऐसे में आप अपने घर से ही किराना दुकान का बिजनेस शुरू कर सकती है। इसके लिए आपको अपने घर के सामने वाले रूम को दुकान में बदलना होगा। उसके बाद इस बिजनेस को शुरू करके शुरुआती समय में 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।
इसे भी पढ़ें : पेपर बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?
2. टिफिन सर्विस बिजनेस
जैसा कि आप जानते ही है कि बहुत से लोगो को काम की तलाश में अपने घर से दूर बाहर जाना पड़ता है। या फिर बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी होते है जो की दूसरी जगह पर पढ़ाई करने के लिए आए होते है। और वे घर के बने खाने की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है।
ऐसे में आप टिफिन सर्विस बिजनेस शुरू करके उनके स्वादिष्ट भोजन की जरूरतों को पूरा कर सकते है। इस तरह से आपकी कमाई हो जायेगी और उन्हें घर का बना स्वादिष्ट भोजन मिल जायेगा।
टिफिन सर्विस बिजनेस को आप 2 तरीके से शुरू कर सकते हैं। पहला तो ये कि इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते है और दूसरा किसी अच्छे जगह का चयन कर टेबल कुर्सी लगाकर अपने जगह पर ही उन्हें गरमा-गरम भोजन उपलब्ध करा सकते है।
यदि आप अपने घर से ही टिफिन सर्विस शुरू करते है तो इसके लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी। वही अगर आप किसी जगह को किराए पर लेकर लोगो को अपने जगह पर सर्व सुविधा के साथ भोजन उपलब्ध कराते है
तो इसके लिए बहुत से समान भी खरीदने पड़ेंगे। जिसकी वजह से इसमें इन्वेस्टमेंट ज्यादा करना होगा। टिफिन सर्विस 12 महीने चलने वाला बिजनेस में से एक है जिसमे आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते है।
अगर आप टिफिन सर्विस बिजनेस से संबंधित डिटेल में जानकारी जानना चाहते है तो इसे नीचे दिए हुए लिंक में क्लिक करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैI
इसे भी पढ़ें : मात्र 5 से 10 हजार रुपए के Invest से शुरू करे खुद का टिफिन सर्विस सेंटर
3. कपड़े का बिजनेस
आप सभी ने सुना तो होगा ही रोटी, कपड़ा, और मकान हर व्यक्ति की जरूरत होती है। यदि आप इन जरूरतों को ही अपना बिजनेस बना ले। तो इस बिजनेस के अंदर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
कपड़े की दुकान का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो सालो भर चलता ही रहता है। इसलिए इस बिजनेस में Competition भी ज्यादा है। बहुत से व्यापारी इस बिजनेस को शुरू करके लाखो रुपए कमा रहे है।
इस बिजनेस को दुकान किराए पर लेकर शुरू करना ज्यादा सही रहेगा बजाय घर से कपड़े का बिजनेस करने की तुलना में। अगर आपके पास पहले से ही दुकान है तो यह आपके लिए प्लस प्वाइंट है। आप कपड़े का बिजनेस किराए की दुकान या खुद की दुकान डालकर शुरू कर सकते है।
चौक चौराहे या मार्केट एरिया के आस पास दुकान खोलने पर फायदा यह होगा कि आप इसकी मार्केटिंग अच्छी तरह से कर पाएंगे। जिससे कपड़ो की बिक्री बढ़ेगी।
कपड़े का बिजनेस करने के लिए इसके सही लोकेशन का होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए एक सही लोकेशन का चुनाव करें फिर दुकान के लिए कपड़े खरीदने की आवश्यकता होगी जिसे आप होलसेल विक्रेताओं से खरीद सकते है।
दिल्ली और गुजरात में विभिन्न वेराइटी के कपड़े बहुत ही सस्ते और थोक में मिल जायेंगे। इन जगहों से आप अपने दुकान के लिए सस्ते दामों में कपड़ों की खरीददारी कर सकते है।
निवेश की बात करे तो शुरुआती समय में 100000 रूपये के इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को ओपन कर सकते है। जब अच्छा खासा प्रॉफिट आने लग जाए तो इन प्रॉफिट को दुकान में लगाकर दुकान को और बड़े स्तर ले जाए।
अब बात आती है कि इस बिजनेस के अंदर कितनी कमाई होगी। तो मैं आपको बता दूं शुरुआती समय में आप इस बिजनेस से 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा पाएंगे। जैसे जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जायेगी आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी।
इसे भी पढ़ें : कैसे आप अपने घर से ही अचार का बिजनेस शुरू कर सकते है, जानिए पूरी जानकारी
4. नाश्ते की दुकान
भारत के हर गली, मोहल्ले, चौक चौराहे पर नाश्ते की दुकान देखने को मिल ही जाता है। जहां पर सुबह सुबह नाश्ता करने वालो की भीड़ उमड़ी हुई रहती है। यह बिजनेस Best Evergreen Business Ideas में से एक है।
अगर आप कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो बिना देरी किए हुए नाश्ते की दुकान का बिजनेस शुरू कर सकते है। नाश्ते की दुकान शुरू करने के लिए पहले आपको एक अच्छे जगह की तलाश करने की आवश्यकता होगी जैसे-मैन मार्केट वाला एरिया या फिर जहा पर लोगो का ज्यादा भीड़ भाड़ रहता हो।
जगह की तलाश कर लेने के बाद नाश्ता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री लेना पड़ेगा जो आपको अपने आस पास के लोकल मार्केट में ही आसानी से मिल जायेगा। खाने से संबंधित रेस्टोरेंट का बिजनेस भी बहुत अच्छा है। जो India Me Sabse Jyada Chalne Wala Business में शामिल है।
नाश्ते में पोहा, समोसा, बड़ा, इडली, दोसा इत्यादि बनाकर एक छोटे से स्टॉल पर बिजनेस शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को 25 से 30 हजार रुपए के निवेश के साथ शुरू कर सकते है। और लगभग 40 हजार रुपए/महीना इस बिजनेस के अंदर कमा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : कम लागत में शुरू करें Mombatti Banane Ka Business हर महीने होगी तगड़ी कमाई
5. जिम सेंटर बिजनेस
जिम सेंटर बिजनेस की मांग पिछले कुछ सालों से बढ़ती जा रही है। क्योंकि अधिक लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए है। और अपने जीवन शैली के हिस्से के रूप में फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे है।
जिम सेंटर बिजनेस शहर में चलने वाला बिजनेस और Barah Mahine Chalne Wala Business है। अगर आप शहर में रहते है तो जिम सेंटर खोलना आपके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है।
यह बिजनेस उन उद्यमियों के लिए ज्यादा बेहतर है जो फिटनेस के लिए जुनून रखते है और दुसरो को अपने फिटनेस लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करते है। इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपको इसके लिए 10 से 12 लाख रुपए इंवेस्टमेंट करने होंगे।
जिम सेंटर खोलने के लिए जगह बड़ी और पर्याप्त होनी चाहिए क्योंकि जिम सेंटर में बहुत सी मशीनो का प्रयोग किया जाता है। जिसके लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता होगी।
जब जिम बिजनेस के लिए जगह का चयन कर लेते है उसके बाद इसके लिए आवश्यक मशीन और सामानों को खरीदना होता है। मशीनों को खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो ही तरीके से खरीद सकते है।
इसके साथ ही अनुभवी और अच्छे जिम ट्रेनर को काम पर रखना होगा जो लोगो को जिम में ट्रेनिंग देने का कार्य करेगा। यदि इस बिजनेस में आप लंबे समय तक टिके रहते है तो बहुत ही जल्दी अच्छी अर्निंग करना शुरू कर देंगे।
6. चाय का बिजनेस
भारत में चाय पीने वाले लोगो की कोई कमी नही है। यह ऐसा पेय पदार्थ है जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। सामान्य समय पर चाय पीने के अलावा लोग शरीर की थकान मिटाने के लिए भी चाय पीते है।
इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए भारत में हर जगह पर एक न एक चाय की दुकान देखने को मिल ही जाता है। चाय के बिजनेस की मांग इतनी ज्यादा है कि अभी के समय में अच्छे पढ़े लिखे युवा भी इस बिजनेस में उतर चुके है। और इससे लाखो की कमाई कर रहे है।
आपने चाय सुट्टा बार और एमबीए चायवाला का नाम तो सुना ही होगा। इन्होने अपने चाय के बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू किया था। और आज के समय में इनका चाय का बिजनेस इतना बड़ा हो चुका है कि वे 5 से 10 लाख रुपए/महीना कमाते है।
इसी तरह और भी बहुत से लोग है जो चाय का बिजनेस करके मोटी कमाई कर रहे है। हालाकि अपने चाय के दुकान को फेमस करने के लिए उतनी ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ती है। तभी इस स्तर पर पहुत पाते है।
चाय के दुकान को शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। मात्र 5000 हजार रुपए से इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है। यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है। इस बिजनेस के अंदर आपको ग्राहकों की कभी भी कमी नही होगी।
7. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बिजनेस
हम में से बहुत से लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन पर ही बिताते है। क्योंकि आज के समय में ज्यादातर चीज़े ऑनलाइन हो गई है। जिसके कारण स्मार्टफोन का यूज ज्यादा होता है। स्मार्टफोन ज्यादा उपयोग होने के कारण जल्दी खराब भी होने लग जाता है।
फिर लोगो को जरूरत पड़ जाती है एक मोबाइल रिपेयर करने वाले शॉप की। ऐसे में अगर आपको मोबाइल रिपेयर का काम आता है तो इस को शुरू करके अच्छी कमाई शुरू कर सकते है।
लेकिन यदि आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम नही जानते है तो अपने शॉप में एक्सपीरियंस व्यक्ति को काम पर रख सकते है जिसको मोबाइल रिपेयर का काम अच्छी तरह से आता हो। या फिर खुद भी किसी मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग ले सकते है।
अभी का समय टेक्नोलॉजी का है जिसमे फॉल्ट तो आते ही रहते है। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप बारह महीने चलने वाला बिजनेस है। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलने के लिए सबसे पहले एक अच्छे जगह का चयन करें जैसे-मार्केट एरिया या भीड़ भाड़ वाली जगह।
दुकान के लिए रिपेयरिंग संबंधित सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीको से खरीद सकते है। यदि आपका बजट ज्यादा है तो मोबाइल रिपेयरिंग के साथ साथ मोबाइल एसेसरीज भी जरूर रखिए। इससे आपके कमाई में बढ़ोतरी होगी।
8. हेयर सैलून बिजनेस
हेयर सैलून का बिजनेस भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में से एक है। इस बिजनेस को शुरू करने में कोई भी ज्यादा लागत की जरूरत नही होती है। यदि आप भी कम लागत वाला बिजनेस की तलाश कर रहे है तो सैलून का बिजनेस करना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है।
पूरी दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नही है जो सैलून ना जाता हो। इसलिए हेयर सैलून का बिजनेस हमेशा ही चलता रहता है। मौसम (सर्दी, गर्मी, या बरसात) का इस बिजनेस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
सैलून का बिजनेस करने के लिए एक दुकान की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास खुद की दुकान है तो उस दुकान से ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। या फिर किराए पर दुकान ले सकते है।
सैलून के दुकान में लगने वाले आवश्यक सामान जैसे- कैची, ब्लेड, ब्रश, कंघी, सेविंग क्रीम, हेयर ड्रायर मशीन, इत्यादि आपको लोकल मार्केट में ही आसानी से मिल जायेंगे। इसकेे अलावा ग्राहकों को बिठा कर हेयर कटिंग करने के लिए चेयर की भी जरूरत होगी।
जिसे आप अपने शहर के बड़े मार्केट से खरीद सकते है। या फिर ऑनलाइन भी मंगवा सकते है। इस बिजनेस में खुद ही काम करना चाहते है तो सैलून के हर तरह के काम आपको आने चाहिए। यदि नही आता है तो किसी व्यक्ति को काम पर रख कर अपना खुद का हेयर सैलून खोल सकते है।
9. सब्जी बेचने का बिजनेस
सब्जी की बात करे तो यह हम सभी के घरों में रोजाना प्रयोग होने वाली भोज्य सामग्री है। इसकी जरूरतों को देखते हुए बहुत से लोग इस बिजनेस के साथ जुड़कर अच्छे पैसे कमा रहे है।
सब्जी का बिजनेस भी 365 दिन चलने वाला बिजनेस है। हर घरों में रोजाना सुबह शाम सब्जी बनती ही है। जिसे लेने ग्राहकों को मार्केट आना ही होता है। अगर आप बहुत ही कम लागत वाला बिजनेस करना चाहते है तो सब्जी बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते है।
इस बिजनेस को बहुत ही कम लागत 1000 से 2000 रुपए में शुरू किया जा सकता है। सब्जी बेचने के लिए 2 तरीको को अपना सकते है। पहला मार्केट में स्थाई जगह पर बैठ कर ग्राहकों को सब्जी बेच सकते है
और दूसरा विकल्प है चार पहिए वाला एक ठेला लेकर उसमे सभी प्रकार की सब्जी रखकर लोगो के घरों के पास घूम घूम कर सब्जी बेच सकते है। आप चाहे तो सुबह के समय लोगो के घरों के पास ठेला लेकर सब्जी बेच सकते है और शाम के समय अपना स्थाई जगह पर सब्जी बेचने का कार्य कर सकते है।
10. स्टेशनरी का बिजनेस
स्टेशनरी का बिजनेस भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही लाभदायक बिजनेस माना जाता है। क्योंकि यह बिजनेस शिक्षा से जुड़ा हुआ होता है। छोटे बच्चो के स्कूल से लेकर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, दफ्तरों इत्यादि में इसकी काफी ज्यादा मांग होती है।
ऐसे में आप स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करते है तो बहुत ही कम समय में मार्केट में अपना ब्रांड बना सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको जानने की जरूरत होगी कि इस बिजनेस में किन किन चीजों को रखा जाता है।
स्टेशनरी की दुकान वहा खोले जहां आस पास स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, कोचिंग, इंस्टीट्यूट या कंपनी हो। क्योंकि इन्ही की वजह से आपका दुकान ज्यादा चलेगा। और सामानों की ज्यादा बिक्री होगी।
जगह की बात करे तो स्टेशनरी के लिए 400 SF जगह की आवश्यकता होगी जिसे आप अपने सारे सामानों को आसानी से मैनेज कर सकते है। इस बिजनेस में कम से कम 50 हजार के निवेश के साथ आपके स्टेशनरी के सारे सामान आ जायेंगे।
यदि और भी बड़े स्तर पर बिजनेस करना चाहते है तो इसके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना होगा। आपका दुकान अच्छा खासा चल सके इसलिए अपने दुकान की मार्केटिंग भी जरूर करें। जितने ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके दुकान के बारे में पता होगा उतना ही ज्यादा दुकान चलेगा।
स्टेशनरी के सामानों को होलसेल विक्रेताओं से या फिर कॉपी पेन बनाने वाली कंपनी से सीधे ही थोक में खरीद सकते है। जहा पर सस्ते दामों में सारे सामान मिल जायेंगे। इस बिजनेस के अंदर 40 से 50 परसेंट तक का लाभ आसानी से कमा सकते है।
11. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते है। बस जरूरत होगी तो एक PC/Laptop और इंटरनेट कनेक्शन की। वर्तमान समय में बहुत से लोग घर बैठे ब्लॉगिंग करके लाखो रुपए कमा रहे है।
ब्लॉगिंग के बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट नही लगता है। आपका खर्चा सिर्फ होस्टिंग और डोमेन नेम लेने में ही होगा जो की 3000 से 3500 रुपए में मिल जायेगा। ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ज्यादातर तरीके घर से चलने वाला बिजनेस के अंतर्गत आते है। यानी कि घर बैठे काम करके इससे पैसे कमाया जा सकता है।
ब्लॉगिंग के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको ब्लॉगिंग से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी। ज्यादा जानकारी पाने के लिए YouTube की भी मदद ले सकते है। YouTube में ब्लॉगिंग से संबंधित बहुत से वीडियो मिल जायेंगे। जिन्हे देखकर ब्लॉगिंग करना सीख सकते है।
इस बिजनेस में विभिन्न तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है। चलिए इन सभी तरीको के बारे में जान लेते है।
- अपने ब्लॉगिंग वेबसाइट पर गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकते है।
- अपने ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छी खासी अर्निंग जेनरेट कर सकते है।
- ब्लॉग साइट पर बड़ी-बड़ी कंपनियों की विज्ञापन लगाकर भी पैसे कमा सकते है।
- अपने साइट पर स्पॉन्सर पोस्ट लगाकर भी बहुत ही अच्छा पैसे कमाया जा सकता है।
12. यूट्यूब
इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है। जिनमे से एक यूट्यूब भी है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक YouTube Channel बनाने की जरूरत होती है। फिर उसमे अपने इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर डाल सकते है। और मंथली अच्छी खासी अर्निंग कर सकते है।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको 1 रुपए का भी इन्वेस्टमेंट नही करना पड़ता है। चैनल बिल्कुल फ्री में बन जाता है। यदि आपको समझ नही आ रहा है कि यूट्यूब के लिए क्या वीडियो बनाए तो मैं आपको कहना चाहता हूं जिसमे आपका अच्छा इंटरेस्ट हो उसी से संबंधित वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालिए।
अभी के समय में ज्यादातर कॉमेडी, हॉरर, टेक्नोलॉजी, कुकिंग, एजुकेशन, इत्यादि के वीडियो यूट्यूब में देखे जाते है। यूट्यूब में सफल होने के लिए जरूरी है कि आप कंसिस्टेंसी के साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालें।
जब आपके यूट्यूब वीडियो को ज्यादा लोग देखने लगेंगे। तथा चैनल पर सब्सक्राइबर भी ज्यादा होंगे तब आप महीने के लाखो रुपए आसानी से कमा सकेंगे। लाखो रुपए कमाने के लिए उतनी ही ज्यादा कंसिस्टेंसी के साथ हार्ड वर्क करने की भी जरूरत होगी।
YouTube channel से पैसा के साथ साथ यूट्यूब अवार्ड भी मिलता है जो यूट्यूब चैनल 1 लाख सब्सक्राइबर अपने चैनल में पूरा कर लेता है उसे यूट्यूब की ओर से सिल्वर प्ले बटन मिलता है। तथा 10 लाख और 1 करोड़ सब्सक्राइबर चैनल में पूरा होने पर क्रमशः गोल्ड और डायमंड प्ले बटन मिलता है।
13. फोटोग्राफी
Photography एक उत्कृष्ट कला है जो दृश्य, संदेशों और भावनाओं को व्यक्त करता है। फोटोग्राफी का बिजनेस बहुत ही लाभकारी बिजनेस होता है। हर किसी को अपने किसी ना किसी काम के लिए फोटो की आवश्यकता होती ही है।
जैसे- फॉर्म भरने में फोटो का इस्तेमाल, पासपोर्ट, वीजा, आधार कार्ड, इसी तरह और भी बहुत से डॉक्यूमेंट्स हो सकते है जहा पर हम फोटो का इस्तेमाल करते है। यदि आपको फोटोग्राफी आता है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
फोटोग्राफी का यूज केवल डॉक्यूमेंट्स में ही नहीं बल्कि शादी, बर्थडे और भी अन्य समारोह में किया जाता है। आप चाहे तो पर्यावरण से संबंधित अच्छी अच्छी तस्वीर खींचकर अपना एक साइट बनाकर उसमे बेच भी सकते है। इन तस्वीरों को ऑनलाइन खरीदने वाले बहुत से लोग मिल जायेंगे।
आप लोगो को अपने सेवाओं के लिए और भी विकल्प दे सकते है जैसे- फोटो एल्बम, वीडियो स्लाइडशो इत्यादि। फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी चीज़े लेनी होगी जैसे- एक उच्च गुणवत्ता वाला DSLR Camera, एक PC, प्रिंटर, इत्यादि।
फोटोग्राफी बिजनेस के लिए जरूरी है कि आप अपनी कौशल और विशेषताओं को फोटोग्राफी के माध्यम से संबोधित कर सके। यदि आप अपने कौशल और क्रिएटिविटी को बेहतर तरीके से समझ कर काम करते है तो अपने फोटोग्राफी के बिजनेस को सफल बना सकते है।
14. डेयरी का बिजनेस
डेयरी का बिजनेस एक लाभदायक और बारह महीने चलने वाला बिजनेस है। जिसमे दूध, दही, मक्खन, घी से बनी उत्पादों का उत्पादन और बिक्री किया जाता है। डेयरी के बिजनेस में गांव और शहर दोनो ही जगह पर सफलता प्राप्त किया जा सकता है।
इस बिजनेस के लिए आपको एक अच्छा डेयरी व्यवस्था तैयार करना होगा। जो जलवायु, पोषण, उचित जगह, और देखभाल का समुचित ध्यान रखता हो। ज्यादा दूध के उत्पादन के लिए अच्छी नस्ल की गाय और भैंस को खरीदना होगा। साथ ही इनकी अच्छी देखभाल भी करनी होती है।
दूध से बने उत्पादों को बेचने के लिए आपको मार्केट एरिया में अच्छे जगह का चयन करना होगा। अपने उत्पादों की कीमत, गुणवत्ता के आधार पर निर्धारित कर उसे मार्केट में बेच सकते है। चाहे तो आप अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने के लिए स्थानीय दुकानों, होटलों, रेस्तरां और बाजारों में भी बेच सकते है।
डायरी के बिजनेस को अमूल जैसी बड़ी कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेकर भी शुरू किया जा सकता है पर इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा। प्रॉफिट की बात करे तो इस बिजनेस में 40% से 50% तक का लाभ आसानी से कमा सकते है।
सदाबहार बिजनेस शुरू करने के लिए Investment
ज्यादातर देखा गया है कि लोग इंटरनेट पर सदाबहार चलने वाला बिजनेस आइडिया ढूंढते रहते है। जिससे वे बारहों महीने बिना किसी नुकसान के अपने बिजनेस से प्रॉफिट कमा सके। सदाबहार बिजनेस में बहुत से बिजनेस ऐसे है जिसे कम निवेश करके शुरू किया जा सकता है।
तथा कुछ ऐसे बिजनेस भी है जिसे शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है। यह आप पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करना चाहते है। यदि आपके पास बजट कम है तो कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस का चयन कर सकते है।
या फिर जिस बिजनेस को करना चाह रहे है। उसका बजट ज्यादा है तो उसके लिए बैंक से लोन ले सकते है। यदि आपका बजट अच्छा खासा है तो आप कोई सा भी सदाबहार बिजनेस को शुरू कर सकते है।
इन सदाबहार बिजनेस में कुछ बिजनेस ऐसे है जिसको 1 लाख रुपए के निवेश से भी शुरू कर सकते है। और कुछ बिजनेस ऐसे भी है जिसमे 5 लाख रुपए तक भी Investment करना पड़ सकता है।
कहा जाय तो भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला व्यापार (Evergreen Business Ideas In India) शुरू करने के लिए आपके पास 1 से 5 लाख रुपए होने चाहिए।
सदाबहार बिजनेस में प्रॉफिट
सदाबहार बिजनेस में होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने किस स्तर पर अपना बिजनेस शुरू किया है तथा बिजनेस के लिए किस स्थान का चयन किया है। किसी भी प्रकार के सदाबहार बिजनेस में शुरुआती समय में आप कम से कम 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते है।
उसके बाद जैसे जैसे बिजनेस बढ़ता जायेगा। आपकी कमाई भी साथ साथ बढ़ती जायेगी। अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए आपको मेहनत और लगन के साथ काम करने की आवश्यकता होगी। तभी आप अपने बिजनेस को एक ब्रांड बना पाएंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में जानकारी बताया है। उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी जरूर पसंद आया होगा। और खुद का बिजनेस चयन करने में काफी मदद मिली होगी।
इस आर्टिकल से संबंधित यदि आपका कोई सवाल है या हमें सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट करके बता सकते है। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी जरूर करें। इसी तरह बिजनेस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग साइट को सब्सक्राइबर कर लें और सोशल मीडिया में फॉलो भी कर लें।
FAQ – 12 महीने चलने वाले बिजनेस से संबंधित सवाल
1. 12 महीने सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा कौन सा है?
12 महीने सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस निम्न है।
1. चाय का बिजनेस
2. कॉफी का बिजनेस
3. किराने की दुकान
4. स्टेशनरी की दुकान
5. सब्जी बेचने का बिजनेस
6. ब्लॉगिंग
7. यूट्यूब
8. हेयर सैलून बिजनेस
9. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप
10. कोचिंग सेंटर
11. डेयरी की बिजनेस
12. फोटोग्राफी
13. कपड़े का बिजनेस
14. टिफिन सर्विस बिजनेस
15. नमकीन एवम नाश्ते की दुकान
2. सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है?
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में व्यवसाय इस प्रकार है।
1. रेस्टोरेंट का बिजनेस
2. रियल एस्टेट का बिजनेस
3. कोचिंग संस्थान
4. इंटीरियर डिजाइनिंग
5. कैटरिंग का बिजनेस
6. ट्रैवल एजेंसी
7. वाटर पार्क
8. पेट्रोल पंप
9. कपड़े का व्यवसाय
10. ब्लॉगिंग
11. यूट्यूब
12. वेबसाइट डिजाइनिंग
13. कंसल्टेंट सर्विस का बिजनेस
14. एफिलिएट मार्केटिंग
15. डिजिटल मार्केटिंग
3. घर रहकर कौन सा बिजनेस करें?
घर में रहकर बिजनेस करने की सोच रहे है। तो इन बिजनेस को आप घर बैठे ही कर सकते है। और इससे मोटी कमाई कर सकते है।
1. पैकिंग का काम
2. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
3. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
4. यूट्यूब
5. ब्लॉगिंग
6. वेबसाइट डिजाइनिंग का काम
7. बेकरी बिजनेस
8. टिफिन सर्विस बिजनेस
9. डांस क्लास
10. आचार बनाने का बिजनेस
11. पापड़ बनाने का बिजनेस
12. किराने की दुकान
13. पेपर बैग बनाने का बिजनेस
14. साबुन बनाने का बिजनेस
15. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
4. अपना खुद का स्टार्टअप कैसे शुरू करें?
खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले आप जिस भी बिजनेस को शुरू करना चाहते है उसके बारे में सारी जानकारी निकालनी होगी।
2. जिस जगह पर बिजनेस करना चाहते है उस एरिया के आस पास अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च करें।
3. बिजनेस प्लान बनाए जिसमे आप किस स्तर पर बिजनेस करना चाहते है उसके लिए क्या क्या सामान की जरूरत होगी तथा आपका बजट कितना है इन सभी बातो को ध्यान में रखकर एक बेहतर बिजनेस प्लान बनाए।
4. बिजनेस के लिए जगह का चयन करे। जैसे भीड़ भाड़ वाला या मार्केट एरिया
5. बिजनेस के लिए आवश्यक सामान खरीदे।
6. अपने शॉप का ब्रांड नेम और लोगो तैयार करें जो आपके बिजनेस का ब्रांड होगा।
7. यदि बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है तो आवश्यकतानुसार कर्मचारियों को काम पर रखे।
8. अपने बिजनेस की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही तरीके से मार्केटिंग करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके।
9. इन बातो को फॉलो करके बिजनेस से आपको प्रॉफिट मिलने लगेगा।